Bihar news: शराब माफिया को को पकड़ने गई पुलिस पर फायरिंग, सिपाही की मौत ग्रामीण घायल

Bihar police
Bihar news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:37 PM
bookmark

Bihar news : बिहार में देर रात बदमाशों ने पुलिस को ही अपना निशाना बना डाला। बिहार के सीवान जिले में शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही की मौत हो गई। जबकि खिड़की खोलकर घटना को देख रहा एक ग्रामीण भी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

Bihar news

जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम मंगलवार रात को सीवान जिले के ग्यासपुर गांव में एक शराब माफिया को पकड़ने पहुंची। पुलिसकर्मी वापस लौट रहे थे, तभी सड़क पर खड़े तीन बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। यह घटना रात करीब ढाई बजे की है। गोली लगने से पुलिस सिपाही बाल्मिकी यादव की मौत हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद एक ग्रामीण भी गोली लगने से घायल हो गया।

diwali 2022 दिल्ली में इस बार भी फीकी रहेगी दीवाली, नहीं होगी आतिशबाजी

आपको बता दें कि एक दिन पहले वैशाली जिले में भी बालू माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। अपराधियों ने दरोगा को चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। साथ ही एसडीपीओ को गाड़ी से रौंदने की कोशिश भी की गई। हमले के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए थे।

Vietnam- वियतनाम के एक बार में भीषण आग से हड़कंप, 12 की मौत, 40 से भी ज्यादा घायल

अगली खबर पढ़ें

Jewar News : हिस्ट्रीशीटर बिल्लौरी के हत्यारोपी बदमाशों से मुठभेड़

Photo 3 copy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:34 AM
bookmark
Jewar : जेवर ।  हिस्ट्रीशीटर एवं शार्प शूटर नागेश उर्फ बिल्लौरी की गोली मारकर हत्या करने वाले दो बदमाशों को थाना जेवर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए। इनके पास से दो पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रवीण व सोमेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बदमाशों ने गत 1 सितंबर को हिस्ट्रीशीटर बदमाश नागेश की गोली मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हत्या में प्रयुक्त हथियार नीमका गांव के पास आम के बाग में छुपाए हुए हैं। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस बदमाशों की निशानदेही पर नीमका गांव में आम के बाग से वारदात में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के लिए गई थी। यहां पहुंचने पर दोनों आरोपियों ने अचानक झाडिय़ों में छुपाए हुए हथियार निकाल लिया और पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से 32 बोर की दो पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अगली खबर पढ़ें

Andhra Pradesh- रेप का विरोध करने पर नाबालिग के मुंह में डाला एसिड, गला रेता

Picsart 22 09 07 11 18 45 235
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 12:08 PM
bookmark
Andhra Pradesh- आंध्र प्रदेश से एक रिश्ते एवं इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 14 साल की बच्ची का रेप करने का प्रयास उसके ही एक रिश्तेदार ने किया। लड़की के विरोध करने पर उसके मुंह में बाथरूम साफ करने वाला एसिड डाला, और चाकू से गले को रेत दिया। लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। यह दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है आंध्र प्रदेश के नेल्लोर (Nellore, Andhra Pradesh) जिले से। घटना 5 सितंबर की है। नौवीं कक्षा की छात्रा सोमवार की शाम को घर में अकेली थी। उसके माता-पिता किसी जरूरी काम से बाहर गए हुए थे। उसी वक्त आरोपी युवक नागराजू घर में घुस आया और छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। लड़की ने काफी शोर मचाया और अपना बचाव करते हुए घर के बाथरूम में जाकर छिप गई। आरोपी ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और लड़की के साथ जबरदस्ती करने लगा। लड़की लगातार इसका विरोध कर रही थी, जिससे बौखलाए आरोपी ने लड़की के मुंह में बाथरूम साफ करने वाला एसिड डाल दिया। इश्क की जलन से लड़की तेज से चीखने लगी, इस पर आरोपी ने चाकू से लड़की का गला रेता और फिर फरार हो गया। लड़की की चीख सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके माता-पिता को इस घटना की जानकारी दी गई। अस्पताल में लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी नागराजू को गिरफ्तार कर लिया है यह आरोपी, लड़की के दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
Lucknow Cyber Crime News : महिला को महंगा पड़ गया रत्ना से मंगाना खाना