News Delhi : मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी से मिले केजरीवाल

Arvind 3
Kejriwal met Manish Sisodia's ailing wife
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:11 PM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यहां एक निजी अस्पताल पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी से भेंट की। सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया (49) ‘ऑटोइम्यून डिसऑर्डर’, ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ से पीड़ित हैं। उन्हें मंगलवार को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के स्नायुविज्ञान विभाग में भर्ती कराया गया था।

News Delhi

Business : 42 फीसदी बढ़ा मारुति का मुनाफा, 2,671 करोड़ हुई कमाई

मंगलवार से भर्ती हैं अस्पताल में

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अस्पताल में अभी सीमा भाभी (मनीष जी की पत्नी) से मिलकर आ रहा हूं। कल से वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ बीमारी है। बहुत ही गंभीर बीमारी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।

News Delhi

Female Wrestler on Strike : खिलाड़ियों को इंसाफ के लिये सड़क पर उतरना शर्मनाक : सत्यपाल मलिक

मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी पीड़ित हैं सीमा सिसोदिया

गौरलतब है कि अब वापस लिए जा चुकी दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सूत्र ने मंगलवार को बताया था कि सन 2000 में जांच में पता चला था कि सीमा सिसोदिया को गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ हो गया है। पिछले 23 वर्षों से उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि सीमा सिसोदिया में इस समय ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जिनमें चलने-फिरने में परेशानी, गिरने और संतुलन खोने का जोखिम, आंत और मूत्राशय संबंधी समस्याएं शामिल हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Business : 42 फीसदी बढ़ा मारुति का मुनाफा, 2,671 करोड़ हुई कमाई

Maruti
Maruti's profit increased by 42 percent, earning 2,671 crores
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Apr 2023 10:21 PM
bookmark
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएमआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि बिक्री में सुधार, प्राप्तियां बेहतर रहने और अनुकूल विदेशी मुद्रा विनिमय गतिविधियों से उसका मुनाफा बढ़ा है।

Business

Female Wrestler on Strike : खिलाड़ियों को इंसाफ के लिये सड़क पर उतरना शर्मनाक : सत्यपाल मलिक

बिक्री में सुधार से बढ़ा मुनाफा

एमएसआई ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आलोच्य तिमाही में शुद्ध बिक्री 26,749 करोड़ से बढ़कर 32,060 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एमएसआई का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत शुद्ध लाभ 8,211 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 3,879 करोड़ रुपये रहा था।

Business

Greater Noida News : दो अज्ञात युवकों ने वकील पर किया जानलेवा हमला

1,17,571 करोड़ रुपये की हुई शुद्ध बिक्री

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 88,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,571 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बीएसई पर कंपनी का शेयर 8,475 रुपये पर स्थिर रुख के साथ कारोबार कर रहा था। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Female Wrestler on Strike : खिलाड़ियों को इंसाफ के लिये सड़क पर उतरना शर्मनाक : सत्यपाल मलिक

Satyapal
It is shameful for the players to hit the road for justice: Satyapal Malik
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Apr 2023 10:09 PM
bookmark
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि यह शर्मनाक है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी पाने वाली सम्मानित खिलाड़ियों को न्याय की लड़ाई सड़कों पर लड़नी पड़ रही है। जम्मू कश्मीर के आखिरी राज्यपाल रहे मलिक ने कहा कि उन्होंने मंगलवार की रात ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया से बात की और धरना स्थल पर आने का वादा किया था।

Female Wrestler on Strike

UP Board Result 2023 : अयान ही नहीं, कम उम्र के ये बच्चे भी बना चुके हैं रिकार्ड

पदक जीतने पर हम बेशर्मों की तरह उन्हें चाय पर बुलाते हैं

देश के शीर्ष पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रविवार को जंतर मंतर पर धरना फिर शुरू किया। बृजभूषण पर उन्होंने महिला पहलवानों को धमकाने और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं। मलिक ने कहा कि जब हमारी बेटियां पदक जीतती हैं और तिरंगा लहराती हैं तो उस समय हम बेशर्मों की तरह उन्हें चाय पर बुलाते हैं और उनके साथ तस्वीरें खींचते हैं। लेकिन, आज वे सड़कों पर हैं। हमें शर्म से डूब मरना चाहिये। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से उनका साथ देने की अपील करता हूं। यहां अधिक से अधिक लोगों को जुटना चाहिये।

Female Wrestler on Strike

Noida News : उत्तराखंड पब्लिक स्कूल को सील करने का मामला

यौन उत्पीड़न की शिकायत करने वाली महिलाओं से सवाल नहीं पूछने चाहिए

व्हीलचेयर का सहारा लेने वाले मलिक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला पहलवानों को यौन उत्पीड़न के सबूत देने के लिये कहा जा रहा है। यह अकेले तुम्हारी लड़ाई नहीं है। यह हमारी बेटियों के सम्मान की लड़ाई है। चौधरी चरण सिंह कहते थे कि अगर कोई महिला यौन उत्पीड़न की शिकायत करती है तो उससे सवाल नहीं पूछे जाने चाहिये, सबूत नहीं मांगे जाने चाहिये। हमें उस पर विश्वास करना चाहिये।

धरनास्थल पर ही कुश्ती का अभ्यास

विभिन्न किसान संगठन, खाप नेता, राजनेता और महिला संगठन भी पिछले तीन दिन में पहलवानों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे हैं। इस बीच पहलवानों ने कोच सुजीत मान के मार्गदर्शन में धरना स्थल पर ही अभ्यास शुरू कर दिया। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट, साक्षी मलिक और सत्यव्रत काडियान ने सुबह 7.30 से 8.45 तक अभ्यास किया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।