बाली की उड़ान पर ज्वालामुखी संकट, Air India का विमान सुरक्षित लौटा

Karishma tanna haldi ceremony main
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:55 AM
bookmark

Air India :  इंडोनेशिया के बाली द्वीप के पास ज्वालामुखी विस्फोट की चेतावनी के चलते एयर इंडिया की दिल्ली से रवाना हुई फ्लाइट AI2145 को बुधवार को उड़ान के दौरान ही लौटने का आदेश देना पड़ा। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया। एयरलाइन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि विमान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया और सभी यात्रियों को बिना किसी परेशानी के बाहर निकाल लिया गया। एयर इंडिया ने यात्रियों से हुई असुविधा पर खेद जताते हुए उन्हें होटल में ठहरने की सुविधा देने की बात कही है। साथ ही यात्री अपनी यात्रा रद्द कर सकते हैं या नई तारीख के लिए पुनर्निर्धारण अथवा पूर्ण धनवापसी का विकल्प चुन सकते हैं।

इंडोनेशिया के माउंट लेवोटोबी में भयंकर विस्फोट

पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी माउंट लेवोटोबी लाकी लाकी में मंगलवार शाम को जबर्दस्त विस्फोट हुआ, जिससे निकली राख की मोटी परतें लगभग 32,800 फीट की ऊंचाई तक फैल गईं। इस दृश्य को 150 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था। इसके बाद क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रद्द करना पड़ा या उनका मार्ग बदलना पड़ा। बाली के नगुराह राय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, जेटस्टार, टाइगरएयर, जुनेयाओ एयरलाइंस और एयर न्यूजीलैंड सहित कई प्रमुख एयरलाइनों ने अपनी सेवाएं रोक दीं या उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया।

तकनीकी संकट कमी से जूझ रही एयर इंडिया

ज्वालामुखी संकट के बीच एयर इंडिया पहले से ही परिचालन संबंधी चुनौतियों से घिरी हुई है। मंगलवार को इस एयरलाइन ने सात अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करने का फैसला लिया, जिनमें से छह की वापसी उड़ानें भी स्थगित कर दी गईं। ये सभी उड़ानें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों द्वारा संचालित होनी थीं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, 12 से 17 जून के बीच एयर इंडिया की कुल 248 ड्रीमलाइनर उड़ानों में से 66 उड़ानें तकनीकी और परिचालन कारणों से रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

वहीं, इस अवधि में कुल 462 बड़ी उड़ानों में से 83 निरस्त की गईं। मंगलवार को रद्द की गई प्रमुख उड़ानों में अहमदाबाद-लंदन, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन, दिल्ली-वियना, दिल्ली-पेरिस और लंदन-अमृतसर मार्ग शामिल हैं। सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहा विमान को तकनीकी दिक्कत के कारण कोलकाता में ही उतारना पड़ा, और इसकी आगे की यात्रा भी रद्द कर दी गई।

यात्रियों को समय पर सूचना देने के निर्देश

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयर इंडिया से स्पष्ट रूप से कहा है कि उड़ानों के रद्द या विलंब की जानकारी यात्रियों को समय रहते दी जाए। DGCA ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक कर सुरक्षा, रखरखाव, मार्ग प्रतिबंध और यात्री शिकायतों के संदर्भ में व्यापक समीक्षा की। बोर्ड ने यह भी कहा कि ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनाव और अन्य अंतरराष्ट्रीय हालात के कारण भी कई उड़ानों को वैकल्पिक मार्गों से भेजना पड़ रहा है, जिससे देरी या रद्द होने की स्थिति बनी हुई है। DGCA द्वारा हाल ही में एयर इंडिया के बोइंग-787 बेड़े की की गई समीक्षा में किसी भी प्रकार की गंभीर सुरक्षा चूक सामने नहीं आई है। विमानों का रखरखाव वर्तमान मानकों के अनुरूप है और सुरक्षा मानकों का पालन संतोषजनक रूप से किया जा रहा है।    Air India

रूस से लेकर इज़राइल तक जंग का असर, हवाई मार्गों में दिखा सन्नाटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

'प्यार', 'धोखा' और 'मौत' के सवाल लेकर राजा के दरवाज़े पहुंची शिलांग पुलिस

Picsart 22 02 03 22 20 35 919
प्रतिवर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस (PC- The Indian Express)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:56 AM
bookmark

Raja Raghuvanshi murder case :  राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब निर्णायक मोड़ पर है। मेघालय पुलिस की एक टीम मंगलवार देर रात इंदौर स्थित सहकार नगर में राजा रघुवंशी के निवास पर पहुंची और परिजनों से लगभग एक घंटे तक गहन पूछताछ की। यह पूछताछ विशेष रूप से मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी के व्यवहार, पारिवारिक रिश्तों और घटनाक्रमों पर केंद्रित रही।

सोनम के व्यवहार और संबंधों पर फोकस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिलांग से आई टीम ने राजा की मां और दोनों भाइयों से विस्तार से बातचीत की। उनसे पूछा गया कि शादी के बाद सोनम का ससुराल में व्यवहार कैसा था, वह कितने दिन घर पर रही और परिवार के अन्य सदस्यों से उसके संबंध कैसे थे। टीम ने यह भी जानने की कोशिश की कि क्या सोनम के किसी अन्य व्यक्ति से संपर्क या करीबी संबंधों की कोई जानकारी परिवार को पहले से थी। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बताया, “पुलिस ने हमसे सीधे सवाल किए—सोनम शादी के बाद कितने दिन घर में रही, उसका व्यवहार कैसा था और क्या उसने कभी किसी से झगड़ा या टकराव किया था।”

जिस फ्लैट में सोनम ने शरण ली, वहां भी पहुंची पुलिस

इस जांच के तहत पुलिस उस फ्लैट तक भी पहुंची जहां घटना के बाद सोनम के कुछ दिन छिपे रहने की आशंका जताई गई थी। इंदौर के देवास नाका क्षेत्र स्थित इस फ्लैट में शिलांग पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि मेघालय में हत्या के बाद सोनम कुछ दिनों तक इसी ठिकाने पर रुकी थी, जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश चली गई थी और अंततः गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया। परिजनों ने पहले ही इस हत्याकांड में अन्य लोगों की संलिप्तता की आशंका जताई थी। ऐसे में यह पूछताछ और फ्लैट पर की गई कार्रवाई मामले में नए मोड़ की ओर इशारा कर रही है। शिलांग पुलिस पूरे ऑपरेशन को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दे रही है, ताकि जांच पर कोई असर न पड़े।

हत्या की साजिश में पत्नी समेत पांच गिरफ्तार

23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीन अन्य — विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया है। राजा की गुमशुदगी के नौ दिन बाद, दो जून को उसका शव चेरापूंजी (सोहरा) क्षेत्र के एक झरने के पास गहरी खाई में मिला था। आठ जून की रात सोनम ने गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।    Raja Raghuvanshi murder case

ट्रंप के मेहमान बने जनरल मुनीर, व्हाइट हाउस में तय हुई खास मुलाकात

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

होस्टल की खिड़कियों से कूदते नजर आए छात्र, वीडियो ने हिला दिया देश

IMG 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:21 PM
bookmark

Ahmedabad Plane Crash :  12 जून को हुए भयावह विमान हादसे की एक नई वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसने इस त्रासदी के मंजर को और भी दर्दनाक रूप में उजागर कर दिया है। इस वीडियो में बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्र अपने हॉस्टल की ऊपरी मंजिलों से जान बचाने के लिए कूदते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का एक बोइंग विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गया और अस्पताल परिसर में स्थित हॉस्टल इमारत से जा टकराया। टक्कर के साथ ही जबरदस्त विस्फोट हुआ, क्योंकि विमान में करीब 1.5 लाख लीटर फ्यूल मौजूद था, जिससे आसपास की इमारतें भी आग की चपेट में आ गईं।

वीडियो में दर्ज हुआ भय और अफरा-तफरी का मंजर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हादसा हुआ, पूरे हॉस्टल परिसर में चीख-पुकार मच गई। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि छात्र-छात्राओं के पास बाहर निकलने का कोई सुरक्षित रास्ता नहीं बचा। मेन गेट पर भीषण आग लग चुकी थी। ऐसे में कई छात्रों ने जान बचाने के लिए खिड़कियों और बालकनी से छलांग लगा दी।

चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के वक्त हॉस्टल में मौजूद कई छात्र आग की लपटों से घिर गए थे। बाहर निकलने का कोई रास्ता न होने के कारण वे ऊपरी मंजिलों से कूद पड़े। इनमें से कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

जांच में जुटा प्रशासन

घटना के बाद एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। इस बीच विमान का ब्लैक बॉक्स और वॉइस रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है। विमानन सुरक्षा एजेंसियां अब इस हादसे की तकनीकी और मानवीय वजहों की गहन जांच में जुटी हैं।    Ahmedabad Plane Crash

टेक्निकल फॉल्ट का सिलसिला जारी, एयर इंडिया की एक और उड़ान हुई रद्द

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।