2, 11, 20 व 29 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022?

Numerology copy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:08 AM
bookmark

अंक ज्योतिष (Numerology) में जिस तारीख को आपका जन्म हुआ है, उसे मूलांक कहते हैं। चाहे आपका जन्म किसी भी माह में हुआ हो। नववर्ष 2022 आने वाला है। हमने अपने पिछले आर्टिकल में मूलांक 1 के भविष्यफल की जानकारी दी थी। आज पेश है मूलांक दो का वर्ष 2022 का राशिफल। यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 हुआ। आइए जानते हैं कि वर्ष 2022 आपके लिए कैसा रहने वाला है।

अंक ज्योतिष शास्त्र (Numerology) कहता है कि साल 2022 में आप में भावुकता चरम पर होगी जिसकी वजह से आपको बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि अत्यधिक भावुकता के चलते आपके कई कामों में विलंब हो सकता है और यही भावुकता आपकी निजी जिंदगी में परेशानियां खड़ी कर सकती है।

नवग्रह डालते हैं जीवन पर प्रभाव, इनके अशुभ फल से बचने के लिए ये उपाय करें

वैवाहिक जीवन में इस भावुकता के चलते जीवनसाथी को परेशानी महसूस होगी जिससे आपके बीच विवाद बढ़ सकते हैं। आपको कुछ नई नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं जिन्हें परिवार के साथ रहने के चलते आप हाथ से निकाल देंगे। इससे आपकी प्रगति भी बाधित हो सकती है इसलिए आपको सावधान रहना होगा। प्रेम संबंधों के मामलों में अपने पार्टनर को थोड़ा समय जरूर दें ताकि उन्हें बंधन महसूस ना हो और वह आपके साथ रिश्ते में सहज महसूस कर सकें तभी आपका रिश्ता आगे बढ़ेगा। वर्ष 2022 में नौकरी करने वाले लोगों को इस वर्ष अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपने जो पहले मेहनत की है, उसका प्रतिफल भी आपको इस वर्ष मिलेगा। नौकरी में स्थिति मजबूत रहेगी।

बेरोजगारी से परेशान हैं तो ये उपाय बनाएंगे आपके काम

नई नौकरी के अवसर भी मिलेंगे जिन्हें आप भावुकता के कारण छोड़ सकते हैं और इसी के कारण आप अपने कार्य क्षेत्र में भी कुछ परेशानियों को जन्म दे सकते हैं। यह आवश्यक है कि आप काम को महत्व दें और जहां जरूरी हो, वहां दिल की जगह दिमाग की सुनें। व्यापारी लोगों के लिए यह साल वर्ष की शुरुआत में तो अनुकूल रहेगा लेकिन वर्ष के मध्य में चुनौतियां आएंगी। आपके व्यवसायिक साझीदार से संबंध प्रभावित हो सकते हैं। वर्ष के अंतिम तीन महीने ज्यादा उपयोगी रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि इस वर्ष आपकी पढ़ाई में कई व्यवधान आ सकते हैं। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि आपका रवैया लापरवाही भरा हो सकता है जिसकी वजह से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आर्थिक मोर्चे पर यह वर्ष सामान्य रहेगा। वर्ष के बीच में यानि जून जुलाई में आपको अच्छे धन लाभ के योग बनेंगे और वर्ष के अंतिम महीनों में धन प्राप्ति सामान्य रहेगी। उस समय में खर्चे थोड़े बढ़ेंगे इसलिए एक बजट बना कर चलना आपके लिए लाभदायक रहेगा।

यशराज कनिया कुमार, अंक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

2, 11, 20 व 29 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022?

Numerology copy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:08 AM
bookmark

अंक ज्योतिष (Numerology) में जिस तारीख को आपका जन्म हुआ है, उसे मूलांक कहते हैं। चाहे आपका जन्म किसी भी माह में हुआ हो। नववर्ष 2022 आने वाला है। हमने अपने पिछले आर्टिकल में मूलांक 1 के भविष्यफल की जानकारी दी थी। आज पेश है मूलांक दो का वर्ष 2022 का राशिफल। यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 हुआ। आइए जानते हैं कि वर्ष 2022 आपके लिए कैसा रहने वाला है।

अंक ज्योतिष शास्त्र (Numerology) कहता है कि साल 2022 में आप में भावुकता चरम पर होगी जिसकी वजह से आपको बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि अत्यधिक भावुकता के चलते आपके कई कामों में विलंब हो सकता है और यही भावुकता आपकी निजी जिंदगी में परेशानियां खड़ी कर सकती है।

नवग्रह डालते हैं जीवन पर प्रभाव, इनके अशुभ फल से बचने के लिए ये उपाय करें

वैवाहिक जीवन में इस भावुकता के चलते जीवनसाथी को परेशानी महसूस होगी जिससे आपके बीच विवाद बढ़ सकते हैं। आपको कुछ नई नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं जिन्हें परिवार के साथ रहने के चलते आप हाथ से निकाल देंगे। इससे आपकी प्रगति भी बाधित हो सकती है इसलिए आपको सावधान रहना होगा। प्रेम संबंधों के मामलों में अपने पार्टनर को थोड़ा समय जरूर दें ताकि उन्हें बंधन महसूस ना हो और वह आपके साथ रिश्ते में सहज महसूस कर सकें तभी आपका रिश्ता आगे बढ़ेगा। वर्ष 2022 में नौकरी करने वाले लोगों को इस वर्ष अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपने जो पहले मेहनत की है, उसका प्रतिफल भी आपको इस वर्ष मिलेगा। नौकरी में स्थिति मजबूत रहेगी।

बेरोजगारी से परेशान हैं तो ये उपाय बनाएंगे आपके काम

नई नौकरी के अवसर भी मिलेंगे जिन्हें आप भावुकता के कारण छोड़ सकते हैं और इसी के कारण आप अपने कार्य क्षेत्र में भी कुछ परेशानियों को जन्म दे सकते हैं। यह आवश्यक है कि आप काम को महत्व दें और जहां जरूरी हो, वहां दिल की जगह दिमाग की सुनें। व्यापारी लोगों के लिए यह साल वर्ष की शुरुआत में तो अनुकूल रहेगा लेकिन वर्ष के मध्य में चुनौतियां आएंगी। आपके व्यवसायिक साझीदार से संबंध प्रभावित हो सकते हैं। वर्ष के अंतिम तीन महीने ज्यादा उपयोगी रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई में काफी मेहनत करनी होगी क्योंकि इस वर्ष आपकी पढ़ाई में कई व्यवधान आ सकते हैं। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि आपका रवैया लापरवाही भरा हो सकता है जिसकी वजह से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आर्थिक मोर्चे पर यह वर्ष सामान्य रहेगा। वर्ष के बीच में यानि जून जुलाई में आपको अच्छे धन लाभ के योग बनेंगे और वर्ष के अंतिम महीनों में धन प्राप्ति सामान्य रहेगी। उस समय में खर्चे थोड़े बढ़ेंगे इसलिए एक बजट बना कर चलना आपके लिए लाभदायक रहेगा।

यशराज कनिया कुमार, अंक ज्योतिषी

अगली खबर पढ़ें

Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:59 AM
bookmark

Sanskrit : आ यस्मिन्त्वे स्वपाके यजत्र यक्षद्राजन्सर्वतातेव नु द्यौः। त्रिषधस्थस्ततरुषो न जंहो हव्या मघानि मानुषा यजध्यै॥ ऋग्वेद ६-१२-२॥

Hindi : स्वयं प्रकाशित अग्नि आप हमारे जीवन और यज्ञनिक कर्मों की शक्ति हो। आप ही सब का आधार हो। आप पृथ्वी, अंतरिक्ष और सूर्यलोक इन तीनों स्थानों में सहस्थित हो। आप हमें साधन उपलब्ध कराएं जिससे कि हम भी मस्तिष्क, मन और शरीर की समान रूप से प्रगति करके 'त्रिषधस्थ' बने। (ऋग्वेद ६-१२-२)

English : O Self-refulgent Agni! You are the power of our life and yagnic deeds. You are the basis of all. May you co-exist in all these three places: Earth, Space and Surya Lok. You provide us with the means so that we too become 'trishadhastha' by progressing equally Budhi , Mann and Sharir. (Rig Veda 6-12-2)