राजस्थान में भाजपा ने बेरोजगार युवक संघ के अध्यक्ष पर लगाया दांव, जारी की 5वीं लिस्ट

15 4
Rajasthan BJP Candidate List
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:35 PM
bookmark

Rajasthan BJP Candidate List : राजस्थान में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य के बेरोजगार युवक संघ के अध्यक्ष पर दांव लगाया है। 15 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची राजस्थान भाजपा की ओर से रविवार को जारी की गई है।

Rajasthan BJP Candidate List

भाजपा प्रदेश मुख्यालय की ओर से जारी पांचवीं सूची में 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषिणा की गई है। इस सूची के अनुसार सिविल लाइन सीट से दावेदार पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी का टिकट काट दिया है जिन्हें वसुंधरा राजे का करीबी बताया जाता है। सिविल लाइंस से बीजेपी ने नए चेहरे पर दांव लगाते हुए पत्रकार गोपाल शर्मा को टिकट दिया है जिनका मुकाबला राजस्थान सरकार के दिग्गज मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से होगा।

अशोक परनामी का टिकट कट गया है जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के वफादार हैं। वहीं बेरोजगार युवक संघ के अध्यक्ष उपेन यादव को शाहपुरा से टिकट मिला हैं। कोटा उत्तर से वसुंधरा के वफादार प्रह्लाद गुंजल को टिकट मिला है।

आपको बता दें कि बेरोजगार युवाओं के मुद्दे पर सरकार को घेरने वाले उपेन यादव ने अक्टूबर में ऐलान किया था कि वह अब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उपेन की पहचान ऐसे गैर राजनैतिक नेता की रही है जिसकी एक आवाज पर प्रदेश के हजारों बेरोजगार एकत्रित हो जाते हैं। उपेन ने कुछ समय पहले कहा था कि पिछले 11 साल 8 महीने से युवा बेरोजगारों के भविष्य के लिए दोनों सरकारों में संघर्ष किया है। संघर्ष के बाद यही निष्कर्ष निकला है कि सरकारों में युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए।

अभी तक घोषित किए जा चुके 199 उम्मीदवार

आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं। भाजपा ने अब तक 199 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इससे पहले शुक्रवार को पार्टी ने दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पार्टी ने इस बार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का टिकट काट दिया है। धर्म गुरू बालमुंकदाचार्य को पार्टी ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। बीजेपी ने अपने कई सांसदों और पूर्व मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा है।

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख बदल दी गई है। पहले 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव होना तय किया गया था। अब इसे बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। हालांकि, मतदान एक ही चरण में होगा। चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को आएगा।

नोएडा से गायब हुई युवती का बागपत में मिला शव, कुछ ऐसी है मिनी की मर्डर मिस्ट्री

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भारत के इस राज्य में आ सकता है बड़ा भूकंप, IIT कानपुर की स्टडी में हुआ खुलासा

04 2
Earthquake News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:28 AM
bookmark

Earthquake News : पिछले एक माह के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर तथा दिल्ली के लोगों ने भूकंप के कई झटके महसूस किए हैं। भूकंप के इन झटकों ने लोगों को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। शुक्रवार की रात नेपाल में आए भूकंप से जहां सैकड़ों लोगों की जान चली गई, वहीं दिल्ली एनसीआर के लोग भी भयभीत हो गए। नेपाल के साथ साथ भारत के यूपी और​ बिहार में भी भूकंप आया था। इसी बीच आईआईटी कानपुर के एक प्रोफेसर की स्टडी में खुलासा हुआ है कि नेपाल के बाद अब भारत के एक राज्य में तकड़ा भूकंप आ सकता है, जिसके लिए राज्य सरकार को तैयार रहना चाहिए।

Earthquake News

दरअसल, आपको बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) के प्रोफेसर जावेद मलिक ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने भूकंप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रोफेसर जावेद मलिक का कहना है कि नेपाल के बाद अब भारत के उत्तराखंड में तकड़ा भूकंप आने की संभावना बन रही है। भूकंप के लिहाज से नेपाल की तरह उत्तराखंड जोन भी एक्टिव है, वहां पर भी भूकंप आने की आशंका है।

क्यों है भूकंप आने की संभावना

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने भूकंप को लेकर एक स्टडी की है। अपनी स्टडी के आधार पर उनका कहना है कि ट्रेंड देखा गया है कि नेपाल में आने वाले भूकंप वेस्ट की तरफ बढ़ रहे हैं और अगर वेस्ट की तरफ बढ़ते हैं तो इसका इफेक्ट उत्तराखंड पर भी आएगा। तो आने वाले समय में एक बड़ा भूकंप उत्तराखंड में भी आएगा। एक रिसर्च में यह भी सामने आया है कि मानसून के समय क्रैक्स में जब पानी जाता है तो उससे जो वाटर प्रेशर बनता है, उसकी वजह से भूकंप की आशंका बढ़ती जा रही है।

आईआईटी कानपुर की टीम ने ऐसी जगह को चिह्नित किया है, जहां भविष्य में प्लेट्स खिसक सकती हैं। इस रिसर्च से अर्बन डेवलपर और प्लानर्स को आसानी होगी। इस डाटा का इस्तेमाल करके यह पता चल पाएगा कि किन जगहों पर भारी कंस्ट्रक्शन और प्रोजेक्ट्स नहीं लाने हैं, ताकि भूकंप की आशंका और बड़े और नुकसान से बचा जा सके।

नेपाल में मची तबाही

आपको बता दें कि नेपाल में शुक्रवार की देर रात आए भूकंप ने तबाही मचा दी। यहां 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे कई इमारतें ध्वस्त हो गईं और 132 लोगों की मौत गई। दर्जनों लोग मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आज का समाचार 5 नवंबर 2023 : नोएडा के सेक्टर 18 में बंद होगी वाहनों की एंट्री, एल्विश करेंगे केस

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मुकेश अंबानी से 400 करोड़ की रंगदारी मांगने वाला तेलंगाना से गिरफ्तार

24 2
Jio Financial with Blackrock 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:02 PM
bookmark

Mumbai News : देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी से 400 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस ने आखिरकार तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि आरोपी ने फर्जी नाम से ईमेल भेजकर 400 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी गई थी। डिमांड पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Mumbai News in hindi

दरअसल, मुंबई की गामदेवी पुलिस ने शनिवार को तेलंगाना के एक 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप हुई है। पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई मुकेश अंबानी को ईमेल भेजकर 400 करोड़ की रंगरारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में की है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह मुकेश अंबानी को कुछ ईमेल मिले थे। ईमेल भेजने वाले ने उनसे पैसे की मांग की और जान से मारने की धमकी दी। ऐसा लगता है कि यह कुछ किशोरों की शरारत है। हमारी जांच चल रही है और हम मामले की तह तक जाने की कोशिश करेंगे। फिलहाल पुलिस ने फिलहाल कोर्ट ने उसे 8 नवंबर तक मामले की पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

हर बार बढ़ाई जा रही थी रंगदारी की रकम

आपको बता दे कि बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर 27 अक्टूबर को पहली धमकी भरी मेल आई थी। धमकी देने वाले ने कहा था कि अगर उसे 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वो मुकेश अंबानी को मार देगा। इसके बाद अगले ही दिन यानी 28 अक्टूबर को फिर से एक धमकी भरी ईमेल आई। लेकिन इस बार रकम बढ़ाकर सीधे 200 करोड़ कर दी गई थी। दूसरे मेल के 3 दिन बाद यानी 30 अक्टूबर को तीसरी मेल आई। जिसमें रंगदारी की रकम बढ़ाकर सीधे 400 करोड़ कर दी गई थी। लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस की भी पेशानी में आ गई, क्योंकि पहले भी उद्योगपति को ऐसी धमकी दी जा चुकी थी।

फर्जी नाम से भेजी जा रही थी ईमेल

एक के बाद एक तीन धमकी भरे ईमेल और हर ईमेल में रंगदारी की रकम बढ़ाए जाने के इस गंभीर मामले को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी। जांच में पता चला कि मेल भेजने वाले शख्स का नाम शादाब खान है और दूसरा ये कि ये मेल यूरोपीय मुल्क बेल्जियम से भेजे जा रहे हैं। लेकिन पहचान के असली-नकली होने के बारे में जानना बाकी था। शनिवार को पुलिस ने इसका भी खुलासा कर लिया है। जांच के बाद तेलंगाना से 19 साल के एक गणेश रमेश वनपारधी नाम के लड़के को गिरफ्तार किया गया है।

UP News बाहुबलि पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 15 साल की सजा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।