Friday, 10 May 2024

Purushottam Maas 2023 : शुरु हुआ पुरुषोत्तम मास, इन चीजों का दान करने से मिलेगी हरि कृपा 

Purushottam Maas 2023 :  पुरुषोत्तम मास को भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिला हुआ है इसलिए इस माह के दौरान हरि…

Purushottam Maas 2023 : शुरु हुआ पुरुषोत्तम मास, इन चीजों का दान करने से मिलेगी हरि कृपा 

Purushottam Maas 2023 :  पुरुषोत्तम मास को भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिला हुआ है इसलिए इस माह के दौरान हरि भजन करने के साथ साथ चीजों का दान करना बहुत ही शुभदायी होता है. इस समय पर किया गया दान सुखों को देने वाला और कष्टों को दूर करने वाला होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार पुरुषोत्तम माह का आरंभ 18 जुलाई से हो रहा है. इस महीने में किए जाने वाले दान से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. शास्त्रों में इस माह का विशेष महत्व है. यह माह 3 वर्षों के बाद आता है.

Adhik Maas 2023 इस साल अधिकमास (मलमास) की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है और 16 अगस्त को यह समाप्त होगा. इसे इसे अधिक मास और पुरुषोत्तम मास के नाम से जाना जाता है. वहीं पुरुषोत्तम मास भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस महीने भगवान विष्णु और भोलेनाथ की पूजा करने का विधान. वहीं इस महीने कुछ चीजों का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो सकती है.

adhik maas mein kya daan krna chahiye 2023 पुरुषोत्तम मास में तुलसी का दान 

शास्त्रों में अधिकमास के दौरान तुलसी करने का विशेष महत्व बताया गया है. तुलसी का दान करने से व्यक्ति का जीवन प्रेम से भर जाता है. इस समय पर तुलसी को विष्णु मंदिर में दान करना शुभदायी होता है. इसके द्वारा जीवन का अंधकार मिटता है. इसलिए इस समय के दौरान तुलसी पूजा के साथ साथ तुलसी के पौधे का दान बहुत शुभ माना गया है.

Purushottam Maas 2023  पुरुषोत्तम मास में केसर एवं चंदन का दान 

पुरुषोत्तम मास के दौरान केसर और चंदन का दान बहुत शुभ होता है. यह समय श्री विष्णु को समर्पित है इसलिए केसर और पीला चंदन यदि दान किया जाए तो व्यक्ति को मानसिक विकारों से शांति मिलती है. जीवन सुगंधित बनता है. व्यक्ति को इस समय पर केसर का दान करने से पुण्यों की प्राप्ति होती है, इस समय चंदन का दान करने से शीतलता एवं मानसिक शांति की प्राप्ति होती है.

पुरुषोत्तम मास में अन्नदान महादान 

पुरुषोत्तम मास के दौरान यदि गरीबों को भोजन का दान किया जाए तो यह दान अक्षय रुप में प्राप्त होता है. इस प्रकार के दान का कभी नाश नहीं होता है. पुरुषोत्तम मास में वैसे तो संभव हो सके हर दिन खाने की कोई वस्तु गरीबों को दान में चाल और दूध से बनी खीर का दान करना शुभ होता है. लेकिन यदि संभव न हो पाए तो पुरुषोत्तम माह के दौरान कुछ विशेष तिथियों पर जैसे एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या इत्यादि के दिन खाने पीने की वस्तुओं का दान करना शुभदायक होता है.

Purushottam Maas 2023  पुरुषोत्तम मास में धार्मिक पुस्तकों का दान 

इस माह के दौरान धर्म ग्रंथों का दान करना बहुत शुभ माना गया है. इस समय पर छात्रों को किताबों का दान भी किया जाना उत्तम होता है. पुरुषोत्तम मास में जरूरतमंद और गरीब बच्चों को किताबों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से मां सरस्वती की कृपा प्राप्त होती है. जो छात्रा शिक्षा को लेकर अधिक परेशान रहते हैं उन्हें इस समय इस कार्य को अवश्य करना चाहिए. इसके द्वारा ज्ञान के क्षेत्र में वृद्धि होती है. जीवन में यदि किसी प्रकार के अटकाव हों तो वो भी दूर हो जाते हैं.

पुरुषोत्तम मास में दीपदान करना 

पुरुषोत्तम मास के दौरान दीपदान का बहुत महत्व होता है. इस समय के दौरान सुबह और शाम के समय पर दीपक जलाना बहुत खास होता है. इस माह के दौरान पवित्र नदियों, धर्म स्थलों एवं पेड़ पौधों के समक्ष दीपदान करना शुभ फलों को प्रदान करता है. दीपदान का महत्व जीवन में प्रकाश एवं सकारात्मक परिणामों को देने वाला होता है.
एस्ट्रोलॉजर राजरानी

Third Mangala Gauri fast 2023: पुष्य नक्षत्र और अधिकमास के योग में मनाया जाएगा सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत  

Related Post