Karnataka News : प्रदर्शन के बाद बेलगावी में शांति : कर्नाटक पुलिस

Karnataka 1
Peace in Belagavi after protests: Karnataka Police
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:38 AM
bookmark
बेलगावी (कर्नाटक)। कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले हो रहे प्रदर्शनों के बाद अब शांति बनी हुई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती जिले बेलगावी में पूरी तरह शांति है। दोनों राज्यों के बीच वाहनों की आवाजाही सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है। एहतियाती कदम के तौर पर कर्नाटक में बेलगावी को महाराष्ट्र से जोड़ने वाले पुल पर अवरोधक लगाए गए हैं।

bharat jodo yatra भारत जोड़ो यात्रा में हो कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन

Karnataka News

तिलकवाड़ी के एक मैदान में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जहां मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमएमईएस) 19 दिसंबर को प्रदर्शन की योजना बना रही थी। अधिकारी ने कहा कि एमएमईएस आंदोलन रोक दिया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर हम वहां सुरक्षाबलों को तैनात कर रहे हैं।

Lucknow Car accident : गोमती नदी में गिरी तेज़ रफ़्तार कार, दो को बचाया गया एवं दो की तलाश के लिए रेस्क्यू कार्य जारी

एमएमईएस चाहती थी कि महाराष्ट्र के नेता बेलगावी का महाराष्ट्र में विलय करने के लिए कर्नाटक सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से आयोजित उनके कार्यक्रम में भाग लें।

Karnataka News

जिला प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के नेताओं को बेलगावी आने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। इस बीच, कर्नाटक के विधायकों ने सीमा मुद्दे पर राज्य के रुख को दोहराते हुए दोनों सदनों में एक प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया है।

Bharat Jodo Yatra : हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘आज की लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पड़ोसी राज्य कर्नाटक में बेलगावी और कुछ अन्य क्षेत्रों के विलय की इस आधार पर मांग कर रहा है कि इन क्षेत्रों में मराठी भाषी लोगों की अच्छी-खासी तादाद है।
अगली खबर पढ़ें

National News: दिल्ली पुलिस ने 2,800 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया

National News: दिल्ली पुलिस ने 2,800 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:05 AM
bookmark
National News: नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 2,800 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किया जिसे यहां एक अभियान के तहत जब्त किया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

National News

अधिकारियों के मुताबिक जब्त किये गए मादक पदार्थ की कीमत करीब 1,513.05 करोड़ रुपये मूल्य थी। दिल्ली के निलोठी में जब मादक पदार्थ को नष्ट किया जा रहा था तब उस समय उपराज्यपाल वी के सक्सेना और दिल्ली पुलिस के आयुक्त संजय अरोड़ा मौजूद थे। पुलिस ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर से मादक पदार्थ की बुराई को खत्म करने के लिए केंद्र के 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि नष्ट किये गए मादक पदार्थ में चार किलोग्राम केटामाइन, पांच किलोग्राम स्यूडोएफी, 26.161 किलोग्राम चरस, 3.4 ग्राम एलएसडी, 204 ग्राम कोकीन, 2,372.830 किलोग्राम गांजा, 213.697 किलोग्राम हेरोइन/स्मैक, 22.378 किलोग्राम कच्ची हेरोइन, पाकविल की 39 बोतलें, एडिसो केएन की 32 गोलियां और 238.652 किलोग्राम साइकोट्रोपिक पदार्थ शामिल हैं।
अगली खबर पढ़ें

महिला के पास नहीं थे खाने के पैसे , 500 मांगने पर लोगों ने दे दिए 50 लाख रूपए

Th
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:18 AM
bookmark
46 साल की सुभद्रा अपने पति की मौत के बाद जैसे-तैसे करके अपना गुज़ारा कर रही थी। उनके पास अपने बच्चों को खाना खिलाने तक के पैसे नहीं थे लेकिन ऐसे में उन्होंने एक महिला टीचर से 500 रूपए उधार मांगे लेकिन उस महिला की इस कहानी को सुनकर लोगों ने उसको 50 लाख रूपए दान में दे दिए। केरल में हाल ही में आर्थिक तंगी से गुज़र रही एक महिला की वहां के लोगों ने दिल खोलकर मदद की है। महिला को सोशल मीडिया के ज़रिये 50 लाख रूपए का डोनेशन मिला है। वह अपने बच्चों के लिए एक टीचर से 500 रूपए उधार मांगने गयी थी लेकिन बाद में उसी टीचर ने महिला की मदद के लिए सोशल मीडिया पर क्राउडफंडिंग अभियान शुरू कर दिया। सुभद्रा जब टीचर से पैसे मांगने गयी तो उसकी इस हालत को देखकर टीचर भावुक हो गयी और उन्होंने सोशल मीडिया पर क्राउडफंडिंग अभियान शुरू कर दिया जिससे कुछ पैसे जुटाकर सुभद्रा की मदद की जा सके लेकिन बीते सोमवार तक सुभद्रा को क्राउडफंडिंग से 54 लाख 30 हज़ार रूपए मिल चुके हैं।