Prayagraj Violence: कौन है प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड, आज चलेगा इसके घर पर बुलडोजर

Prayagraj
Prayagraj Violence
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:48 AM
bookmark

Prayagraj Violence:  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में मास्टरमाइंड की पहचान हो गई है। आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के घर पर बाबा का बुलडोजर चलेगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पुलिस की मौजूदगी में देर रात जावेद पंप के घर पर मकान के ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया।

Prayagraj Violence

प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद पंप के घर चस्पा किए गए नोटिस में कहा गया है कि दो मंजिला मकान अवैध तरीके से बनाया गया है और इसका नक्शा, प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया है। माना जा रहा है कि रविवार की दोपहर प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर सकता है। प्रयागराज स्थित करेली में जेके आशियाना कॉलोनी में जावेद पंप का आलीशान मकान है।

प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड के घर चस्पा नोटिस में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के विपरीत अनाधिकृत रूप से निर्मित भवन सं-39सी/2ए/1. करेली, जे०के० आशियाना थाना की प्रावि प्रयागराज पर प्राधिकरण से अपेक्षित अनुमति प्राप्त किये बिना लगभग (25X60) फिट की साइज में भूतल और प्रथम तल का निर्माण कराया गया है, जिसके लिए आपको कारण बताओ नोटिस अधिनियम 1973 की 27 (1) के अन्तर्गत दिनांक 10.05.2022 को जारी किया गया था, जिसमें सुनवाई की तिथि 24.05.2022 तय की गयी थी।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के आदेश में कहा गया है कि उक्त तिथि को यथासमय आप स्वयं अथवा आपके प्राधिकृत उपस्थित नहीं हुए और न ही कोई अभिलेख प्रस्तुत किये। दिनांक 25.05.2022 को भवन ध्वस्तीकरण हेतु आदेश पारित किए गये थे, जिसका तामिला स्थल पर चस्पा के माध्यम से किया गया था तथा आप से अपेक्षा की गयी थी कि दिनांक 09.06/2022 तक भवन ध्वस्त कर सूचित करें, जोकि आपके द्वारा नहीं किया गया। अतः आपको सूचित किया जाता है कि दिनांक 12.06.2022 को प्रातः 11:00 बजे तक रिक्त/खाली करें जिससे भवन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जा सके।

आपको बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को प्रयागराज में हुए पथराव के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप सहित 68 लोगों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जावेद अहमद को पुलिस हिरासत में लिया गया है, और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

अगली खबर पढ़ें

Petrol-Diesel Price: ताजा पेट्रोल-डीज़ल का दाम किया गया जारी, फटाफट अपने शहर की जाने कीमत

PetrolPrice2FB 770x430 1
Source: MoneyControl
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 12:55 AM
bookmark
नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने आज के दिन देखा जाए तो पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम जारी किया है। आज कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले दिनों सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने को लेकर ऐलान कर दिया था। इसके बाद पेट्रोल के दामों में देखा जाए तो अधिकतम नौ रुपये और डीजल के दामों में सात रुपये की कर दी गई है। आज दिल्ली में देखा जाए तो एक लीटर पेट्रोल 96.72रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये व डीजल (Petrol-Diesel Price) की कीमत 97.28 रुपये प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर हो चुका है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर हो गया है।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी पहुंच गई है कीमत

आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं। शहर डीजल पेट्रोल दिल्ली 89.62 96.72 मुंबई 97.28 111.35 कोलकाता। 92.76 106.03 चेन्नई 94.24। 102.63

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी आसानी से जान पाएंगे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दिया जाता है। हर शहर का कोड अलग-अलग रखा जाता है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिलता है। बता दें कि प्रतिदिन देखा जाए तो सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव कर दिया जाता है। सुबह छह बजे से ही नई दरे लागू कर दी जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना कर दिया जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां द्वारा किया जाता है। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग रहते हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचना होता है। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ जाती है।    
अगली खबर पढ़ें

Profitable Stock: स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर भी बाजार में धूम मचाने को है तैयार, जल्द ही सकता है ऐलान

Images 34 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jun 2022 01:47 AM
bookmark

नई दिल्ली: रजनीश वेलनेस का स्टॉक देखा जाए तो भारतीय इक्विटी मार्केट (Profitable Stock) में इस साल के म्यूटीब्लार स्टॉक में से एक माना जाता है। साल 2022 में देखा जाए तो इस स्टॉक की बात करें तो 780 फीसदी की बढ़त हो चुकी है। वहीं पिछले साल में बात की जाए तो इस स्टॉक में अपने शेयर धारकों को 2900 का रिटर्न मिल गया है। शेयर धारकों को ये बेहतरीन रिटर्न देने के साथ कंपनी के बोर्ड द्वारा बोनस वाले शेर को जारी करने के आलावा कंपनी के सभी शेयर सब डिवीजन करने का फैसला लिया गया है।

अगले हफ्ते के दौरान 13 जून को होने जा रही कंपनी की बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर जारी किया जाने के अलावा सब डिवीजन पर विचार करने की जरूरत है। इस मीटिंग में देखा जाए तो जारी होने वाले के साथ इसकी रिकॉर्ड (Profitable Stock) तिथि तय होने जा रही है। इसके अलावा ये फैसला लिया गया है कि कंपनी के 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर को कितने शेयर में विभाजित करना होता है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को देखा जाए तो 2022 में अभी तक 20 रूपये 47 पैसे से बढ़ने के बाद 179.80 रूपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में इसमें लगभग 780 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। वहीं पिछले 6 महीने के दौरान इस मल्टीबेयर स्टॉक में लगभग 400 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न मिल चुका है। वहीं पिछले एक साल में देखा जाए तो ये शेयर 5.91 रूपये से बढ़ने के बाद 179 रुपए के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 2900 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।