Bulldozer Action : गुरुग्राम के सरस्वती कुंज में मंगलवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (डीटीपीई) की ओर से बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान 85 पक्की और 230 कच्ची झुग्गियों को ध्वस्त किया गया। सरस्वती कुंज में अवैध रूप से बने निर्माण 500 से 750 गज के 10 प्लॉटों पर फैले हुए थे। इसके अलावा, दो ग्रीन एरिया को भी खाली कराया गया। अभियान के दौरान अधिकारियों ने एक पॉकेट को टारगेट कर अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर सख्त कदम उठाए।
रेस्टोरेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई के तहत, रिहायशी प्लॉट पर चल रहे फोरेस्टा रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया। वहीं, प्लॉट नंबर 31 पर बन रहे एक नए रेस्टोरेंट को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा, प्लॉट नंबर 33 पर बनी चार मंजिला इमारत, जिसमें जेप्टो स्टोर और किराना कार्ट संचालित हो रहे थे उसे भी सील कर दिया गया।
सरस्वती कुंज में लगातार हो रही कार्रवाई
सरस्वती कुंज में लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ तोड़फोड़ अभियान चलाया जा रहा है। चूंकि इस कॉलोनी में प्लॉटों के मालिकाना हक को लेकर विवाद हैं इसलिए यहां नक्शा पास करवाने और निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है। बावजूद इसके, कई खाली प्लॉटों पर झुग्गियां बनाकर किराए पर दी जा रही थीं। गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की इन्फोर्समेंट विंग अस्वीकृत सीएलयू (भू उपयोग परिवर्तन) मामलों की साइटों का सर्वेक्षण करेगी। जीएमडीए के पास 42 गांवों में सीएलयू मामलों को मंजूरी देने का अधिकार है, लेकिन यदि कोई सीएलयू खारिज कर दिया गया है या उसका आशय पत्र (LOI) समाप्त हो चुका है, तो अब उसकी स्थिति की जांच की जाएगी।
135 साइटों का किया जाएगा सर्वे
अधिकारियों के मुताबिक, 135 साइटों की पहचान की गई है, जिनका सर्वे किया जाएगा। यदि कोई भी निर्माण अवैध पाया जाता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस सर्वेक्षण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जिनमें से प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होंगे और वे संबंधित एटीपी को रिपोर्ट सौंपेंगे। सरकार और प्रशासन लगातार अवैध निर्माणों पर नकेल कसने की कोशिश कर रहे हैं। खासतौर पर गुरुग्राम जैसे इलाकों में अवैध कब्जों और अनधिकृत व्यावसायिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
नोएडा का प्रत्येक समाचार, 07 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।