New Year 2024 : नया साल, नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य

हर निराशा के लिए मुआवजा होगा, हर इच्छा की पूर्ति के लिए एक सीख होगी

WhatsApp Image 2023 03 31 at 1.09.40 PM e1703925007930
New Year 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:56 AM
bookmark
New Year 2024 : नए साल पर अपनी आशाएँ रखना हमारे लिए बहुत अच्छी बात है, हमें यह भी समझने की ज़रूरत है कि आशाओं के साथ निराशाएँ भी आती हैं। जीवन द्वंद का खेल है और नया साल भी इसका अपवाद नहीं है। यदि हम 'बीते वर्ष' पर ईमानदारी से विचार करें, तो हमें एहसास होगा कि हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि वर्ष ने वह प्रदान किया हो जो हमने उससे चाहा था, लेकिन इसने हमें कुछ बहुमूल्य सीख और अनुभव अवश्य दिए। ये अलग से बहुत महत्वपूर्ण नहीं लग सकते हैं, लेकिन संभवतः ये प्रकृति का हमें उस उपहार के लिए तैयार करने का तरीका है जो उसने हमारे लिए रखा है जिसे वह अपनी समय सीमा में वितरित करेगी। साथ ही, अगर साल ने हमसे कुछ बहुत कीमती चीज़ छीन ली है, तो निश्चित रूप से उसने उसकी समान मात्रा में भरपाई भी कर दी है। वर्ष के अंत में, हमें एहसास होता है कि हमारी बैलेंस शीट काफी उचित है। तो, आइए हम आने वाले वर्ष में इस विश्वास के साथ प्रवेश करें कि नए साल का जादू यह जानने में निहित है कि चाहे कुछ भी हो, हर निराशा के लिए मुआवजा होगा, हर इच्छा की पूर्ति के लिए एक सीख होगी।

-प्रियंका सौरभ

नया साल हमारे लिए नया समय ही नहीं बल्कि नए समय के साथ नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य, नए विचार और नए इरादे लेकर आता है। हम सभी को नए साल की शुरुआत अच्छे और नेक कामों के साथ करनी चाहिए। नया साल हमारे मन के भीतर आशा की नई किरण जगाता है। नया साल तो हर साल आता है लेकिन क्या कभी हमनें ये सोचने की कोशिश की है कि हमने इस साल क्या नया और खास किया जिससे ये साल हमारे लिए यादगार साल बन जाए। हम अपनी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव का सामना करते हैं और ये जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति के लिए हर साल अच्छा ही जाए या हर साल हर किसी के लिए बुरा ही जाए लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता है कि हम बीते कल को भूल जाएं। बीता हुआ कल तो हमें आज के लिए और आने वाले कल के लिए सीख देकर जाता है कि कैसे हम अपने कल को आज से बेहतर बना सकते हैं- *बीत गया ये साल तो, देकर सुख-दुःख मीत। क्या पता? क्या है बुना ? नई भोर ने गीत।। जो खोया वो सोचकर, होना नहीं उदास। जब तक साँसे ये चले, रख खुशियों की आस।।* हर साल, साल-दर-साल, हम अपने दिल में एक गीत और कदमों में वसंत के साथ नए साल में प्रवेश करते हैं। हमें विश्वास है कि जादुई वर्ष अपने साथ हमारी सभी समस्याओं का समाधान लाएगा और हमारी सभी इच्छाएँ पूरी करेगा। चाहे वह सपनों का घर हो, सपनों का प्रस्ताव हो, सपनों की नौकरी हो, सपनों का साथी हो, सपनों का अवसर हो... और भी बहुत कुछ बेहतर हो। लेकिन जैसे-जैसे साल शुरू होता है और हम जो कुछ भी सामने आता है उससे निपटते हैं, नए साल की नवीनता, नए संकल्प, नई शुरुआत पहली तिमाही तक लुप्त होने लगती है। वर्ष के मध्य तक हम बहुत अधिक सामान्यता और कई फीकी आशाओं की चपेट में होते हैं, जो उस वादे से बहुत दूर है जिसके साथ हमने शुरुआत की थी। और आखिरी तिमाही तक हम अपनी वास्तविकता से इतने अभिभूत हो जाते हैं कि हम साल खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकते। हम वर्तमान वर्ष को छोड़ते हुए और एक और 'नया साल' मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाते हैं और शुभकामनाएं बांटते है- *बाँट रहे शुभकामना, मंगल हो नववर्ष। आनंद उत्कर्ष बढ़े, हर चेहरे हो हर्ष।। गर्वित होकर जिंदगी, लिखे अमर अभिलेख। सौरभ ऐसी खींचिए, सुंदर जीवन रेख।।* नववर्ष वह समय है जब हमें अचानक लगता है कि, ओह, एक साल बीत गया। हम कुछ पलों के लिए स्तब्ध हो जाते हैं कि समय कितनी जल्दी बीत जाता है, और फिर हम वापिस अपने काम में व्यस्त हो जाते हैं। मजेे की बात यह है कि ऐसा साल में लगभग एक बार तो होता ही है। यदि हम आश्चर्य के इन क्षणों की गहराई में जाएं, तब हम पाएंगे कि हमारे भीतर कुछ ऐसा है जो सभी घटनाओं को साक्षी भाव से देख रहा है। हमारे भीतर का यह साक्षी भाव अपरिवर्तित रहता है और इसीलिए हम समय के साथ बदलती घटनाओं को देख पाते हैं। जीवन की वे सभी घटनाएं जो बीत चुकी हैं, एक स्वप्न बन गई हैं। जीवन के इस स्वप्न-जैसे स्वभाव को समझना ही ज्ञान है। यह स्वप्न अभी इस क्षण भी चल रहा है। जब हम यह बात समझते हैं तब हमारे भीतर से एक प्रबल शक्ति का उदय होता है और फिर घटनाएं व परिस्थितियां हमें हिलाती नहीं हैं। हालांकि, घटनाओं का भी जीवन में अपना महत्व है। हमें घटनाओं से सीखना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए। नया साल नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य और नए आइडिया की उम्मीद देता है, इसलिए सभी लोग खुशी से बिना किसी मलाल के इसका स्वागत करते हैं- New Year 2024 *आते जाते साल है, करना नहीं मलाल। सौरभ एक दुआ करे, रहे सभी खुशहाल।। छोटी सी है जिंदगी, बैर भुलाये मीत। नई भोर का स्वागतम, प्रेम बढ़ाये प्रीत।।* हालाँकि नए साल पर अपनी आशाएँ रखना हमारे लिए बहुत अच्छी बात है, हमें यह समझने की ज़रूरत है कि आशाओं के साथ निराशाएँ भी आती हैं। जीवन द्वंद्व का खेल है और नया साल भी इसका अपवाद नहीं है। यदि हम 'बीते वर्ष' पर ईमानदारी से विचार करें, तो हमें एहसास होगा कि यह आवश्यक नहीं है कि वर्ष ने वह प्रदान किया हो जो हमने उससे चाहा था, लेकिन इसने हमें कुछ बहुमूल्य सीख और अनुभव अवश्य दिए। ये अलग से बहुत महत्वपूर्ण नहीं लग सकते हैं, लेकिन ये संभवतः प्रकृति का हमें उस उपहार के लिए तैयार करने का तरीका है जो उसने हमारे लिए रखा है जिसे वह अपनी समय सीमा में वितरित करेगी। साथ ही, अगर साल ने हमसे कुछ बहुत कीमती चीज़ छीन ली है, तो निश्चित रूप से उसने उसकी समान मात्रा में भरपाई भी कर दी है। वर्ष के अंत में, हमें एहसास होता है कि हमारी बैलेंस शीट काफी उचित है। तो, आइए हम आने वाले वर्ष में इस विश्वास के साथ प्रवेश करें कि नए साल का जादू यह जानने में निहित है कि चाहे कुछ भी हो, हर निराशा के लिए मुआवजा होगा, हर इच्छा की पूर्ति के लिए एक सीख होगी, दर्द-दुखों का अंत होगा, अपनेपन की धूप होगी- New Year 2024 *छँटे कुहासा मौन का, निखरे मन का रूप। सब रिश्तों में खिल उठे, अपनेपन की धूप।। दर्द- दुखों का अंत हो, विपदाएं हो दूर। कोई भी न हो कहीं, रोने को मजबूर।।* नए साल पर अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर लें। छात्र हों या नौकरीपेशा, सभी के लिए कोई न कोई लक्ष्य होना जरूरी होता है। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते हैं और किस दिशा में प्रयास करना है, इन सब का निर्धारण करने के बाद उसे पूरा करने का संकल्प ले लें। आपका संकल्प हमेशा लक्ष्य को पूरा करने की याद दिलाता रहेगा। सभी 'नए साल' को जीवनकाल से जोड़ते हैं और हमारा जीवनकाल आशाओं और निराशाओं, सफलताओं और असफलताओं, खुशियों और दुखों के बारे में है और यह वर्ष भी कम जादुई नहीं होगा। तो इस वर्ष आप अपने संकल्पों को कैसे पूरा कर सकते हैं? इस बारे सोच समझकर आगे बढिये, दूसरों से समर्थन मांगें, अपने मित्रों और परिवार से आपका उत्साह बढ़ाने के लिए कहें। उन्हें अपने लक्ष्य बताएं और आप क्या हासिल करना चाहते हैं। अपने लिए एक इनाम प्रणाली बनाएं, अल्पकालिक लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें पूरा करने के लिए स्वयं को पुरस्कृत करें। अपने ऊपर दया कीजिये, कोई भी एकदम सही नहीं होता। अपने आप को कोसने की बजाय गहरी सांस लें और नव उत्कर्ष के प्रयास करते रहें- New Year 2024 *खोल दीजिये राज सब, करिये नव उत्कर्ष। चेतन अवचेतन खिले, सौरभ इस नववर्ष।। हँसी-खुशी, सुख-शांति हो, खुशियां हो जीवंत। मन की सूखी डाल पर, खिले सौरभ बसंत।।* ऐसा माना जाता है कि साल का पहला दिन अगर उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो पूरा साल इसी उत्साह और खुशियों के साथ बीतेगा। हालांकि भारतीय परम्परा के अनुसार नया साल एक नई शुरुआत को दर्शाता है और हमेशा आगे बढऩे की सीख देता है। पुराने साल में हमने जो भी किया, सीखा, सफल या असफल हुए उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढऩा चाहिए। ताकि इस वर्ष की एक सुखद पहचान बने- *खिली-खिली हो जिंदगी, महक उठे अरमान। आशा है नव साल की, सुखद बने पहचान।। छेड़ रही है प्यार की, मीठी-मीठी तान। नए साल के पँख पर, खुशबू भरे उड़ान।।* -- New Year 2024 -प्रियंका सौरभ कवयित्री, स्वतंत्र पत्रकार एवं स्तंभकार

2024 के स्वागत के लिए पार्टी आइडियाज,घर पर ही आयेगा क्लब जैसा मज़ा

अगली खबर पढ़ें

बॉक्स ऑफिस पर चढ़ा ‘सालार’ का खुमार, किया 450 करोड़ का आँकड़ा पार

वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई 

Salar
Salaar Box Office Collection
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:38 AM
bookmark
Salaar Box Office Collection : सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा रही है। प्रभास की फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन ही भारतीय बॉक्स ऑफिस से 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही सालार ने वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है हाल ही में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ‘सालार’ का खुमार दर्शकों के सिर पर लगातार चढ़ता ही जा रहा है। सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन से ही ‘सालार’ लगातार बम्पर कमाई कर रही है साथ ही धुआँधार परफॉमर्स भी दिखा रही है। भारतीय सिनेमाघरों से इस फिल्म ने चौथे दिन में ही 250 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सालार ने वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है

बॉक्स ऑफिस पर की धुँआधार एंट्री

प्रभास को बॉक्स ऑफिस से पिछले तीन फिल्मों से मिली असफलता के साथ दर्शकों की काफी नाराज़गी का भी सामना करना पड़ा है। बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की पिछली फिल्में ‘राधे-श्याम’, ‘साहो’ और ‘आदिपुरूष’ सफलता हासिल नहीं कर पाई थी। जिसके कारण दर्शक उनसे काफी नाराज थे पर सालार की एंट्री ने एक बार फिर दर्शकों के दिल में प्रभास का क्रेज जगा दिया है। इस फिल्म ने हाल ही में रिलीज हुई रणवीर कपूर की ‘एनिमल’ को भी बेहद पीछे कर दिया है। आदिपुरुष की असफलता के बाद ऐसा लग रहा है मानो प्रभास की ये फिल्म लम्बे समय के बाद फिल्मी जगत में इतिहास रचने जा रही है। साल 2017 के बाद से मिली सभी असफलता का बदला प्रभास ‘सालार’ से एक ही साथ वसूल रहे हैं। Salaar Box Office Collection

श्रुति संग बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

प्रभास और श्रुति हासन की ‘सालार’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। 22 दिसम्बर को ‘सालार’ पाँच भाषाओं तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम औऱ हिन्दी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। भारतीय इंडस्ट्री के नाम साल 2023 ने अपने आखिरी वक्त में एक ऐसी फिल्म कर दी है, जिसकी कमाई हर रोज नया इतिहास रच रही है। अगर ओपनिंग की बात करें तो 'सालार' ने अभी उनकी पिछली फिल्म 'बाहुबली' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है पर रोज की कमाई देखकर ऐसा लगता है मानो बेहद जल्द ‘सालार’ बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। चार दिनों के अन्दर ही ‘सालार’ ने 250 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया है

वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई 

90.7 करोड़ के कलेक्शन (Salaar Box Office Collection)के साथ धमाकेदार ओपनिंग करने वाली प्रभास की ‘सालार’ ने साल 2023 की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सालार ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचाने के साथ-साथ ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट किया गया है, जिसके मुताबिक ये बताया गया है कि सालार ने रिलीज के चौथे दिन में ही 450 करोड़ रुपये की कमाई पार कर ली है।

क्रिसमस पर दिया तोहफा, रणवीर और आलिया की बेटी का फ़र्स्ट लुक देखकर फैंस हुए खुश

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।  
अगली खबर पढ़ें

मध्य प्रदेश के धार जिले में मिले डायनासोर के कई अंडे, लोगों ने बताया 'कुलदेवता', जानें सच्चाई

इन गोलों के लेकर शोधकर्ताओं की एक टीम ने यह खुलासा किया कि ये गोले और कुछ नहीं बल्कि ये डायनासोर के अंडे हैं।

Many dinosaur eggs found in Dhar district of Madhya Pradesh people called kuldevta know the truth
Many dinosaur eggs found in Dhar district of Madhya Pradesh, people called kuldevta know the truth
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Dec 2023 12:36 AM
bookmark
MP Dhar Dinosaur Eggs Kuldevta: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के रहने वाले लोगों को हाथ की हथेली के आकार के "पत्थर के गोलों" की पूजा करने की बात सामने आई है। ये कैसे गोलें हैं और यहां के लोग इसकी क्यों पूजा करते हैं, इसे लेकर हाल में यह खुलासा हुआ है। खुलासे में यह साफ हुआ है कि धार जिले के मंडलोई परिवार के लोग कई पीढ़ियों से इन गोलों की पूजा करते हैं। वे इन गोलों को 'कुलदेवता' या कुलदेवी मानते हैं और इसलिए इसकी पूजा करते हैं। ऐसे में इन गोलों को लेकर क्या और खुलासे हुए हैं, आइए जान लेते हैं।

क्या खुलासे हुए है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंडलोई परिवार से ताल्लुक रखने वाले और पद्लया गांव के रहने वाले 41 वर्षीय वीटा मंडलोई ने बताया कि वे इन लोगों की पूजा कर अपने पूर्वजों के बताए हुए रास्ते पर चलते हैं। वे इन गोलों को "ककर भैरव" यानी भूमि के भगवान के रूप में मानते हैं और इसकी पूजा करते हैं। इन गोलों के बारे में वीटा और उनके परिवार का मानना है कि ये गोलें उनकी खेतों की रक्षा करती है साथ में कोई दुर्भाग्य न हो और कोई दुर्घटना न घट जाए इसकी उनकी रक्षा करती है। आपको बता दें कि मंडलोई परिवार की तरह, धार और आसपास के क्षेत्रों में भी अन्य लोगों के पास ऐसे ही कुलदेवता हैं जिनकी वे भी पूजा करते हैं।

क्या है इन गोलों की सच्चाई

इन लोगों को लेकर उधर जानकारों का कुछ और ही कहना है। लखनऊ के सहनी जीवाश्म विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञों ने एक क्षेत्रीय दौरे में यह पाया कि ये कोई मामूली गोलें नहीं हैं बल्कि ये डायनासोर के अंडे हैं जो इस इलाके में बहुत संख्या में पाई जाती है। ऐसे में काफी जांच के बाद वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे थे कि ये गोले और कुछ नहीं है बल्कि ये टाइटैनोसौर प्रजाति के डायनासोर के अंडे हैं।