Greater Noida News : सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर को पीटा

Marpeet 2
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। सिक्योरिटी (Security) कंपनी के सुपरवाइजर के साथ चार युवकों ने मारपीट कर उसके पेटीएम (paytm) से 20 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीडि़त ने थाना बिसरख में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के एम 3 एम कंपनी के खुद रहे बेसमेंट से निकल रही बालू को लेकर दो डम्फर  (Dumper) चालक आपस में भिड़ गए। इस दौरान मौके पर पहुंचे डंपर मालिक के साथ कुछ लोगों ने लाठी-डंडों व तलवार से हमला कर घायल कर दियाी। आरोपियों ने डम्फर मालिक पर तमंचे से प्रहार कर उससे 50 हजार रूपए लूट लिए।

Greater Noida News :

मिल्क लच्छी निवासी उत्तम सिंह एक सिक्योरिटी कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत है। गत दिनों वे गैलेक्सी वेदा सोसाइटी से ड्यूटी खत्म कर अपने घर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में उसे अजय यादव, मुकेश यादव व दो अन्य अज्ञात लोगों ने रोक लिया। आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उत्तम सिंह का आरोप है कि चारों आरोपियों ने उसके मोबाइल फोन से 20000 रूपये अपने पेटीएम (paytm) खाते में ट्रांसफर करा लिए। जाते हुए आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उसने थाने में शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नामजद अजय यादव और मुकेश यादव सुपरवाइजर उत्तम सिंह के अंडर में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। दोनों आरोपियों को सुपरवाइजर ने तनख्वाह नहीं दी थी इसी बात को लेकर इनके बीच वाद विवाद हुआ था।

डम्फर मालिक से मारपीट, नगदी लूटी असगरपुर निवासी जगत सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका ड्राइवर हुसैन 18 जुलाई की रात्रि को डम्फर लेकर एम 3 एम कंपनी से बालू लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान डम्फर के सामने प्रतीक सामरीय ने हुसैन के डम्फर के सामने अपना डम्फर अढ़ा दिया। आरोपी ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। ड्राइवर के फोन करने पर वह मौके पर पहुंचे तो वहां प्रतीक व उसके साथियों ने उसे घेर लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान प्रतीक ने तमंचे की बट से उन पर हमला किया और उनकी जेब में रखे 50000 लूट लिए। इस दौरान प्रतीक ने मौके पर मौजूद लोगों को तमंचा दिखाकर डराते हुए कहा कि अगर किसी ने बीच-बचाव किया तो वह उसे गोली मार देगा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

Greater Noida News: ठगी के मामले में कुख्यात भसीन बिल्डर के मालिकों के विरूद्ध दो और मामले दर्ज, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर

अगली खबर पढ़ें

Krishna Janmashtami 2023 : जयंती योग में मनाई जाएगी जन्माष्टमी जानें इसकी सही डेट और शुभ मुहूर्त

Janmashtami
Krishna Janmashtami 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Jul 2023 06:19 PM
bookmark
Krishna Janmashtami 2023 :   इस वर्ष 6 सितंबर 2023 और 7 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. इसमें 6 तारीख को स्मार्त जन्माष्टमी होगी ओर 7 तारीख को इस्कॉन द्वारा जन्माष्टमी मनाई जाएगी. janmashtami 2023 date in india जन्माष्टमी पर्व भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रुप में देश भर में उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष मनाई जाने वाली जन्माष्टमी कई मायनों में बेहद खास रहने वाली है. जन्माष्टमी पर बनने वाले विशेष जयंती योग का निर्माण होने से यह समय अत्यंत ही शुभदायक बनेगा. श्री मद्भागवत एवं भविष्यपुराण इत्यादि के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, बुधवार, रोहिणी नक्षत्र एवं चंद्रमा के वृष राशि गोचर के समय पर अर्धरात्रि में हुआ था. इसी अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन इस पर्व को मनाया जाता है. श्री कृष्ण के जन्म समय की स्थितियां हर समय प्राप्त हों यह संभव नहीं है अत: ऎसे में जितने योग भी प्राप्त होते हैं उस अनुसार पर्व को मनाया जाता है. किंतु इस वर्ष कई सारी बातें श्री कृष्ण जन्मोत्सव योग में शामिल होने वाली हैं जिसके चलते यह समय अति विशिष्ट होने वाला है. इस वर्ष अर्द्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी तिथि का संयोग बन रहा है, इसके साथ ही रोहिणी नक्षत्र एवं चंद्रमा का वृषभ राशि गोचर होने का संयोग बन रहा है. इस योग को भी अत्यंत ही शुभ स्थिति दायक माना गया है.निर्णय सिंधु अनुसार अर्द्धरात्रि के समय अगर रोहिणी नक्षत्र में अष्टमी तिथि का संयोजन हो रहा हो तो इस दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव पूजा अर्चना करने से व्यक्ति के जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं.

जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त समय 2023 

कृष्ण जन्माष्टमी, 6 सितम्बर 2023 को बुधवार के दिन मनाई जाएगी. निशिथ पूजा का समय  23:57 से 24:42, (सितम्बर 07) अष्टमी तिथि आरंभ होगी 06 सितंबर, 2023 को 15:2395 से अष्टमी तिथि समाप्त होगी 07 सितंबर, 2023 को 16:15 तक  पारण समय, 07 सितम्बर 2023 को 16:14 के बाद होगा नक्षत्र  रोहिणी नक्षत्र आरंभ होगा 06 सितंबर 2023 को 09:21 से रोहिणी नक्षत्र समाप्त होगा 07 सितंबर, 2023 को 10:25 पर तक.

Krishna Janmashtami 2023 इस्कॉन जन्माष्टमी पूजा मुहूर्त

इस्कॉन कृष्ण जन्माष्टमी 07 सितम्बर, 2023 को बृहस्पतिवार के दिन होगा निशिता पूजा का समय  23:56 से 24:42, सितम्बर 08 रहेगा इस्कॉन के अनुसार पारण समय, 08 सितम्बर 06:02, के बाद रहेगा रोहिणी नक्षत्र का समाप्ति काल 07 सितंबर 2023 को 10:25 तक होगा, पारण के दिन पारण के दिन अष्टमी तिथि का समाप्ति समय 16:14 का होगा. भारत में कई स्थानों पर, पारण निशिता यानी मध्यरात्रि के बाद किया जाता है

Krishna Janmashtami 2023 जयन्ती योग में मनेगी कृष्ण जन्माष्टमी 

इस वर्ष जन्माष्टमी का पर्व जयन्ती योग में मनाया जाएगा. धर्म ग्रंथों के अनुसार जन्माष्टमी यदि रोहिणी नक्षत्र के योग से युक्त हो तो जयंती कहलाती है. इस समय पर बुधवार के योग का आगमन इसे और भी शुभदायक बना देने वाला होता है इस पर्व का संबंध केवल भारत वर्ष में ही नहीं है अपितु यह व्रत भारत से निकल विश्व के अनेक देशों में भी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. जन्माष्टमी उत्सव का दिन भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन संपन्न होता है, क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने इस दिन ही पृथ्वी पर जन्म लेकर संसार को भय मुक्त किया था और अपने संपूर्ण जीवन में उन्होंने जीवन और सृष्टि के महत्व  को भी दर्शाया था. एस्ट्रोलॉजर राजरानी

Purushottam Maas 2023 : शुरु हुआ पुरुषोत्तम मास, इन चीजों का दान करने से मिलेगी हरि कृपा 

अगली खबर पढ़ें

Chandrashekhar Ravan: आर-पार की लड़ाई के मूड़ में है चन्द्रशेखर रावण, 21 को जंतर-मंतर पर होगा शक्ति प्रदर्शन

Untitled design 3
चन्द्रशेखर रावण
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:38 AM
bookmark
Chandrashekhar Ravan: नोएडा/नई दिल्ली/सहारनपुर। भीम आर्मी के चीफ व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद रावण अब आरपार की लड़ाई के मूड़ में हैं। उन्होंने साफ-साफ घोषणा कर दी है कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने वालों को 21 जुलाई को मुंह तोड़ जवाब मिलेगा। उनका स्पष्ट मत हैै कि उनके ऊपर हमला करवाने की साजिश रचने वाले अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। सहारनपुर पुलिस ने पूरे मामले में केवल लीपापोती की है। 21 जुलाई को होगा शक्ति प्रदर्शन आपको बता दें कि भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (आसपा) 21 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महापंचायत (जनसभा) आहुत की गई है। इस जनसभा में सभी प्रमुख विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण के साथ राजनीतिक कदम ताल कर रहे राष्ट्रीय लोकदल ने भी घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी 21 जुलाई की जनसभा में शामिल होगी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता बीरपाल मलिक ने एक बयान जारी करके कहा है कि 21 जुलाई को जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में रालोद के मुखिया जयंत चौधरी भी शामिल होंगे। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बड़ी संख्या में 21 जुलाई को जंतर-मंतर पर पहुंचे। आजाद समाज पार्टी इस प्रदर्शन में देश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कर रही है। यह आयोजन आजाद समाज पार्टी व चंद्रशेखर आजाद का बड़ा शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है। [caption id="attachment_101952" align="aligncenter" width="700"]चन्द्रशेखर रावण चन्द्रशेखर रावण[/caption] Chandrashekhar Ravan: क्या है मांग? 21 जुलाई को दिल्ली के मंतर-मंतर पर होने वाले आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले की पूरी साजिश का खुलासा करने तथा चंद्रशेखर आजाद रावण को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र भाटी ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद देश के प्रत्येक दलित, गरीब, भूखे, शोषित व वंचित की आवाज बन चुके हैं। कुछ बड़ी "शक्तियां" इस बात को हजम नहीं कर पा रही हैं। यही कारण है कि उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले की साजिश का खुलासा नहीं किया जा रहा है। श्री भाटी ने कहा कि सभी विपक्षी दल व सामाजिक संगठन चंद्रशेखर आजाद को सरकारी जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग कर चुके हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद सरकार ने अभी तक उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की है। इस कारण देशभर के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। कार्यकर्ताओं का आक्रोश 21 जुलाई को जंतर-मंतर पर सबको दिखाई दे जाएगा। रविन्द्र भाटी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के लिए यह मान सम्मान का भी मुददा है। [caption id="attachment_101953" align="aligncenter" width="700"]चन्द्रशेखर रावण चन्द्रशेखर रावण[/caption] Chandrashekhar Ravan: 28 जून को हुआ था हमला यहां आपको यह भी बता दें कि चंद्रशेखर आजाद रावण पर 28 जून को जानलेवा हमला किया गया था। सहारनपुर जिले के देवबंद कस्बे में चंद्रशेखर की कार पर गोलियां दागी गयी थीं। एक गोली उनके पेट को छूकर निकल गई थी। इस हमले में चंद्रशेखर आजाद रावण बाल-बाल बच गए थे। हमले के आरोप में सहारनपुर पुलिस ने तीन युवकों को पकडक़र जेल भेज दिया था। ये तीनों युवक एक ही "खास" जाति के बताए जा रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद रावण व उनकी पार्टी मानती है कि तीन युवक तो किसी के मोहरे हैं। इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश है। उस साजिश का पर्दाफाश केवल CBI जांच से हो सकता है। इसी कारण उनकी पार्टी पूरी घटना की CBI से जांच कराने तथा आगे से ऐसी किसी घटना से बचने के लिए चंद्रशेखर आजाद रावण को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग कर रही है।

पड़िए अगली खबर

अब पब्लिसिटी को भुनाएंगी सीमा हैदर ,अपना यूट्यूब चैनल खोला लोगों से की सब्सक्राइब करने की अपील

#ravan #bheemarmy #chandrashekhar #azadsamajparty #jantarmantar #newsupdate #hindinews #newsinhindi #चन्द्रशेखर #रावण #भीमआर्मी #आज़ादसमाजपार्टी नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।