Wednesday, 19 March 2025

होली से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़

Delhi News : दिल्ली पुलिस ने होली के त्योहार से पहले शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया…

होली से पहले दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़

Delhi News : दिल्ली पुलिस ने होली के त्योहार से पहले शराब तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से कुल 463 क्वार्टर देसी शराब, 18 हाफ और 32 क्वार्टर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इन तस्करों का उद्देश्य त्योहार के दौरान अवैध शराब की बिक्री कर जल्दी पैसा कमाना था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस को देखकर भागने लगा आरोपी

जानकारी के मुताबिक, किशनगढ़ थाना और कापसहेड़ा की टीमों ने अलग-अलग मामलों में महिला समेत तीन तस्करों को दबोचा है। बताया जा रहा है कि, सबसे पहले किशनगढ़ के मछली पार्क के पास पुलिस को गश्त के दौरान एक व्यक्ति एक सफेद बोरी लेकर खड़ा दिखाई दिया। जैसे ही पुलिस टीम ने उसे देखा वह भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संजय सिंह रावत के रूप में हुई। तलाशी में उसकी बोरी से 113 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुई जो केवल हरियाणा में बिक्री के लिए थी। संजय सिंह के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

इसके बाद, उसी दिन गश्त के दौरान एक और व्यक्ति सेहतिनसेई किगपेन को पकड़ा गया, जो पालिथीन बैग लेकर जा रहा था। बैग से 18 हाफ और 32 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। दोनों मामलों में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया और शराब को जब्त कर लिया गया। इन दोनों मामलों में भी दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं कापसहेड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला संदिग्ध अवस्था में पालिथीन बोरी लेकर चलती हुई नजर आई। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा और उसकी जांच की। पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पास अवैध शराब है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 350 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। महिला की पहचान कविता के रूप में हुई, और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए की जा रही निगरानी

दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि, पुलिस टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की है और इस अवैध शराब तस्करी के रैकेट को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाए, खासकर त्योहारों के दौरान जब शराब की मांग बढ़ जाती है। Delhi News

गुरुग्राम में इस वजह से काटे जा रहे भारी भरकम चालान, वसूले गए 77 लाख रुपए

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post