IRCTC Tour Package : अगर आप इन दिनों थाईलैंड में घूमने की सोच रहे हैं, तो बस आपका सपना पूरा होने ही वाला है। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) बेहद ही किफायती एयर टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आप थाईलैंड दिसंबर के महीने में घूमने जा सकते हैं। इसी कड़ी में आईआरसीटीसी 8 दिसंबर 2023 से 13 दिसंबर 2023 तक के लिए थाईलैंड घूमाने के लिए एयर टूर पैकेज संचालित करने जा रहा है।
IRCTC Tour Package
आईआरसीटीसी ने थाईलैंड घूमने वालों के लिए काफी किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में आप लखनऊ से थाईलैंड की सैर कर सकते हैं। यह एयर टूर पैकेज 8 दिसंबर 2023 से 13 दिसंबर 2023 तक है। यानी कि आपको इस पैकेज में 5 रात और 6 दिन थाईलैंड घूमने का मौका मिलेगा। पैकेज का नाम ‘Sparkling Thailand Ex Lucknow’ है।
लखनऊ से बैंकॉक के लिए होगी सीधी फ्लाइट
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को लखनऊ से थाईलैंड के बैंकॉक तक की सीधी फ्लाइट मिलेगी, और वापसी बैंकॉक से लखनऊ के लिए होगी। इस पैकेज में पर्यटकों को होटल में रुकने, फ्लाइट टिकट, खाने-पीने आदि कई तरह की सुविधाएं मिलेगी। ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा दी जाएगी। फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से रात के 11 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी।
टूर पैकेज में इतना होगा खर्च
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको 69,800 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 2 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति 60,300 रुपये खर्च आएगा। इसके अलावा 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 60,300 रुपये खर्च करने होंगे। 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 55,200 रुपये और 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 51,100 रुपये चार्ज लिया जाएगा।
IRCTC की ऑफिशियल से होगी ऑनलाईन बुकिंग
इस टूर पैकेज की जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी के लखनऊ और कानपुर कार्यलयों से की जा सकती है। साथ ही आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। सिन्हा ने आगे कहा कि लखनऊ के 8287930922/8287930902 और कानपुर में 8287930930 मोबाइल नंबर पर भी बुकिंग के लिए संपर्क कर सकते है।
प्रेमिका को सबक सिखाने के लिए पूर्व प्रेमी ने रची खतरनाक साजिश
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।