Azam Khan: चुनाव प्रक्रिया को भांडगीरी कहने पर आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज

Azam khan
Azam Khan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Dec 2022 07:59 PM
bookmark

Azam Khan: खबर उत्तर प्रदेश के रामपुर से है। जहां पर सपा नेता आजम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दरअसल, दो दिन पूर्व रामपुर के किला मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने चुनाव आयोग के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को भांडगीरी कहा था। जिसके बाद निगरानी टीम इंचार्ज की ओर से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

Azam Khan

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1 दिसंबर को रामपुर में किला मैदान में सपा की रैली थी। इस रैली में अखिलेश यादव भी मौजूद थे। इस सभा में सुजेश कुमार सागर वहां चुनाव आयोग की ओर से बतौर निगरानी टीम इंचार्ज पहुंचे हुए थे। उन्‍होंने ही आजम के खिलाफ तहरीर दी है। सुजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि आजम खान ने चुनाव आयोग को भांड और चुनाव प्रक्रिया को भांडगीरी कहा। इसके साथ ही बुर्कापोशों पर डंडे बरसाने वाले जिंदाबाद भी कहा।

आपको बता दें कि आजम खान के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। बच्चा पैदा करने वाले बयान पर सपा नेता आजम के खिलाफ रामपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने एक जनसभा के दौरान महिलाओं को लेकर विवादित और अपमानजनक बातें कही थीं। प्रचार के दौरान उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा था कि मैं 4 बार सरकार में रहा हूं, अगर मैंने ऐसा किया होता तो बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना है या नहीं। आजम के इसी भाषण का विरोध करते हुए महिलाओं ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

आपको बता दें कि आजम खान द्वारा विवादित बयान देने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वह अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। उन्होंने जयाप्रदा पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके अलावा उन्होंने स्व. मुलायम सिंह यादव को लेकर भी अपमानजनक बयान दिया था। आजम ने कहा था कि वो सफेद धोती के नीचे खाकी निक्कर पहनते हैं। इसके अलावा रामपुर डीएम, सेना पर और यहां तक कि भारत माता पर भी विवादित बयान दिया था।

Bihar News: रिश्वतखोर इंजीनियर के घर से बरामद हुए 1 करोड़ रुपये

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Political News : आजम खां ने मुसलमानों के प्यार को गुलामी समझा : सक्सेना

Article image
UP Political News : Azam Khan considered the love of Muslims as slavery: Saxena
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:08 AM
bookmark
  UP Political News : रामपुर रामपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार आकाश सक्सेना का कहना है समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खां ने मुसलमानों को ‘‘भाजपा का डर दिखाकर’’ उनसे उनका सबकुछ छीनने की कोशिश की और उनके प्यार को ‘‘गुलामी’’ समझा।

UP Political News :

  उन्होंने कहा कि रामपुर के मुसलमान अब हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा छोड़कर उज्ज्वल भविष्य की तरफ देख रहे हैं और इस बार वे नया इतिहास रचने का मन बना चुके हैं। सक्सेना ने कहा कि रामपुर से 10 बार विधायक रह चुके आजम खां ने यहां के मुसलमानों के प्यार को ‘‘गुलामी’’ समझा और यह उपचुनाव मुस्लिमों के लिए उस दासता को उतार फेंकने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा, "रामपुर के मुसलमानों के प्यार को आजम खां ने गुलामी समझा और उसे इस कदर आगे ले गए कि उन्होंने खुद दूसरा नवाब बनने की कोशिश की। खां ने मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाकर उनसे उनका सबकुछ छीनने की कोशिश की और उन्हें राजनीतिक रूप से अपना गुलाम बनाने पर ही पूरा ध्यान लगाया। नतीजा यह हुआ कि रामपुर का कारोबार चौपट हो गया और मुस्लिम नौजवानों का भविष्य अधर में लटका रहा।" सक्सेना ने कहा, "जहां तक रामपुर के मुसलमानों की बात है तो अब वे आजम खां के हिंदू-मुस्लिम के मुद्दे को छोड़कर उद्योग और रोजगार की बात कर रहे हैं। जिस तरह से युवा साथियों का समर्थन मिल रहा है उससे यह साबित होता है कि यहां का मुसलमान इतिहास रचने का मन बना चुका है। रामपुर का परिणाम ऐतिहासिक होगा और यह देश की दिशा और दशा तय करेगा।" सक्सेना ने कहा, "रामपुर एक जमाने में उद्योगों के मामले में प्रदेश में दूसरे स्थान पर आता था। हम रामपुर को वही दर्जा वापस दिलाएंगे। रामपुर को एक उद्योग नगरी के तौर पर विकसित किया जाएगा। मुसलमानों को भी रोजगार चाहिए, भविष्य की उम्मीदें चाहिए। रामपुर का यह उपचुनाव मुसलमानों के पास एक सुनहरा मौका है कि वे दासता के चोले को उतार फेंकें और भाजपा की अगुवाई में एक नए भविष्य की तरफ आगे बढ़ें।" गौरतलब है कि रामपुर सदर विधानसभा सीट नफरत भरा भाषण देने के मामले में आजम खां को तीन साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते खाली हुई है। इस सीट पर उपचुनाव के तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा और परिणाम की घोषणा आठ दिसंबर को होगी। सपा ने इस सीट पर आजम खां के करीबी आसिम राजा को टिकट दिया है जबकि भाजपा ने आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है जहां मुसलमान मतदाता लगभग 60 प्रतिशत हैं। साथ छोड़कर गए मुस्लिम साथियों के भाजपा के यहां पोछा लगाने संबंधी आजम खां के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कहा, "आजम खां सिर्फ अपने अब्दुल की फिक्र करें। पोछा लगाने की बात कहकर उन्होंने अपनी मंशा बता दी कि उनकी नजर में अब्दुल की क्या हैसियत है। हमारे यहां अब्दुल की क्या इज्जत है उसका जवाब हम आने वाले वक्त में दे देंगे। वह हमारे अब्दुल की फिक्र न करें।" आजम खां ने गत 28 नवंबर को रामपुर के नालापार क्षेत्र में एक चुनावी रैली में कहा था कि कुछ लोग अब्दुल (मुस्लिम समाज) अब चुनावी सभाओं में दरी नहीं बिछाएगा की बात कहकर भाजपा में शामिल हो गए हैं लेकिन आठ दिसंबर को उपचुनाव का नतीजा घोषित होने के बाद यह अब्दुल भाजपा के यहां पोछा लगाएगा। आजम खां पर तंज करते हुए सक्सेना ने कहा, "वह जो कर रहे हैं सब उनका ‘रिकॉर्डेड स्टेटमेंट’ है। सबकुछ ‘स्क्रिप्टेड’ है। हर चुनाव में उनका यही रिकॉर्ड बजने लगता है। रामपुर में पिछले पांच साल में लगभग पांच चुनाव हुए हैं और हर चुनाव में आजम खां का यही काम रहा है लेकिन अब लोग उनकी बातों में नहीं आने वाले।" सक्सेना ने कहा, "रामपुर की जनता ने आजम खां को 50 साल दिए हैं, मुझे सिर्फ 50 महीने देकर देखे। अगर वह मेरे काम से संतुष्ट नहीं होगी तो अगले विधानसभा चुनाव में मुझे हरा दे। मुझे कोई शिकायत नहीं होगी।" आकाश सक्सेना के पिता शिव बहादुर सक्सेना रामपुर की स्वार सीट से चार बार भाजपा के विधायक रह चुके हैं। वह प्रदेश के गन्ना मंत्री भी रहे थे। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का करीबी माना जाता था। पसमांदा मुसलमानों पर भाजपा की निगाह से जुड़े एक सवाल पर सक्सेना ने कहा कि रामपुर में बहुत बड़ी आबादी पठान मतदाताओं की है और पसमांदा वह वर्ग है जिसे कोई महत्व नहीं देता था। सक्सेना ने कहा कि रामपुर की बदकिस्मती देखिए कि ढाई लाख पठान होने के बाद भी आज उनकी बहुत बड़ी आबादी आर्थिक रूप से पिछड़े की श्रेणी में आती है। उन्होंने कहा कि रामपुर के ज्यादातर पिछड़े मुसलमान पिछले लगभग चार दशक तक आजम खां के साथ रहे लेकिन बदले में उन्हें सम्मान तक नहीं मिला। उन्होंने भाजपा के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को दोहराते हुए कहा, ‘‘मुसलमानों का सम्मान भाजपा के शासन में ही महफूज है।’’

Greater Noida News : 6 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 8 बच्चों समेत 50 लोगों को बचाया

अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh: आपस में टकराए 4 वाहन, 2 व्यक्ति जिंदा जले, 1 की कूदने से मौत

Accident
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:20 AM
bookmark

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शनिवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में चार वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इन वाहनों की टक्कर के बाद एक डंपर में आग लग गई, जिससे दो लोग जिंदा जल गए। एक युवक जान बचाने के लिए नीचे कूद गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई।

Uttar Pradesh

हादसा इतना भयंकर था कि आग की लपटों से घिरे लोग बचाव के लिए चीखते रहे, लेकिन आग की लपटों के कारण कोई भी उन्हें आग से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं जुटा सका। हादसे के आधा घंटे बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

कानपुर से लखनऊ की ओर जाने में चमरौली गांव के सामने डिवाइडर के पास एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार तभी तेज रफ्तार मौरंग लादकर कानपुर से लखनऊ जा रहा एक डंपर उससे टकरा गया। इसके बाद पीछे से आ रहा दूसरा डंपर व एक अन्य ट्रक टकरा गए। सबसे पीछे टकराया ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर चला गया। दोनों डंपर के आपस में टकराने से डंपर में आग लग गई।

एक डंपर में फंसे दो लोगों को भागने का भी समय नहीं मिला। दोनों जान बचाने के लिए चीखते रहे और उसी में जिंदा जल गए। वहीं दूसरे डंपर का चालक जान बचाने में नीचे कूदा। चर्चा है कि किसी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने दमकल को जानकारी दी। आधा घंटा बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। क्रेन की मदद से डंपर की बाडी को फाड़कर शवों को निकालने का प्रयास किया गया। शव चालक व क्लीनर के होने की आशंका है। सीओ पंकज सिंह ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर दिवंगतों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार टकराए वाहनों की स्पीड करीब 70 से 80 किमी प्रतिघंटा थी। रफ्तार अधिक होने से वाहनों के टकराने से आग लग गई।

Cricket: शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।