मामी के डंडे खाने को तैयार हैं कृष्णा अभिषेक, मामा संग मन-मुटाव हुआ दूर

4 4
Krishna Abhishek
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Apr 2024 08:15 PM
bookmark
Krishna Abhishek : इन दिनों टेलीविजन अदाकारा आरती सिंह (Aarti Singh) की शादी की खूब चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर हर जगह आरती सिंह और दीपक चौहान की तस्वीरें छाई हुई हैं। आरती सिंह की शादी 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग मुम्बई के इस्कॉन टेंपल में हुई थी। जिसमें आरती के भाई और मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) से लेकर मामा गोविंदा (Govinda) तक ने शिरकत की थी।

Krishna Abhishek

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। गोविंदा और कृष्णा के बीच की खटास हर कोई जानता है। गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था। ऐसे में किसी को इस बात की उम्मीद नहीं की थी गोविंदा अपनी भांजी की शादी में आएंगे लेकिन गोविंदा सभी पुराने गीले-शिकवे भुलाकर आरती की शादी में पहुंचे और उन्हें आशीर्वाद देकर सभी अफवाहों पर लगाम लगा दिया। आरती सिंह की शादी में गोविंदा की मौजूदगी पर सबकी नजरें टिकी रहीं। ऐसा माना जा रहा है कि मामा-भांजे का लम्बे समय से चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है और उनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा है।

भांजी की शादी में भावुक हुए गोविंदा

एक बातचीत के दौरान कृष्णा अभिषेक ने खुशी के पलों को बयां करते हुए कहा कि, 'आरती को शादी के जोड़े में देख मामा की आंखों में आसूं आ गए थे। ऐसा 6 या 7 साल में पहली बार है जब मैंने उन्हें इस तरह देखा। मैंने उनका आशीर्वाद लिया और उन्होंने मुझे बधाई दी। मुझे लगता है कि अगर वो थोड़ी देर और रुक जाते तो हम सब रोने लग जाते और वो भी रोने लगते।'

रिश्तों की हुई नई शुरूआत

Krishna Abhishek ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, 'उन्हें जल्दी जाना था जिसकी वजह से हम ज्यादा बात नहीं कर पाएं। कृष्णा ने आरती को आशीर्वाद देने पहुंचे मामा की मौजूदगी को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ''मामी और नर्मदा भी आतीं, तो और मजा आता। लेकिन कोई बात नहीं, एक शुरुआत तो हुई है। ची ची मामा ने कहा था कि मैं उनसे डायरेक्टली बात करने की बजाय मीडिया के जरिए बात करता हूं।'

'मामी से डंडे खाने को तैयार हैं कृष्णा

कृष्णा का कहना है कि वो गोविंदा मामा और उनकी फैमिली के साथ अपने झगड़ों को खत्म करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ''अब मैं चला ही जाऊंगा एक दिन। मामी की डांट और डंडे के लिए तैयार हूं। मुझे जो भी डांट पड़ेगी, उसे खाने के लिए तैयार हूं। अब बस बहुत हो गया।''

ब्रेकअप के बाद बदले Isha Malviya के तेवर, समर्थ को लेकर कह दी बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

ब्रेकअप के बाद बदले Isha Malviya के तेवर, समर्थ को लेकर कह दी बड़ी बात

Capture2
Isha Malviya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:57 PM
bookmark
Isha Malviya : रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) के प्रेम कहानी की शुरूआत हुई थी जो लम्बे समय तक खूब चर्चा में रहा था। Bigg Boss Show में ईशा और समर्थ के प्यार से लेकर दोनों के बीच का झगड़ा भी देखा गया। शो में कपल झगड़े के बाद फिर से एक होते हुए दिखता था, लेकिन शो से बाहर आने के बाद Isha Malviya और Samarth Jurel का रिश्ता नहीं टीक सका और दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए। हाल ही में सोशल मीडिया पर टेलीविजन की अभिनेत्री ईशा मालवीय ने समर्थ जुरेल को लेकर एक स्टेटमेंट दिया है, जिसे सुनकर फैंस दंग रह गए हैं।

Isha Malviya

टेलीविजन का रियलटी शो 'बिग बॉस 17' की समाप्ति कुछ ही महीने पहले हुई। 'बिग बॉस' के हर सीजन में कोई ना कोई नया ट्वीस्ट देखने को मिल ही जाता है। शो में कोई दोस्ती के लिए कुर्बान होने को तैयार रहता है तो कोई प्यार में, लेकिन Bigg Boss शो के आखिरी पड़ाव में पहुंचते ही कुछ की दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है तो कुछ के प्यार का The End हो जाता है। बहरहाल इन दिनों 'बिग बॉस 17' की कंन्टेस्टंट ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) के ब्रेकअप की खबर चर्चाओं का विषय बना हुआ है। वाइल्ड कार्ड पर 'बिग बॉस 17' के घर दस्तक देने वाले समर्थ जुरेल की एंट्री ने सबको हौरान करके ईशा और अभिषेक कुमार के रिश्ते के खत्म होने पर मुहर लगा दी थी। ऐसे में शो में ईशा मालवीय के चलते उनके आशिक Abhishek Kumar को टूटते और बिखरते हुए सिसक-सिसककर रोते हुए भी देखा गया था।

Isha-Samarth अब नहीं हैं साथ

'बिग बॉस 17' के फैमिली एपिसोड में Isha Malviya के पिता उनसे मिलने पहुंचे थे जिन्होंने घर के अंदर ही समर्थ संग ईशा के रिश्ते के लिए साफ इंकार कर लिया था। बहरहाल शो में फैमिली एपिसोड के बाद भी दोनों ने अपने रिश्ते को जारी रखा, लेकिन शो खत्म होने के कुछ समय बाद ही Isha And Samarth के Break Up की खबरें सामने आने लगी थी। जिसके बाद समर्थ की टीम द्वारा इस बात का खुलास किया गया था कि वो अब साथ नहीं हैं।

समर्थ को लेकर Isha ने क्या कह दिया?

आपको बता दें Isha Malviya ने ब्रेकअप (Break Up) के बाद पहली बार समर्थ जुरेल के बारे में बात की है। एक बातचीत के दौरान ईशा ने समर्थ से जुड़े सवाल को इग्नोर किया। जब ईशा से पूछा गया कि, 'अगर वह सुबह अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारूकी या समर्थ जुरेल के रूप में उठेंगी तो क्या करेंगी?' अभिषेक को लेकर ईशा ने कहा, "कुछ भी नहीं।" जबकि मुनव्वर के लिए ईशा ने कहा, "शायरी"। लेकिन जब बात समर्थ की आई तो Isha ने मुंह बनाते हुए कहा कि, "मुझे नहीं पता।" इतना ही नहीं ईशा मालवीय ने प्यार को लेकर भी अपनी बात रखी। जब अभिनेत्री से प्यार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्यार की परिभाषा देते हुए कहा, "कुछ नहीं। मुझे नहीं पता।" इसके अलावा ईशा ने कहा कि, 'मुझे प्यार पर भरोसा नहीं है।'

‘तारक मेहता’ के ये अभिनेता हुए गुमशुदा, फैंस को लगा गहरा झटका

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

'तारक मेहता' के ये अभिनेता हुए गुमशुदा, फैंस को लगा गहरा झटका

Capture 1 26
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:47 AM
bookmark
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टेलीविजन का पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के पसंदिदा शो में से एक रहा। सीरीयल में सबने अपने अलग और दमदार किरदार से जनता का खूब प्यार बटोरा है। ऐसे में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद फैंस को गहरा झटका लगा है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

आए दिन टेलीविजन का मशहूर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) चर्चाओं का विषय बना रहता है। अक्सर शो के सभी किरदार को लेकर सुर्खियां बनी रहती है। इस बीच शो के जाने-माने किरदार 'रोशन सोढ़ी' का किरदार अदा करने वाले कलाकार गुरुचरण सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसे सुनकर फैंस को गहरा झटका लगा है। दरअसल बताया जा रहा कि गुरुचरण सिंह लापता हो गए हैं और उन्हें लापता हुए लगभग चार दिन हो गए हैं। फिलहाल गुरुचरण के पिता ने पुलिस को अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर दी है।

22 अप्रैल को हुए थे गायब

दर्शकों को लंबे समय तक 'रोशन सोढ़ी' का किरदार निभाकर गुरुचरण सिंह ने भरपूर मनोरंजन कराया। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (TMKOC) में 'रोशन सोढ़ी' का किरदार काफी मशहूर होने के साथ-साथ दर्शकों का काफी फेवरेट भी रहा। ऐसे में अभिनेता के लापता होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'सोढ़ी' 22 अप्रैल से ही लापता हैं, पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है जिसमें उनके गुमशुदा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और अभिनेती की तलाश शरू कर दी है।

'रब खैर करे'

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरजीत सिंह (गुरचरण सिंह के पिता) ने पुलिस को गुरुचरण के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। हरजीत सिंह ने कहा था, 'SHO ने मुझे कॉल की थी और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरचरण को जल्दी ही ढूंढ लेंगे। उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और वो खुश होगा। वो इस समय जहां भी है, बस रब उसकी खैर करें।'

'सोढ़ी' ने 4 दिन पहले मनाया था पिता का जन्मदिन

इन दिनों सोशल मीडिया पर Gurucharan Singh के लापता होने की खबर तेजी से वायरल हो रही है और लोग उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। गुरुचरण के गुशुदगी से पहले का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में  गुरुचरण सिंह अपने पिता पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल ये वीडियो एक्टर के पिता के बर्थडे का है जिसमें वो बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। गुरचरण का ये आखिरी पोस्ट था जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर किया था। पिता के जन्मदिन के बाद से Gurucharan Singh का अब तक कोई अता-पता नहीं है।

एयरपोर्ट से हुए लापता

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम गुरचरण सिंह ने लम्बे समय तक अपनी धमाकेदार किरदार से लोगों का दिल जीता। सोशल मीडिया पर 'रोशन सोढ़ी' के कई डायलॉग्स को लेकर तमाम यूजर्स ने अलग-अलग तरह के मीम्स भी बनाए। पिछले 4 दिनों से Gurucharan Singh के लापता होने की खबर ने सबको अचम्भे में डाल दिया है। एक्टर के पिता हरजीत सिंह ने दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में उनके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में 22 अप्रैल की सुबह गुरचरण मुंबई के लिए निकले थे। उनकी दिल्ली एयरपोर्ट से 8:30 बजे फ्लाइट थी, लेकिन उन्होंने फ्लाइट नहीं ली और ना ही मुंबई पहुंचे। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर गुरुचरण की तलाश शुरू कर दी है।

Anupama से बाहर हो सकती हैं ये अभिनेत्री, बॉलीवुड अभिनेता से है खास कनेक्शन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।