जांच अधूरी फिर भी पायलट को दोष! WSJ-रॉयटर्स को FIP का लीगल नोटिस

AI Plane Crash
AI Plane Crash
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:14 AM
bookmark
AI Plane Crash : 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे पर की गई रिपोर्टिंग को लेकर भारतीय पायलट संघ (Federation of Indian Pilots - FIP) ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शुरुआत की है। पायलट संघ ने दोनों अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों को कड़ा लीगल नोटिस भेजते हुए उनकी रिपोर्ट को भ्रामक, अपुष्ट और एकतरफा करार दिया है।

जांच से पहले ही बताई जा रही वजह

एफआईपी का कहना है कि इन रिपोर्ट्स में हादसे की जांच पूरी होने से पहले ही पायलट की गलती या कॉकपिट में भ्रम को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया गया, जो पूरी तरह भ्रामक और गैर-जिम्मेदाराना है। कानूनी नोटिस में इन मीडिया संस्थानों से औपचारिक माफी की मांग की गई है और साथ ही भविष्य में ऐसी रिपोर्टिंग से परहेज करने की सलाह दी गई है। एफआईपी का कहना है कि इस तरह की रिपोर्टें सिर्फ पायलटों की छवि को धूमिल नहीं करतीं, बल्कि पूरे एविएशन सिस्टम में अविश्वास पैदा करती हैं।

पायलटों पर दोषारोपण से आहत है संघ

एफआईपी ने जोर देकर कहा कि रिपोर्टिंग करते समय जिम्मेदारी और सच्चाई का पालन किया जाना चाहिए विशेषकर जब हादसे की जांच अभी चल रही हो। बिना पुष्टि के ऐसे गंभीर आरोप लगाना न केवल पायलट समुदाय के लिए अपमानजनक है, बल्कि यह जनता को गलत सूचना भी देता है। AI Plane Crash  
अगली खबर पढ़ें

ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर बड़ा हादसा: कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 20 घायल, 3 की हालत नाजुक

Breaking News
Breaking
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:09 PM
bookmark
Breaking : सावन के महीने में भगवान शिव के दर्शन को निकले हरियाणा के कांवड़ यात्री उस समय हादसे का शिकार हो गए जब उनका ट्रक ऋषिकेश-देहरादून रोड पर सात मोड़ के पास पलट गया। हादसे में करीब 20 कांवड़िए घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के कैथल जिले के सीमन गांव से करीब 28 कांवड़ यात्री ट्रक में सवार होकर नीलकंठ महादेव जा रहे थे। जैसे ही वाहन सात मोड़ के पास पहुंचा, ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस प्रथम दृष्टया हादसे की वजह चालक द्वारा नियंत्रण खोना मान रही है। हालांकि, मामले की जांच जारी है।

डॉक्टरों का क्या कहना है?

सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ. उत्तम सिंह खारोला ने बताया कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों की पहचान अभिषेक, गोल्डी और साहिल के रूप में हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा गया है। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान सनी पुत्र ओमप्रकाश, शेखर पुत्र राजेंद्र, प्रवीण पुत्र सतपाल, तरसेन पुत्र रंजीत, रवि पुत्र गुरुविंदर, रोहित पुत्र सुभाष, वंश पुत्र सिकंदर, विक्रम पुत्र जसपाल, सावन पुत्र सुमेर चंद, रजत पुत्र भगवान दास, नितिन पुत्र अज्ञात से हुई है। सभी घायल यात्री हरियाणा के जिला कैथल स्थित ग्राम सीमन के निवासी हैं।

ट्रक चालकों से की जा रही पूछताछ

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया और घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है और ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। Breaking
अगली खबर पढ़ें

दो मुख्यमंत्रियों को जेल पहुंचाने वाले अधिकारी ने अचानक क्यों दिया इस्तीफा?

Kapil Raj
Kapil Raj
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jul 2025 11:44 AM
bookmark
Kapil Raj : भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी कपिल राज ने अचानक समय से पहले सेवा से इस्तीफा दे दिया है। लगभग 16 वर्षों तक केंद्र सरकार के लिए काम करने वाले इस अधिकारी ने देश की सबसे हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग जांचों की अगुवाई की जिनमें दो मौजूदा मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी शामिल रही। कपिल राज वही अधिकारी हैं, जिन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, उन्होंने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और इकबाल मिर्ची जैसे चर्चित मामलों की भी जांच की थी।

सेवा से इस्तीफा लेकिन क्यों?

वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने कपिल राज का इस्तीफा 17 जुलाई 2025 से स्वीकार कर लिया है। कपिल राज 2009 बैच के IRS अधिकारी थे और वर्तमान में दिल्ली में जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।हालांकि, उनके इस्तीफे की कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्टों में बताया गया है कि उन्होंने इसे “व्यक्तिगत कारणों” से जोड़ा है। यह भी उल्लेखनीय है कि कपिल राज की सेवानिवृत्ति में अभी करीब 15 साल का समय बचा था।

दो मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी

कपिल राज का नाम पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर तब चर्चाओं में आया जब उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निगरानी की। जनवरी 2024 में, कथित जमीन घोटाले के मामले में जब ईडी की टीम रांची पहुंची, तो सोरेन ने पहले राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा दिया और इसके तुरंत बाद कपिल राज की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके कुछ ही महीने बाद, मार्च 2024 में, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर ईडी का छापा पड़ा और 21 मार्च को उनकी गिरफ्तारी हुई। इस दौरान कपिल राज ने गिरफ्तारी मेमो तैयार करने से लेकर पूछताछ तक की प्रक्रिया की अगुवाई की।

कई बड़े मामलों की भी जांच की

मुंबई में अपनी तैनाती के दौरान कपिल राज ने कई हाई-प्रोफाइल मामलों में जांच की। इनमें हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, DHFL घोटाला और इकबाल मिर्ची मामला शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह इन मामलों की रणनीति बनाने, पूछताछ की रूपरेखा तैयार करने और छापेमारी के दौरान टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए खुद मौजूद रहते थे।

कौन हैं कपिल राज?

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी कपिल राज ने बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) की पढ़ाई की है। उन्होंने भारतीय राजस्व सेवा में 2009 में प्रवेश किया और करीब 8 साल प्रवर्तन निदेशालय (ED) में सेवाएं दीं। उनकी छवि एक तेजतर्रार, मेहनती और प्रोफेशनल जांच अधिकारी की रही है, जिन्होंने राजनीतिक दबावों के बावजूद संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष भूमिका निभाई।

क्या है आगे का कदम?

कपिल राज के अचानक सेवा से बाहर होने के फैसले ने नौकरशाही और राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। कई लोग इसे “सिस्टम से मोहभंग” तो कुछ “नई पारी की तैयारी” मान रहे हैं। अब सबकी नजर इस पर है कि क्या वे आगे किसी राजनीतिक, कानूनी या निजी क्षेत्र में कदम रखेंगे।