Friday, 28 March 2025

ईद के मौके पर लाखों मुस्लिमों को मिलेगी ‘सौगात-ए-मोदी’ किट, BJP देगी खास तोहफा

Delhi News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) का “सौगात-ए-मोदी” अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है जिसका उद्देश्य देशभर के गरीब मुस्लिम…

ईद के मौके पर लाखों मुस्लिमों को मिलेगी ‘सौगात-ए-मोदी’ किट, BJP देगी खास तोहफा

Delhi News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) का “सौगात-ए-मोदी” अभियान एक महत्वपूर्ण कदम है जिसका उद्देश्य देशभर के गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद के अवसर पर सहायता प्रदान करना है। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस अभियान के तहत 32 लाख मुस्लिम परिवारों को ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरित करने का ऐलान किया है। इन किटों में खाने-पीने की सामग्री, कपड़े, सेंवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी शामिल होंगी। किटों को मस्जिदों के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। इस काम के लिए भाजपा के 32,000 कार्यकर्ता देशभर की 32,000 मस्जिदों से जुड़ेंगे।

मुस्लिम बिना किसी कठिनाई के मना सकेंगे ईद

यह अभियान दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू होगा, जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में इसका आरंभ होगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब मुस्लिम परिवार बिना किसी कठिनाई के ईद का त्यौहार मना सकें। इसके साथ ही, यह अभियान सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास है, जिससे विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

सौगात-ए-मोदी किट में क्या-क्या शामिल?

‘सौगात-ए-मोदी’ किट में महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा और पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा शामिल होंगे। इसके अलावा, इसमें खाने-पीने की सामग्री जैसे सेंवई, खजूर, चीनी, ड्राई फ्रूट्स और अन्य जरूरी चीजें भी होंगी। सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक किट की कीमत लगभग 500 से 600 रुपये के आसपास होगी।

गरीब और जरूरतमंदों की होगी मदद

अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने इस पहल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि रमजान के इस पवित्र महीने में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना एक बहुत बड़ा कार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि मोर्चा गुड फ्राइडे, ईस्टर, नवरोज और भारतीय नववर्ष जैसे अन्य त्योहारों में भी भाग लेकर समान तरह की किट वितरित करेगा।

ईद मिलन समारोह का होगा आयोजन

इस अभियान का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि भाजपा की इस योजना के जरिए मुस्लिम समुदाय के बीच कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके माध्यम से भाजपा तथा एनडीए को राजनीतिक समर्थन प्राप्त करने की भी कोशिश की जा रही है। जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे इस अभियान का प्रभाव और भी बढ़ेगा। Delhi News

Delhi Budget 2025-26 : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की आम जनता को सौगात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post