RAHUL GANDHI को चाहिए LOVING और INTELLIGENT बीवी !

Picsart 23 01 23 12 30 52 108
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:48 PM
bookmark
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra) में व्यस्त चल रहे हैं। सितंबर माह में कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा देश के कई बड़े राज्यों से गुजरते हुए 4 महीने के सफर को पूरा कर अब जम्मू-कश्मीर पहुंची है। जम्मू कश्मीर में एक इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई अहम सवालों के कुछ खास जवाब दिए हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस इंटरव्यू में राहुल गांधी की निजी जिंदगी से जुड़े कई छोटे-बड़े पहलुओं पर चर्चा की गई, इस दौरान उन्होंने अपने निजी जिंदगी के कुछ अनुभव, आदतों और पसंद को साझा किया।

आइए जानते हैं इंटरव्यू में राहुल गांधी से पूछे गए कुछ खास सवाल और उसके जवाब के बारे में -

सोशल मीडिया पर सामने आए इंटरव्यू के वीडियो में राहुल गांधी से उनकी पहली नौकरी और पहली पगार के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में कांग्रेस नेता ने बताया कि उन्हें पहली नौकरी लंदन की 'मॉनिटर ' नाम की स्ट्रैटेजिक कंसलटिंग कंपनी में मिली थी। इस कंपनी में काम करते हुए उन्हें वेतन के तौर पर करीब ढाई हजार पाउंड मिले थे।

खाने-पीने के सवाल पर यह था राहुल गांधी का जवाब -

राहुल गांधी से इंटरव्यू में जब उनके खाने की पसंद को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने जवाब दिया कि -"मैं हर चीज खाता हूं। मुझे जो भी मिल जाता है मैं खा लेता हूं। हालांकि मुझे कटहल और मटर पसंद नहीं है। जब मैं घर पर होता हूं, तो खाने पीने को लेकर काफी सख्त रहता हूं। यहां यात्रा के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं है मैं कश्मीरी पंडित के घर में पैदा हुआ हूं, जो उत्तर प्रदेश आ गए थे। मेरे पिताजी पारसी थे तो घर का खाना भी सामान्य ही रहता है।"

गुस्से को कंट्रोल करने के लिए राहुल गांधी करते हैं यह उपाय -

इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि जब उन्हें बहुत अधिक गुस्सा आता है, तब वह एकदम शांत हो जाते हैं। और कुछ हीलिंग वर्ड्स के जरिए मन को शांत करने का प्रयास करते हैं।

शादी के लिए Rahul Gandhi ढूंढ रहे हैं ऐसी लड़की -

राहुल गांधी से जब इंटरव्यू में उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि - "जब कोई सही लड़की मिलेगी तो शादी कर लूंगा। एक ही शर्त है कि लड़की इंटेलिजेंट और बेहद लविंग होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार -

इंटरव्यू के दौरान जब राहुल गांधी से पूछा गया कि अगर आप देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या करना चाहेंगे ? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि -मैं प्रधानमंत्री बन देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना चाहूंगा। छोटे-मोटे व्यापार में लगे लोगों की मदद करना चाहूंगा। इन लोगों को इस वक्त बड़े व्यापार में ले जाने की जरूरत है। इसके अलावा किसान, मजदूर और बेरोजगार युवा इस वक्त बहुत ही बुरे वक्त से गुजर रहे हैं। उन्हें सुरक्षा देना चाहूंगा।"

National News : परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अण्‍डमान निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण

Congress Leader Rahul Gandhi, Rahul Gandhi marriage, Rahul Gandhi in Bharat Jodo Yatra, Bharat Jodo Yatra in Jammu -Kashmir
अगली खबर पढ़ें

Puducherry News : दादा को चोट लगने आहत 13 साल के बच्चे ने सड़क पर बने गड्ढों को भर डाला

Road 1
13-year-old fills potholes on the road after grandfather's injury
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:11 PM
bookmark
पुडुचेरी। पुडुचेरी में अपने इलाके में एक सड़क पर गड्ढों के कारण दादा को चोट लगने के बाद आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मसिलामणि ने गड्ढों को भरकर खस्ताहाल सड़क को ठीक करने की ठानी।

Athiya Shetty : साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेगे Athiya और Rahul

Puducherry News : dilapidated road

मसिलामणि के दादा कुछ दिन पहले सड़क पर मौजूद गड्ढे के कारण मोटर साइकिल से गिर गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हड्डी टूटने के कारण उन्हें प्लास्टर चढ़ाना पड़ा था। इसके बाद, 13 वर्षीय मसिलामणि ने अपने गांव में कई जगह पड़ी रेत, बजरी और अन्य सामान एकत्रित किया। उन्हें सीमेंट के साथ मिलाने के बाद पड़ोसी विलियानूर के सेंधनाथम में सड़क के गड्ढे भरना शुरू कर दिया। मसिलामणि ने पूर्व विधायक वय्यापुरी माणिकंदन से प्रशस्ति के रूप में पुस्तक प्राप्त करते हुए कहा कि मैं बस यही चाहता हूं कि कोई भी दुर्घटना का शिकार न हो, किसी को चोटें न आएं, जैसे कि मेरे दादा जी के साथ हुआ। इस काम के लिए मसिलामणि के पड़ोसियों ने उसे बधाई दी और एक शॉल भी भेंट की।

Pathan Ticket Price: रिलीज से पहले 2400 रूपए में बिक रहा पठान का टिकट

Puducherry News : Accident

गांव के एक निवासी ने मसिलामणि से मिलने के बाद कहा कि पुडुचेरी-पथुकन्नू मार्ग की हालत पिछले सात साल से बेहद खराब है। सड़क की मरम्मत के लिए कुछ नहीं किया गया। दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Chennai: मंदिर में उत्सव के दौरान क्रेन गिरने से 4 लोगों की मौत

10 17
Chennai News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:02 PM
bookmark
Chennai News:  रानीपेट जिले के अरक्कोणम में रविवार की देर रात एक मंदिर में उत्सव के दौरान अचानक क्रेन गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई, और कम से कम छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Chennai News

पुलिस ने सोमवार को बताया कि श्रद्धालुओं के, मंदिर के चारों ओर चक्कर लगाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा था और कुछ श्रद्धालु मन्नत पूरी करने के लिए एकत्र हुए लोगों से फूल की मालाएं ले रहे थे तभी यह हादसा हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ क्रेन अचानक गिर गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल हुए सात लोगों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उनमें से एक व्यक्ति ने सोमवार को सुबह दम तोड़ दिया।’’ उन्होंने बताया कि हादसे में एस. भूपालन (40), बी. जोतिबाबू (17), के. मुथुकुमार (39) और चिन्नासामी (60) की मौत हो गई। अराक्कोणम के नेमेली स्थित केझावीथी में द्रोपदियाम्मन और मंडियाम्मन मंदिरों में मनाया जा रहा ‘मायिलेरुम थिरुविझा कार्यक्रम’ फसल उत्सव (पोंगल) के बाद आयोजित होने वाला एक वार्षिक अनुष्ठान है। नेमेली पुलिस ने मामले में क्रेन के संचालक को हिरासत में लिया है।

Pathan Ticket Price: रिलीज से पहले 2400 रूपए में बिक रहा पठान का टिकट

Republic Day 2023 परेड रिहर्सल : घर से निकलने से पहले जान ले ये बात, सड़क पर मिल सकता है जाम

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच