Ghaziabad News : गाजियाबाद में 26 जुलाई तक बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के सभी स्कूल

Kanwar yatra 1
Kanwar Yatra 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:02 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले के एलर्ट के बाद गाजियाबाद प्रशासन कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले के कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 26 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने दी। बीएसए विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश में पूरे जिले के कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को 22 से 26 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान शिक्षण संबंधी कोई क्रियाकलाप नहीं होगी। 27 जुलाई से सभी स्कूल पूर्ववत खुलेंगे। दूसरी ओर, जिलाधिकारी के निर्देश पर कांवड़ियों की चिकित्सा सेवा के लिए जिले में चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इनमें 24 घंटे डाक्टरों की तैनाती रहेगी। मरीजों को यथासंभव निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

Political news : मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं, किसी से नहीं डरती

Picsart 22 06 02 12 56 09 867
सोनिया गांधी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:48 AM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। दिसंबर-2015 के बाद नेशनल हेराल्ड का जिन एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। इस मामले में गुरुवार को पूछताछ के लिए सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुई हैं। ईडी की तरफ से उनसे पूछताछ की जा रही है। दूसरी ओर, इसके विरोध में कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन जारी है। इस बीच, सोनिया गांधी के बयान फिर से वायरल हो रहा है। एक मई 1978 को जब संजय गांधी 30 दिन की सजा सुनाए जाने के बाद जेल ले जाए जा रहे थे तो इंदिरा गांधी ने उनसे कहा था कि दिल छोटा मत करो, यह तुम्हारा पुनर्जन्म होगा। दिसंबर 2015 में नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा था, जो करना है कोर्ट को करना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं, किसी से नहीं डरती। सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। तमिलनाडु कांग्रेस ने सोनिया गांधी के एक पुराने बयान को ट्वीट किया है। इस बयान में सोनिया गांधी यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं... और मैं किसी से नहीं डरती हूं। शेयर किए गए इस वीडियो में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे हैं। नेशनल हेराल्ड 1938 में शुरू किया गया एक अखबार था। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इसका इस्तेमाल आजादी की लड़ाई में किया। पंडित नेहरू ने 1937 में असोसिएटेड जर्नल बनाया था, जिसने तीन अखबार निकालने शुरू किए। हिंदी में नवजीवन, उर्दू में कौमी आवाज और अंग्रेजी में नेशनल हेराल्ड। 2008 आते-आते असोसिएटेड जर्नल ने फैसला किया कि अब अखबार नहीं छापे जाएंगे। बाद में पता चला कि असोसिएटेड जर्नल पर 90 करोड़ रुपयों का कर्ज चढ़ चुका है।
अगली खबर पढ़ें

Aditya Srivastava Birthday Special- टीवी के सीआईडी इंस्पेक्टर 'अभिजीत' मना रहे हैं अपना 59वां जन्मदिन

Picsart 22 07 21 13 24 53 274
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Jul 2022 06:59 PM
bookmark
Aditya Srivastava Birthday Special- सोनी टीवी के सबसे चर्चित शो 'सीआईडी' के हर एक करैक्टर को दर्शक काफी पसंद करते हैं। वहीं अगर बात हो सीआईडी के सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत की तो हर कोई इनका दीवाना है। अभिजीत फैंस के बीच इतने पॉपुलर हैं कि लोग इनके Real name को तो जानते भी नहीं हैं। सब इन्हें अभिजीत के नाम से ही जानते हैं। अभिजीत का असल नाम 'आदित्य श्रीवास्तव' (Aditya Srivastava) है और ये एक छोटे से शहर से आए हैं। आदित्य का जन्म आज यानी 21 जुलाई को 1968 में हुआ था। आज आप सबके फेवरेट अभिजीत अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइये इनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

यूपी के प्रयागराज जिले में हुआ था जन्म:-

आदित्य (Aditya Srivastava) का जन्म 21 जुलाई, 1968 में यूपी के प्रयागराज जिले में हुआ था। संगमनगरी में जन्मे अभिजीत के पिता बैंक में काम करते थे। इनकी शुरुआती पढ़ाई घर पर ही हुई। इसके बाद आगे की पढ़ाई सुल्तानपुर में और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पूरी हुई। शिक्षा के दरमियान ही उन्हें संगीत समिति में भी एक नाटक में काम करने का मौका मिला। बस यहीं से उनके जीवन की राह बदल गई। यहीं से उन्होंने ठान लिया कि आगे वो फिल्मी करियर चुनेंगे और बस इसी की चाह में वो पहुंच गए मुंबई।

एक्टिंग के अलावा Voice over का काम भी कर चुके हैं:-

मुंबई पहुंचने के बाद अब तुरंत बड़ा एक्टर बन जाना तो संभव था नहीं। एक्टिंग के अलावा भी उन्होंने कई और काम किये हैं। कई टीवी Ads में उन्होंने अपनी आवाज दी है। फिर डायरेक्टर शेखर कपूर (Director Shekhar Kapoor) ने उन्हें अपने साथ काम करने का मौका दिया और फिर आदित्य ने फ़िल्म 'बैंडिट क्वीन' में पुट्टीलाल का किरदार निभाया।
Naseeruddin Shah- 72 साल की हुए नसीरुद्दीन शाह, खास मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत बनकर किया दिलों पर राज:-

आदित्य को असल पहचान मिली सोनी टीवी के शो 'सीआईडी' से। इसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया। इतना ही नहीं लोग उनकी एक्टिंग के इतने दीवाने हो गए कि सभी उन्हें इंस्पेक्टर अभिजीत के नाम से ही जानने लगे। सीआईडी के अलावा भी वो काफी सारे टीवी शोज में काम कर चुके हैं जैसे आहत, शादी नहीं हो सकती, ब्योमकेश बक्शी, नया दौर, रिश्ते आदि। टीवी शोज के साथ ही आदित्य कई फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।