Delhi News : दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से उड़ती धूल अब बीते दिनों की बात हो जाएगी। क्षेत्र में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत CSIR-CRRI और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) के साथ मिलकर एक त्रिपक्षीय समझौता किया गया है।
हरियाली को मिलेगा बढ़ावा
इस समझौते का मुख्य उद्देश्य है शहरी सड़कों का वैज्ञानिक तरीके से पुनर्विकास कर धूल प्रदूषण को नियंत्रित करना। इसके तहत फुटपाथों को पक्का किया जाएगा, हरियाली को बढ़ावा मिलेगा और सड़कों के निर्माण व रखरखाव में आधुनिक तकनीकें अपनाई जाएंगी।
पहले चरण में इन शहरों पर काम शुरू
दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी और नीमराना को पहले चरण में चयनित किया गया है। इन शहरों की प्रमुख सड़कों पर मॉडल प्रोजेक्ट के तौर पर काम शुरू होगा।
क्या-क्या बदलेगा
फुटपाथ और रास्ते होंगे पूरी तरह पक्के
सड़कों के किनारे लगाई जाएगी हरियाली
नई तकनीकों से बनेगी धूलरोधी सतह
वेब-जीआईएस आधारित RAMS सिस्टम से सड़क की निगरानी
हर परियोजना पर नजर रखने के लिए तैयार होगा डिजिटल डैशबोर्ड
PMC रखेगा पूरे काम पर नजर
समझौते के तहत CQAM में एक परियोजना निगरानी प्रकोष्ठ (PMC) का गठन किया गया है। यह प्रकोष्ठ विभिन्न शहरों में स्टैंडर्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को सुनिश्चित करेगा और पूरे प्रोजेक्ट को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगा।
स्मार्ट डिजाइन स्मार्ट समाधान
सड़कों को वैज्ञानिक डिजाइन, क्रॉस सेक्शनल प्लानिंग और टिकाऊ ग्रीनरी से युक्त किया जाएगा ताकि लंबे समय तक धूल प्रदूषण रोका जा सके। साथ ही, सड़क निर्माण व रखरखाव के लिए नई तकनीकों को अपनाया जाएगा। Delhi News