Champions Trophy 2025 : रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस फाइनल की तैयारी में पूरे जोर-शोर से लगी हुई हैं। मगर भारतीय टीम को इससे ठीक पहले एक परेशान करने वाली खबर मिली है और वो खबर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली को चोट लग गई। कोहली को ये चोट बैटिंग के दौरान लगी, जिसके बाद उन्होंने अभ्यास रोक दिया और मेडिकल टीम उनकी जांच में जुट गई।
घुटने पर गेंद लगने से लगी चोट
पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस के दौरान विराट जब तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे थे, तभी एक गेंद उनके घुटने में लग गई। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी रोक दी और भारतीय टीम के फिजियो उनकी देखभाल में लग गए। कोहली ने इसके बाद प्रैक्टिस नहीं की लेकिन इस दौरान वो बाकी खिलाड़ियों का अभ्यास देखते रहे और टीम के साथ ही मैदान पर बने रहे।
फाइनल के लिए फिट हैं कोहली
जाहिर तौर पर पिछले कुछ वक्त में विराट की फिटनेस भी टीम इंडिया के लिए थोड़ी चिंता का कारण बनी है और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भी वो घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। ऐसे में ताजा चोट टीम इंडिया और इसके फैंस को परेशान कर सकती है। हालांकि, राहत की बात ये है कि कोहली की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। रिपोर्ट में भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के हवाले से बताया गया है कि कोहली फाइनल के लिए फिट हैं और मैदान में उतरेंगे।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली का फिट होकर मैदान पर उतरना टीम इंडिया के लिए बहुत अहम है, अगर उसे खिताब जीतना है। इस टूनार्मेंट में अभी तक विराट का बल्ला लगातार बोला है और उनके नाम भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी। फिर सेमीफाइनल में भी कोहली ने बेहतरीन 84 रन बनाकर आॅस्ट्रेलिया पर भी टीम इंडिया को जीत दिलाई थी और फाइनल में पहुंचाया था। कोहली ने अभी तक टूनार्मेंट की 4 पारियों में 217 रन बनाए हैं।
Javed Akhtar : रोजा विवाद पर जावेद अख्तर ने शमी को क्या सलाह दिया ?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।