Aadhar card पर लिखे अजीबोगरीब नाम की वजह से बच्चे को स्कूल में नहीं मिला एडमिशन

Picsart 22 04 05 10 07 22 791
आधार कार्ड में लिखे नाम की वजह से नही मिला स्कूल में एडमिशन(PC - सोशल मीडिया)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:27 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं (Badaun, Uttar Pradesh) जिले के एक स्कूल में 1 बच्चे को एडमिशन देने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया गया, क्योंकि बच्चे के आधार कार्ड (Aadhar card) पर जो नाम लिखा था वह बहुत ही अजीबोगरीब था। दरअसल बदायूं जिले के बिल्ली तहसील के रायपुर गांव के रहने वाले दिनेश की बच्ची का नाम आरती है। सोमवार की सुबह दिनेश जब अपनी बच्ची का एडमिशन कराने के लिए गांव के प्राथमिक स्कूल में पहुंचे तो स्कूल में उनके बच्चे का एडमिशन नहीं लिया गया और इसकी वजह थी आधार कार्ड (Aadhar card) पर लिखा बच्ची का नाम। दरअसल आरती नाम की इस बच्ची के आधार कार्ड में इसके नाम के स्थान पर 'मधु का पांचवा बच्चा' लिखा हुआ था। इसके साथ ही इसमें आधार कार्ड नंबर भी मिसिंग था। यही वजह थी कि विद्यालय ने बच्चे का एडमिशन लेने से इनकार कर दिया और दिनेश से पहले आधार कार्ड (Aadhar card) में बच्ची का नाम सही करवाने के लिए कहा।
कॉमेडियन Bharti Singh के घर आया नन्हा मेहमान

डीएम तक पहुंचा यह मामला -

आधार कार्ड में नाम गलत होने का यह मामला बदायूं की डीएम दीपा रंजन (Badaun DM Deepa Ranjan) तक पहुंच गया। इस मामले में डीएम दीपा रंजन ने कहा कि -"आधार कार्ड बैंक और डाक घर में बनाए जा रहे हैं। घोर लापरवाही के चलते यह गलती हुई है। बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’
अगली खबर पढ़ें

Gorakhpur News : पुलिसकर्मियों पर हमला कहीं बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं?

Gorakhpur news
Gorakhpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:11 AM
bookmark

Gorakhpur News: गोरखपुर मंदिर में पुलिस कर्मियों पर क्यों हमला किया गया, इसे लेकर जांच पड़ताल शुरु कर गई है। आखिर इस हमले से हमलावर क्या संदेश देना चाहते थे, इसे लेकर भी जांच शुरु कर दी गई है। फिलहाल पुलिस उसे अपनी गिरफ्त रखी है। उससे पूछताछ की जा रही है की उसका हमले के पीछे मकसद क्या था। उसके साथ और कौन-कौन लोग हैं। क्योंकि, गोरखनाथ मंदिर काफी सेंसिटिव है। यहां के पीठाधीश्वर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को तोड़ने का एक युवक ने जबरन प्रयास किया। एक धार्मिक नारे लगाते हुए युवक पहले सुरक्षाकर्मियों से भिड़ा। जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो पीएसी जवान भी घायल हुए हैं। फिलहाल वहां मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मियों ने उसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी की। पुलिस कर्मियों पर यह हमला कहीं किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं, इसे लेकर जांच शुरु कर गई है।

हमलावर युवक का नाम मोहम्मद मुर्तजा है। वह आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएट है। इतनी अच्छी पढ़ाई करने के बाद आखिर उसका इस तरह से हमला करने के पीछे का इरादा क्या था। अब यही बड़ा सवाल बन गया है। पुलिस इसकी भी तहकीकात में लगी है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उसके लैपटॉप और मोबाइल भी खंगाले जा रहे हैं। कहीं इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं। क्योंकि, गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा का कड़ा पहरा होता है, उसके बावजूद इस तरह की घटना होना अपने आप में बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।

आपको बता दें कि यह घटना रविवार देर शाम की है। जब लोग छुट्टियों के दिन में गोरखनाथ मंदिर घूमने आए थे। उसी वक्त एक युवक वहां पहुंचता है और मुख्य गेट पर धार्मिक विशेष नारे लगाते हुए अंदर जाने का प्रयास करता है। उसके नारों को सुनकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो जाते हैं। जब उसे रोकने का प्रयास करते हैं, तो हमलावर को जाता है। उसके पास धारदार हथियार थे। जिससे पुलिस वाले भी डर कर पीछे हटते हैं। फिर, वह अंदर घुसने की कोशिश करता है। पुलिस वालों ने उसे रोकने के लिए पत्थर चलाना शुरू किया। वह भी ईंट-पत्थर से वार करने लगता है। जिसके बाद वहां मौजूद लोग भी उसे पकड़ने में लग जाते हैं। काफी मशक्कत के बाद से दबोच लिया गया।

युवक की लोगों ने जमकर पिटाई भी की। लेकिन, अब सबसे बड़ा सवाल है कि युवक का इस तरह से वहां आने और पुलिसवालों पर हमला करने का मकसद क्या था? इसके पीछे और कौन से लोग हैं? यह भी जांच एजेंसी जानने का प्रयास कर रही है। युवक के पास से मोबाइल,लैपटॉप बरामद हुआ है। वह गोरखपुर के सिविल लाइन का रहने वाला है।

अगली खबर पढ़ें

School Reopen- पूरे दो साल बाद नियमित तौर पर आज से खुले स्कूल

Picsart 22 04 04 12 12 41 660
दो साल बाद खुले स्कूल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:31 PM
bookmark
School Reopen- विश्व भर में फैली कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के जीवन को व्यवस्थित कर दिया था। इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा देश की शिक्षा व्यवस्था पर। इस महामारी के चलते पूरे 2 साल तक स्कूल बंद रखने पड़े। आज 2 पूरे दो साल बाद नियमित ढंग से स्कूल (School Reopen) खोले गए हैं। स्कूलों के खुल जाने से घर में बंद पड़े बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है।
CNG Price- दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दूसरी बार बढ़ा CNG का दाम

Covid 19 की वजह से 2 साल से बंद पड़े थे बारहवीं तक के स्कूल -

साल 2020 के अप्रैल महीने से कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था। लॉकडाउन के दौरान स्कूल तथा कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया था। यहां तक कि परीक्षाएं भी ऑनलाइन माध्यम से संपन्न कराई जा रही है। हालांकि साल 2021 के अक्टूबर महीने से कॉलेजों को खोल दिया गया, लेकिन स्कूल तथा कॉलेज से नियमित ढंग से नहीं खुले थे। ऑफलाइन मोड के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी जारी थी। पूरे 2 साल बाद एक से बारहवीं तक के स्कूल कॉलेज को नियमित रूप से खोला गया है।