Thursday, 2 May 2024

अब AC के नाम पर मैकेनिक नहीं लगा सकेंगे चूना, गैस खत्म होने पर ऐसे करें चेक

AC Service News : गर्मियां शुरू हो गई है, मार्च से ही लोगों का गर्मी में बूरा हाल है। ऐसे…

अब AC के नाम पर मैकेनिक नहीं लगा सकेंगे चूना, गैस खत्म होने पर ऐसे करें चेक

AC Service News : गर्मियां शुरू हो गई है, मार्च से ही लोगों का गर्मी में बूरा हाल है। ऐसे में सबने अपने AC निकालने शुरू कर दिए हैं। ताकि मैकेनिक को बुलाकर एसी को रिपेयर कराया जा सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है मैकेनिक से रिपेयरिंग के चक्कर में वो आपके हाथ में मोटा खर्चा थामा देता है। तो ऐसे में आप थोड़ा सवधान रहे, क्योंकि आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है, जिससे आप काफी हद तक एसी रिपेयरिंग में पैसा बचा सकते है।

घर में ऐसे चेक कर सकते है एसी

दऱअसल कई बार नॉर्मली एसी में गैस चार्जिंग में ही हजारों रुपये का खर्च आ जाता है। इसके लिए आप खुद ही घर में एसी चेक कर सकते है कि गैस लीक है या नहीं। इसके लिए आपको सबसे पहले कूलिंग कंडेंसर को चेक करना पड़ेगा। इसके बाद AC चलाएं और उसके बाद कूलिंग कॉयल को भी चेक कर लें। अगर AC की कूलिंग कॉयल में बर्फ नहीं जमी तो हो सकता है, आपके एसी की गैस लीक नहीं हुई है।

AC Service News

AC में गैस का प्रेशर

आपको बता दें कि एसी में कितना गैस प्रेशर होना चाहिए? इसके लिए सबसे पहले जान ले एसी में गैस कितने तरह के होती है। असल में AC गैस दो तरह की होती है, R32 और R410 । आज के टाइम में ज्यादातर लोग AC में R32 गैस का ही इस्तेमाल करते है। ये गैस ओजोन लेयर के खतरनाक नहीं होती है। ऐसे में अगर ये लीक भी हो जाए तो पर्यावरण को इसका कोई नुकसान नहीं होता है।

वहीं अगर ऐसे में आपसे मैकेनिक कहे कि आपकी गैस लीक है, तो आप गेज के द्वारा इसका पता लगा सकते है। इसके अलावा गेज को कंप्रेसर वॉल में लगाया जाता है और इससे गैस का प्रेशर चेक किया जाता है। वहीं Inverter AC की बात करें तो इसमें गैस का प्रेशर 150 नॉर्मल होता है। ऐसे में अगर आपके एसी में इतना प्रेशर है तो आपको गैस रिफिल की आवश्यकता नहीं। नॉर्मल AC में गैस का प्रेशर 60 से 80 के बीच में होता है, तो उसे सही माना जाता है।

इन तरीकों से पता चलेगा AC में गैस नहीं है?

  • दऱअसल एसी में कम गैस पता करने का सबसे आसान तरीका कूलिंग कोचेक करना है। अगर आपके एसी में कूलिंग नहीं हो रही है, तो हो सकता है कि गैस कम है या फिर खत्म हो गई है।
  • इसके अलावा अगर एसी में बबलिंग की आवाज आ रही है तो आपके एसी में गैस कम है या खत्म हो चुकी है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसी रूम की ह्यूमिडिटी को कम करता है, लेकिन जब एसी सही से कूलिंग नहीं देता है तो रूम में ह्यूमिडिटी कम नहीं होती। तो पता चल जाता है आपके एसी में गैस कम है।
  • इसी के साथ आप एसी में लगे कंप्रेसर से गैस कम या गैस खत्म होने का पता लगा सकते हैं, असल में कंप्रेसर रूम टेंपरेचर के हिसाब से ऑन-ऑफ होता है। लेकिन अगर आपका कंप्रेसर पहले के मुकाबले काफी देर में ऑन-ऑफ हो रहा, तो ऐसी कम या खत्म होने की संभावना है। AC Service News

क्या है एनीमोमीटर, जो हाई स्पीड बुलेट ट्रेन को करेगा गाइड?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post