करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ये कबूतर, कमाते हैं 9 लाख महीना Millionaire pigeon

Xpigeons1 1641804197.jpg.pagespeed.ic .Amj2qupfN7
Millionaire pigeon
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2022 08:41 PM
bookmark

Millionaire pigeon : करोड़पति बनना हर आज के वक्त में हर किसी का सपना होता है। लेकिन जब आपको यह पता चले कि करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक कबूतर हैं तो यह थोड़ा अटपटा सा लगेगा। लेकिन यह सत्य है और यह कबूतर भारत के ही हैं।

राजस्थान के नागौर जनपद के कस्बा जसनगर के कुछ कबूतरों के नाम करोड़ों की संपत्ति है। यही नहीं उनके पास तीस लाख रुपये की नकदी भी हैं। यह कबूतर 126 बीघा जमीन के मालिक भी हैं। इन कबूतरों के पास इतनी संपत्ति कहां से आई, आइए जानते हैं।

[caption id="attachment_14253" align="alignnone" width="600"]Millionaire pigeon Millionaire pigeon[/caption]

सूत्रों के मुताबिक चालीस साल पहले जसनगर के सरपंच रामदीन चोटिया के निर्देशों और अपने गुरु मरुधर केसरी से प्रेरणा लेकर अप्रवासी भारतीय उद्योगपति स्वर्गीय सज्जनराज जैन व प्रभुसिंह राजपुरोहित ने कबूतारण ट्रस्ट नामक ट्रस्ट की स्थापना की थी। इन्हीं लोगों ने कबूतरों के संरक्षण व नियमित दाने पानी के लिए जसनगर में 27 दुकानें बनवाई और इन्हें कबूतरों के नाम कर दिया।

ट्रस्ट हर दिन 4 हजार रुपये लगाकर तीन बोरी धान की व्यवस्था कबूतरों के लिए करता है। वहीं इस ट्रस्ट द्वारा चलने वाले गोशाला में 470 गाय रहते हैं। इन गायों के लिए चारा और पानी की व्यवस्था भी ट्रस्ट द्वारा ही की जाती है। 27 दुकानों से जो हर महीने किराया मिलता है, उसकी कीमत 80 हजार रुपये हैं। वहीं 126 बीघा जमीन अचल संपत्ति है। जो भी इस ट्रस्ट की कमाई होती है, उसे कबूतरों के रखरखाव में लगाया जाता है और जो पैसा बचता है उसे बैंक में जमा करा दिया जाता है। यही पैसा बैंक में जमा होकर 30 लाख रुपये हो गया है।

कबूतारण ट्रस्ट के सचिव प्रभुसिंह राजपुरोहित के मुताबिक जसनगर के कबूतरों के लिए लोग दान भी करते हैं। हमें हर महीने कई लोगों के दान मिलते हैं। कबूतरों के लिए खोली गई 27 दुकानों से सलाना आय 9 लाख रुपये की होती है।

स्रोस- सोशल मीडिया
अगली खबर पढ़ें

Urfi javed उर्फी जावेद ने फिर लगाई इंटरनेट पर आग, देखें Hot Pics

Black lingerie 164173136370
Urfi javed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:41 AM
bookmark

Urfi javed बीग बॉस ओटीटी से चर्चाओं में आने वाली अदाकारा उर्फी जावेद ने एक बाद फिर से हॉट एवं बोल्ड अवतार धारण किया है। उन्होंने ब्लैक कलर की मिनी स्कर्ट पहन कर जो जलवे दिखाए हैं, उससे इंटरनेट पर आग लग गई है। हाल यह है कि इन फोटो के वायरल होते ही उर्फी जावेद को तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए।

[caption id="attachment_14247" align="alignnone" width="472"]Urfi javed Urfi javed[/caption]

अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर उर्फी ने इस बार ब्लैक ब्रा और ब्लैक मिनी स्कर्ट में फोटो शेयर की है। उर्फी जावेद का ये अंदाज देखकर उनके फैंस फिर से क्रेजी हो गए हैं। उर्फी ने अपने वैस्टर्न लुक को ट्रेडिशनल बनाने की भी कोशिश की है।

[caption id="attachment_14249" align="alignnone" width="520"]Urfi javed Urfi javed[/caption]

कुल मिलाकर उर्फी जावेद का ये ग्लैमरस अंदाज इस वक्त इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसका नतीजा ये हुआ है कि शेयर होने के महज 2 घंटे के अंदर उर्फी की तस्वीरों पर हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

[caption id="attachment_14250" align="alignnone" width="480"]Urfi javed Urfi javed[/caption]

मालूम हो कि बिग बॉस ओटीटी की वजह से उर्फी जावेद सुर्खियों में आई थीं। हालांकि अपनी बोल्डनेस और ऊंट-पटांग लुक के कारण उर्फी अक्सर ट्रोल भी होती रहती हैं। लेकिन उर्फी को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है उनका बिंदासपन बदस्तूर जारी है।

अगली खबर पढ़ें

PM Modi Security Lapse-मोदी की सुरक्षा में हुई चूकपर उच्च स्तरीय समिति का गठन

PM Modi Security Lapse thumbnail
PM Modi Security Lapse thumbnail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Jan 2022 07:08 PM
bookmark
PM Modi Security Lapse:  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi Security Lapse) की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित करने पर सहमत हुई है।

>> प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक और राजनीति के बीच दब गया यह असली मुद्दा <<

फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों (Protesters) द्वारा नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री मोदी का काफिला फ्लाईओवर पर फंस गया था, जिसके बाद PM मोदी अपनी एक रैली सहित नियोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट आए थे।

PM Modi Security Lapse पर गठित हो रही उच्च स्तरीय समिति

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Supreme Court) न्या एन.वी. रमना और न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायाधीश हेमा कोहली की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने एक संगठन, लॉयर्स वॉयस द्वारा (Lawyers Voice) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। >> यह जरूर पढ़े:- “दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी भी होंगे पुरानी पेंशन के हकदार” – Allahabad High Court सर्वोच्च अदालत ने, शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं से संबंधित रिकॉर्ड को "सुरक्षित और संरक्षित" करने का निर्देश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश (A retired Supreme Court judge) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति (High Level Committee) पंजाब में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध की जांच करेगी। जो पंजाब और उत्तर प्रदश राज्यों के चुनावों में एक प्रमुख राजनीतिक मुद्दा (Political Issue in State Election) बनकर उभरा है। >> यह जरूर पढ़े:- लंबी दूरी की ट्रेन का किराया बढ़ रहा है, जिससे जनता का बढ़ेगा बोझ     सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज भाजपा शासित केंद्र सरकार (Central Government)और पंजाब की कांग्रेस सरकार (Punjab Government) से कहा है कि, वह चल रही जांच को रोके रखें। । इससे पहले शुक्रवार को हुई अपनी सुनवाई में अदालत ने निर्देश दिया था कि प्रधानमंत्री के यात्रा रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जाए।

PM मोदी की सुरक्षा में हुए चूक पर मचा राजनितिक बवाल

पंजाब के बठिंडा में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री के काफिले को लगभग 20 मिनट तक रोकने के बाद एक प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया थे। >> यह जरूर पढ़े:- बिना इंटरनेट कर पाएंगे पैसा ट्रांसफर- RBI की नई फ्रेमवर्क तब प्रधानमंत्री की कार के आसपास एसपीजी कर्मियों के दृश्य वायरल हो गए, जिससे भाजपा और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध (sparking a war) छिड़ गया।
PM की सुरक्षा में हुई चूक (PM Modi Security Lapse) के लिए पंजाब के मख्यमंत्री चन्नी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ,केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर "प्रधानमंत्री की हत्या की जानलेवा साजिश " का आरोप लगाया था।
इस टिप्पनी के पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि, "प्रधानमंत्री की यात्रा योजनाओं को अंतिम समय में बदल दिया गया था। प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित की जाने वाली एक रैली में कम भीड़ की शर्मिंदगी को छिपाने के लिए सुरक्षा चूक करने का भी आरोप लगाया।" >> यह जरूर पढ़े:- गलवान घाटी में फहराया गया चीन का झंडा