International Trade Fair : मेट्रो के 67 स्टेशनों पर मिलेंगे ट्रेड फेयर के टिकट

Download 21 1
International Trade Fair
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Nov 2022 10:31 PM
bookmark
19 से 27 नवंबर तक सामान्य दर्शकों की एंट्री International Trade Fair : नई दिल्ली/नोएडा। प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू होने वाले आईआईटीएफ के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले ( ट्रेड फेयर) के टिकट दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के दिल्ली-एनसीआर में स्थित 67 स्टेशनों पर मिलेंगे। डीएमआरसी के प्रधान  कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि 14 नवंबर से ट्रेड फेयर प्रारंभ हो रहा है। 14 से 18 नवंबर तक व्यवसायिक दिन रहेंगे। इन दिनों व्यस्क के लिए टिकट का मूल्य 500 रूपये तथा बच्चों के लिए 150 रूपये होगा। ट्रेड फेयर सामान्य दर्शकों के लिए 19 नवंबर से 27 नवंबर तक होगा। डीएमआरसी 19 नवंबर से सामान्य दर्शकों के लिए दिल्ली एनसीआर के 67 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट बेचना शुरू करेगी। ट्रेड फेयर में प्रवेश का समय सुबह 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।

International Trade Fair :

अनुज दयाल ने बताया कि ट्रेड फेयर के टिकट मेट्रो की (रेड लाइन) पर स्थित स्टेशन शहीद स्थल नया बस अडडा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सलीमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला (येलो लाइन) समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरू तेग बहादुर नगर, विवि. राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, दिल्ली हॉट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर व हुडडा सिटी सेंटर Blue Line : नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी, सेक्टर-52, नोएडा सिटी सेंटर, सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, आरके आश्रम, करौल बाग, राजेन्द्र प्लेस, शादीपुर, कीर्तिनगर, राजौरी गॉर्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर, पूर्व द्वारका मोड, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कडकडडूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार व लक्ष्मीनगर। Green Line : कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपतनगर, कालकाजी मंदिर, गोविंदपुरी, बदरपुर बॉर्डर व राजा नाहर, सिंह, बल्लभगढ़ स्टेशन। Pink Line : मजलिस पार्क, सरोजनीनगर, मयूर विहार-1, वेलकम व शिव विहार Magenta Line : जनकपुरी पश्चिम, पालम, मुनिरका, हौजखास, बॉटनिकल गार्डन Grey Line : ढासा बस स्टैंड Airport Line : द्वारका सेक्टर-21, ट्रेड फेयर के दौरान भीड़ को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट, मेट्रो स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाये जाएंगे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : विभिन्न योजनाओं को लेकर सीईओ ने की अफसरों संग बैठक

Ritu Maheshwari
Noida News: CEO will be on foreign tour till December 9-19
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Nov 2022 10:24 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। 31 मार्च 2023 यानि तकरीबन 5 माह के अंत तक नोएडा के सभी सरकारी स्कूलों का कायाकल्प पूरा कर लें। 31 दिसंबर 2022 तक स्कूलों में विभिन्न अवस्थापना कार्यों की निविदा पूरी कर ली जाए। यह निर्देश दिये नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने। सीईओ ने सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक करके कार्यों की समीक्षा की।

Noida News :

बैठक में सीईओ ने 14 तालाबों का जीर्णोद्वार करने के लिए सभी वर्क सर्किल को यथाशीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंंने कहा कि ग्रैप-3 के तहत अनुमन्य कार्य एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए पूरे किए जाएं। एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन अंडरपास का अध्ययन कराकर शीघ्र बॉक्स सुविधा का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। सीईओ ने कहा कि विकसित हो रहे नए सेक्टरों में बाकी कार्यों की निविदिाएं एक सप्ताह में आमंत्रित कर शीघ्र कार्य कराये जाएं। उन्होंने गंगाजल की तृतीय चरण की परियोजना के लिए 14 नवंबर को उप्र जल निगम के प्रतिनिधियों संग बैठक करने के निर्देश दिये। रितु माहेश्वरी ने एक्सप्रसेवे के दोनों ओर स्थित सेक्टर-150, 148 से सेक्टर-142, 168 तक स्थापित एमएसपीएस-1 एमएसपीएस-2 के जरिए सेक्टर-168 में एसटीपी में सीवेज शोधित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर-1, 3 व 5 में भूमिगत पार्किंग के संचालन के लिए निविदाकार का चयन कर लिया  गया है। इस संबंध में सोमवार को विवरण प्रस्तुत किए जाएं।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : शिकायतों के 24 घंटे के भीतर करनी होगी कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण

Dogs
Dogs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:20 AM
bookmark
Noida News : नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग ने कुत्तों की नसबंदी तथा वैक्सीनेशन की साप्ताहिक रिपोर्ट शीर्ष अफसरों के समक्ष पेश करेंगे। प्राधिकरण के रोस्टर के मुताबिक प्रत्येक सेक्टर तथा गांवों में कुत्तों की नसबंदी तथा वैक्सीनेशन (टीकारण) का कार्य किया जाएगा।

Noida News :

बता दें कि हाल ही में नोएडा में कुत्तों के हमले की शिकायतों में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी के मददेनजर कुत्तों की बढ़ती संख्या को कम करने तथा उनके आक्रामक व्यवहार के मददेनजर प्राधिकरण गंभीर हो गया है। इसी कड़ी में प्राधिकरण ने मैसर्स हयूमन वेलफेयर सोसाइटी (डा. सुनील चावला) तथा मैसर्स एनिमल इंडिया ट्रस्ट (डा. एस.वाई देवी) को कुत्तों की नसबंदी करने तथा वैक्सीनेशन (टीकारण) करने की जिम्मेदारी सौंपी है। उक्त दोनों को प्राप्त शिकायतों के 24 घंटे के अंदर उनका निस्तारण करना है। उनका भुगतान भी आरडब्ल्यूए द्वारा सत्यापन करने के बाद किया जाएगा।