Thursday, 12 June 2025

आईसीसी फाइनल में अफ्रीका की अग्निपरीक्षा, क्या मिटेगा ‘चोकर्स’ का तमगा?

WTC Final :  क्रिकेट इतिहास की दों मजबूत टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज WTC का ख़िताबी मुकाबला…

आईसीसी फाइनल में अफ्रीका की अग्निपरीक्षा, क्या मिटेगा ‘चोकर्स’ का तमगा?

WTC Final :  क्रिकेट इतिहास की दों मजबूत टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज WTC का ख़िताबी मुकाबला शुरू हो चुका हैं। यह मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले ऐतिहासिक लार्डस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहाँ दोनों ही टीमें ख़िताब के लिए एक दूसरे का मुकाबला करेगी ।

ख़िताब बचाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया टीम मौजूदा टेस्ट चैंपियन हैं बता दे की ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के दूसरे सत्र के खिताबी मुकाबले में भारत को हराकर ख़िताब को अपने नाम किया था | वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल मुकाबले में पहुंची हैं । जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने ख़िताब को बचाने के इरादे से उतरेगी , तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की निगाहें अपने पहले ख़िताब पर टिकी होंगी ।

आखिरी बार इस साल जीता था ICC का खिताब

दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार साल 1998 में कोई ICC ख़िताब अपने नाम किया था। ऐसा नहीं हैं की दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली मरतबा फाइनल में पहुंची हैं।  इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं । जब दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल तक पहुंची हैं | लेकिन हर बार टीम को हार का ही सामना करना पड़ा हैं | इसलिए उन्हें चोकर्स कहा जाता हैं । साल 2023 में जब दक्षिण अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गई थी, इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी समय में मैच का पासा पलट दिया था ।

बता दें की टीम का आखिरी ICC खिताब साल 1998 में ICC नॉकआउट ट्रॉफी के रूप में अपने नाम किया था । दक्षिण अफ्रीका ने करीब 27 साल से कोई भी ICC ख़िताब नहीं जीता हैं ।  लिहाजा दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। उन्होंने अब तक अपनी कप्तानी में 9 टेस्ट मैच खेले हैं जिसने में से 8 जीते हैं और 1 ड्रॉ रहा है।  WTC Final

 

पत्नी सोनम रघुवंशी ने कबूला जुर्म, मेघालय पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post