ED/CBI : नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने लालू की बेटी चंदा से की पूछताछ

Chanda
ED interrogates Lalu's daughter Chanda in land exchange case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:19 PM
bookmark
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी चंदा यादव का बयान दर्ज किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ED/CBI

Atiq Ahmad माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को 14 दिन की रिमांड

लालू के चार बच्चों से ईडी दर्ज कर चुकी है बयान

सूत्रों ने बताया कि चंदा यादव बृहस्पतिवार को एजेंसी के समक्ष पेश हुईं और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराया। लालू प्रसाद के नौ बच्चों में से अभी तक चार बच्चों के ईडी बयान दर्ज कर चुकी है। ईडी ने बुधवार को उनकी बेटी रागिनी यादव और मीसा भारती से पूछताछ की थी। लालू के बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से भी मध्य दिल्ली में एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ की गई है। एजेंसी ने मार्च में चंदा यादव, उनकी बहनों रागिनी यादव, हेमा यादव और पूर्व राजद विधायक अबू दोजाना के पटना, फुलवारी शरीफ, दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), रांची और मुंबई स्थित परिसरों पर छापेमारी भी की थी। ईडी ने मामले में सोमवार को तेजस्वी यादव से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया था। तेजस्वी यादव की बहन एवं सांसद मीसा भारती से भी ईडी ने 25 मार्च को इस मामले में पूछताछ की थी, उसी दिन तेजस्वी सीबीआई के समक्ष पेश हुए थे।

ED/CBI

UP Nikay Chunav 2023 : लखनऊ में ब्राह्मण प्रत्याशी उतारकर क्या संदेश देना चाह रही सपा और सुभासपा, जानिए इसके मायने

सीबीआई कर चुकी है लालू राबड़ी से पूछताछ

दोनों केंद्रीय एजेंसियों ने हाल ही में मामले में कार्रवाई शुरू की। सीबीआई ने लालू प्रसाद और उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की, जबकि ईडी ने राजद प्रमुख के परिवार के खिलाफ जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर छापेमारी की है। यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Modi Surname : सूरत : अदालत ने शुरू की राहुल की याचिका पर सुनवाई

Rahul 2
एप्पल की सफाई
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:09 PM
bookmark
सूरत। गुजरात के सूरत शहर की एक सत्र अदालत ने मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई आरंभ की। इस मामले में राहुल गांधी को दो साल कारावास की सजा सुनाई गई है।

Modi Surname

Atiq Ahmad माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को 14 दिन की रिमांड

मानहानि मामले में कोर्ट ने दी थी दो साल की सजा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने इसी अदालत में पहले दाखिल किए गए अपने जवाब में राहुल गांधी की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता बार-बार अपराध करते हैं और उन्हें अपमानजनक बयान देने की आदत है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरपी मोगेरा की अदालत में दोनों पक्षों ने बृहस्पतिवार को दलीलें पेश करनी शुरू कीं। अदालत कक्ष में प्रवेश करने से पहले पूर्णेश मोदी के वकील केतन रेशमवाला ने कहा कि अदालत पहले राहुल गांधी के वकीलों की दलीलें सुनेगी, जो उनकी दोषसिद्धि पर रोक का अनुरोध करेंगे। इसके बाद हम दोषसिद्धि पर रोक संबंधी याचिका के खिलाफ अपनी आपत्तियां और दलीलें पेश करेंगे।

Modi Surname

UP Nikay Chunav 2023 : लखनऊ में ब्राह्मण प्रत्याशी उतारकर क्या संदेश देना चाह रही सपा और सुभासपा, जानिए इसके मायने

सजा त्रुटिपूर्ण और अनुचित

सूरत में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने 13 अप्रैल, 2019 को एक चुनावी रैली में मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में उन्हें इस साल 23 मार्च को दोषी ठहराते हुए दो साल कारावास की सजा सुनाई थी। गांधी ने इस फैसले के खिलाफ न्यायाधीश मोगेरा के समक्ष याचिका दायर की है। उन्होंने दोषसिद्धि पर रोक लगाए जाने का भी अनुरोध किया है। याचिका में गांधी ने अपनी सजा को त्रुटिपूर्ण और स्पष्ट रूप से अनुचित करार दिया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : त्योहारों में आपसी सौहार्द बढ़ता है : सांसद

16 12
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:03 PM
bookmark

Noida News (चेतना मंच)। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) द्वारा सेक्टर-26 क्लब में वैशाखी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों ने पंजाबी गीत संगीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया।

Noida News

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री एवं गौतमबुद्धनगर लोकभा क्षेत्र के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि सभी तीज त्योहार हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है और यह एक एकता का संदेश देते हैं। त्योहारों से भाईचारे के साथ-साथ आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। उन्होंने फोनरवा द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल लोगों को एकत्रित कर त्योहारों को एक साथ मनाए जाने के लिए प्रेरित करती है।

सांसद डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में प्रदेश सहित शहर की कानून व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन आया है। बदली कानून व्यवस्था से जहां निवेश बढ़ा है वहीं लोगों को भय मुक्त वातावरण भी मिला है। आज हमारी बहन बेटियां देर रात तक निर्भीक होकर शहर में कहीं भी आ जा सकती हैं जबकि पूर्व में यह संभव नहीं था।

फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर नोएडा जोन के डीसीपी हरिश्चंद्र, एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी रजनीश कुमार, समाजसेवी महेश सक्सेना, अशोक शर्मा, केके जैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Atiq Ahmad Son Encounter : माफिया अतीक का बेटा असद और बमबाज गुलाम एनकाउंटर में ढेर

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।