कुशाल टंडन ने अपने रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Capture4
Kushal Tandon And Shivangi Joshi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:13 AM
bookmark
Kushal Tandon And Shivangi Joshi : टेलीविजन जगत की मशहूर अदाकारा शिवांगी जोशी और एक्टर कुशाल टंडन (Shivangi Joshi And Kushal Tandon) के रिश्ते को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही है। जिसके चलते दोनों चर्चा का विषय बन गए हैं। ऐसे में कुशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के जन्मदिन के खास मौके पर अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा ऐलान करते हुए एक फोटो शेयर की है।

Kushal Tandon And Shivangi Joshi

टीवी के नामी सितारे कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी लम्बे समय से खूब चर्चाएं बटोर रहे हैं और इसका कारण हैं दोनों का सीक्रेट रिलेशनशिप। जिसे लेकर दोनों ने चुप्पी साध रखा था लेकिन इसी बीच कुशाल टंडन ने अपने प्यार का ऐलान करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर शिवांगी जोशी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कपल बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं शिवांगी ने भी कुशाल को कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे दोनों के साथ होने की खबर सच होती नजर आ रही है।

कुशाल ने किया बड़ा ऐलान

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी और टीवी अभिनेता कुशाल टंडन 'बरसातें' सीरियल में साथ नजर आए थे। सीरियल में दोनों के बीच बेहद प्यार दिखाया गया था जिसके बाद दर्शकों को दोनों की जोड़ी भी बेहद पसंद आई। इसी बीच ये खबर आ रही थी कि दोनों बेहद जल्द सात फेरे लेने वाले हैं जिसके बाद दोनों लाइमलाइट का हिस्सा बने हुए थे। फिलहाल दोनों ने इस खबर को अपने पोस्ट के जरिए अफवाह बता दिया था, लेकिन इन दिनों कुशाल ने अपने रिश्ते का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है जिससे ये साबित होता है कि दोनों रिश्ते में हैं।

कुशाल ने बताई Shivangi की खूबियां

आपको बता दें विशाल टंडन ने शिवांगी जोशी के जन्मदिन के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है जिसके कैप्शन ने दर्शकों का ध्यान खींचा। कैप्शन में कुशाल ने लिखा है कि, हैपी बर्थडे माय गॉर्जियस। इसके आगे उन्होंने शिवांगी जोशी के लिए काइंड, केयरिंग और फनी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बताया कि उनके अंदर वो सारी खूबियां हैं जो एक लड़की के अंदर होनी चाहिए।

शिवांगी के साथ खुश हैं Kushal

अपने कैप्शन नें कुशाल ने आगे लिखा, मैं तुम्हें अपनी जिन्दगी में पाकर बेहद खुश हूं। हम साथ में कई और जन्मदिन और खूबसूरत यादें बनाते हैं। एक्टर के इस पोस्ट पर शिवांगी ने भी रिएक्ट करते हुए दिल वाला इमोजी बनाया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्ट के सामने आने के बाद कमेंट्स की बौछार लगा दी है। हर किसी का यही कहना है कि दोनों साथ में बेहद जंचते हैं।

न कोई मंहगी आउटफिट न ही कोई यूनिक लुक, फिर भी इतिहास के पन्नों में हुआ नाम दर्ज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

न कोई मंहगी आउटफिट न ही कोई यूनिक लुक, फिर भी इतिहास के पन्नों में हुआ नाम दर्ज

कान्स फिल्म फेस्टिवल
Cannes Film Festival 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:34 AM
bookmark
Cannes Film Festival 2024 : Cannes Film Festival 2024 का आगाज हो चुका है जिसमें कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। सितारों के अलग-अलग अंदाज और आउटफिट ने लोगों को दीवाना बना दिया। एक खूबसूरत लुक के साथ रेड कार्पेट पर चलना हर किसी का ख्वाब होता है। हर बार रेड कार्पेट (Red Carpet) पर सितारों का एक अनोखा ही रूप देखने का मौका मिलता है। इसी बीच रेड कार्पेट पर एक ऐसा स्टार देखने को मिला जिसने सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया।

Cannes Film Festival 2024

फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 77 वें 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024' की धूम मची हुई है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के बड़े-बड़े सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं? 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर आने वाला पहला स्टार कौन था। यदि आपका जवाब न है तो आज हम आपको Cannes Film Festival 2024 के पहले स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं। साल 2024 में रेड कार्पेट को एक ऐसा स्टार मिला जिसने न तो कोई मंहगा डिजाइनर आउटफिट पहना था न ही कोई यूनिक लुक कैरी किया था लेकिन इसके बावजूद उसने लोगों का दिल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना दर्ज करा लिया है।

मेसी बने पहले स्टार

77वें 'कान फिल्म फेस्टिवल' में रेड कार्पेट पर आने वाला पहला स्टार बेहद अनोखा था क्योंकि वो दो पैरों पर नहीं बल्कि चार पैरों पर चलकर रेड कार्पेट पर आया। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। फिल्म "एनाटॉमी ऑफ ए फॉल" में नजर आए डॉग, मेसी 'कान फिल्म फेस्टिवल' के उद्घाटन समारोह से पहले कार्पेट पर ऊपर-नीचे अलग ही अंदाज में टहलते दिखे। टक्सीडो पहने फ़ोटोग्राफ़र्स मैसी को देखकर जोर-जोर से “मेसी मेसी" चिल्लाते हुए उनकी फोटोज लेने के लिए बेताब दिखें।

Messi ने बटोरी पॉपुलैरिटी Cannes Film Festival 2024

आपको बता दें मेसी, रेड कार्पेट पर करीब 20 मिनट तक अठखेलियां करते हुए सबका ध्यान अपनी आकर्षित करते नजर आए। जस्टिन ट्रिट की मर्डर मिस्ट्री "एनाटॉमी ऑफ ए फॉल" का पिछले साल कान में प्रीमियर हुआ था, जहां इसने फेस्टिवल का टॉप अवॉर्ड, पाल्मे डी'ओर जीता था। ऐसा लगता है कि मेसी अपनी नई जिंदगी को मजे से जी रहे हैं। Cannes Film Festival के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी डॉगी ने शिरकत की।

नन्हें बच्चे के लिए मसीहा बने सोनू सूद, करोड़ों की मदद कर जगाई उम्मीद की किरण

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नन्हें बच्चे के लिए मसीहा बने सोनू सूद, करोड़ों की मदद कर जगाई उम्मीद की किरण

Untitled design 2024 05 17T151716.123
Sonu Sood
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:29 PM
bookmark
Sonu Sood : कोरोना के समय से अब तक जरूरतमंदों की मदद करने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर गरीबों के मसीहा (Poor God) सोनू सूद सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार चर्चा की वजह बना है एक 22 महीने का बच्चा। जिसके लिए अभिनेता ने तीन महीने के अंदर क्राउड फंडिंग (Crowd Funding) के जरिए 9 करोड़ रुपये का इंतजाम है। बिना सोचे-समझे इतनी बड़ी रकम की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाने वाले सोनू सूद को हर कोई दुआ दे रहा है।

Sonu Sood

गरीबों का मसीहा कहलाने वाले सोनू सूद ने हाल ही में एक बच्चे को दूसरी जिन्दगी देने की कोशिश की है। दरअसल एक्टर सोनू सूद ने एक 22 महीने के बच्चे के लिए दुनिया के सबसे मंहगे इंजेक्शन का इंतजाम करवाकर उसकी 9 करोड़ रुपये की मदद की है। सोनू सूद को तीन महीने के अंदर इतनी रकम जुटाकर बच्चे की मदद करता देख लोग उनके मुरीद हो गए हैं और लोगों का इंसानियत पर भरोसा एक बार फिर बुलंद हो गया है।

बच्चे को है गम्भीर बीमारी

आपको बता दें जिस बच्चे की सोनू सूद ने मदद की है वो स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (Spinal Muscular Atrophy) बीमारी से जंग लड़ रहा है। 22 महीने का ये बच्चा जयपुर का रहने वाला है और इतनी छोटी सी उम्र में एसएमए जैसी गम्भीर बिमारी का सामना कर रहा है। ऐसे में बिमारी से पीड़ित बच्चे के लिए सोनू सूद ने उसकी मदद कर उसकी जिंदगी में एक आशा की किरण जगाई है।

17 करोड़ की है इंजेक्शन

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) एक गम्भीर बिमारी है जिससे नर्व सेल्स और रीढ़ की हड्डी पर गहा प्रभाव पड़ सकता है। अगर एसएमए का इलाज समय रहते ना कराया जाए तो पीड़ित की मौत भी हो सकती है। इस बीमारी के इंजेक्शन की कीमत 17 करोड़ रुपये है क्योंकि इस दवा को बनाने के लिए बड़े पैमाने पर शोध और विकास की प्रक्रिया पर अमल किया जाता है। सोनू सूद ने बच्चे की मदद के लिए 17 करोड़ में से क्राउड फंडिंग के जरिए तीन महीने के अंदर करीब 9 करोड़ रुपये की रकम जुटाकर बच्चे की मदद की है।

कर्मा या फिर कोई साजिश, ग्रहों की चाल श्रेयस तलपड़े की जिन्दगी कर देगी बेहाल?

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।