Delhi-NCR- 22 अक्टूबर से वायु गुणवत्ता हो सकती है बहुत खराब, GRAP का दूसरा चरण लागू

Picsart 22 10 21 12 42 57 587
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:33 AM
bookmark
Delhi-NCR- दिवाली का त्योहार करीब आते ही राजधानी दिल्ली और आस पास के इलाकों की आबो हवा बिगड़ने लगी है। आशंका जताई जा रही है कि 22 अक्टूबर (शनिवार) से दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ हो सकती है। इस आशंका के बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM) ने ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (GRAP) का दूसरा चरण बुधवार से लागू कर दिया है। इसके लागू होने के बाद से होटल, रेस्तरां और खुले भोजनालयों में कोयला और लकड़ियों में आग जलाने पर प्रतिबंध लग गया है। जीआरएपी के दूसरे चरण के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटर का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

चार चरणों में विभाजित है GRAP-

‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (GRAP) राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्रों (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण को काबू करने के लिए स्थिति की गंभीरता के अनुसार उठाए जाने वाले कदमों से जुड़ी योजना है। इसे दिल्ली में प्रतिकूल वायु गुणवत्ता के चार चरणों के तहत वर्गीकृत किया गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के 201 से 300 के बीच यानी ‘खराब’ श्रेणी में होने पर प्रथम चरण लागू किया जाता है। वहीं, एक्यूआई के 301 से 400 के बीच यानी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में होने पर दूसरा चरण, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में होने पर तीसरा चरण और 450 से अधिक यानी ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी में होने पर चौथा चरण लागू किया जाता है।

उपसमिति ने बैठक में की वायु गुणवत्ता संबंधी परिदृश्य की समीक्षा-

जीआरएपी के तहत कदम उठाने के लिए गठित उपसमिति ने बुधवार को एक बैठक के दौरान क्षेत्र में वायु गुणवत्ता संबंधी परिदृश्य की समीक्षा की। सीएक्यूएम ने एक आदेश में कहा कि यह पाया गया है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होने का पूर्वानुमान है और राजधानी में शनिवार से ठंडी हवाओं और स्थायी वायुमंडलीय परिस्थिति के अनुमान के कारण 22 अक्टूबर से एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच सकता है। आदेश में कहा गया, ‘24 अक्टूबर को दिवाली के कारण स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।’ इसमें कहा गया है कि वायु गुणवत्ता और खराब होने से रोकने के लिए उपसमिति ने जीआरएपी के दूसरे चरण को लागू करने का फैसला किया है।

GRAP के दूसरे चरण में इन चीजों पर लगा है प्रतिबंध -

1. लकड़ी व कोयला - होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय आदि में तंदूर में लकड़ी और कोयले का इस्तेमाल नहीं 2. डीजल जेनरेटर- इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटर का इस्तेमाल प्रतिबंधित इसके अलावा निजी गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाने का निर्देश। ट्रैफिक जाम वाली सड़कों पर ट्रैफिककर्मियों को लगाये जाने का निर्देश। निजी गाड़ियों का कम से कम इस्तेमाल कर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलने की सलाह दी गई। वाहन मालिकों को अपनी गाड़ियों के एयर फिल्टर समय-समय पर बदलने की सलाह।

पटाखों पर प्रतिबंध, पटाखे जलाने वाले पर नजर रखने के लिए 408 टीमें-

दिवाली से पहले पटाखों पर लगे प्रतिबंध को लागू करवाने के लिए राजधानी में 408 टीमों का गठन किया गया है। इनमें राजस्व विभाग की 165 टीम, दिल्ली पुलिस की 210 टीम और डीपीसीसी की 33 टीमें शामिल हैं। दिल्ली सरकार लोगों को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक करने के लिए 21 अक्टूबर से ‘दीये जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान शुरु करेगी । इस अभियान की शुरूआत सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस में 51 हजार दीये जलाकर की जाएगी।

वायु गुणवत्ता सूचकांक

पृथ्वी के वायुमंडल में हानिकारक गैसों, धूल कणों एवं सूक्ष्म जीवों की मिलावट को ‘वायु प्रदूषण’ कहा जाता है। वायुमंडल के प्रमुख प्रदूषक कार्बन मोनो ऑक्साइड (CO), सल्फर डाइ ऑक्साइड (SO2 ), अमोनिया (NH3 ), लेड (Pb), नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड (NO2 ) एवं कण पदार्थ (Particulate Matter-PM) हैं। (Air Quality Index – AQI) की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं इस सूचकांक में आठ प्रदूषकों को शामिल किया गया है। ये प्रदूषक- PM10, PM2.5., NO2, so2., CO., 03., NH3 और Pb हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक के अंतर्गत 6 वर्ग रखे गए हैं। प्रत्येक वर्ग का अलग-अलग कलर कोड (Color Code) है।  1. 1-50 (अच्छा, हरा) मामूली असर 2. 51-100 (संतोषजनक, हल्का हरा) संवेदनशील लोगों को साँस लेने में तकलीफ 3. 101-200 (मध्यम पीला) फेफड़े, अस्थमा और दिल के मरीजों को साँस लेने में परेशानी 4. 201-300 (खराब, नारंगी) अधिकांश लोगों को साँस लेने में परेशानी 5. 301-400 (बहुत खराब, लाल) अधिक समय तक ऐसे क्षेत्र में रहने से साँस की बीमारी 6. 401 से अधिक (खतरनाक, गहरा लाल) स्वस्थ लोगों पर भी प्रभाव पड़ता है।
दिवाली पर मिलेगा ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को ओपन जिम का तोहफा
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : दीपा भाटी ने कर दिया कमाल सारा देश हैरान

WhatsApp Image 2022 10 21 at 3.19.21 AM 1
Deepa Bhati
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Oct 2022 06:16 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा। उप्र लोकसेवा आयोग-2021 (पीसीएस) की परीक्षा में चयनित श्रीमती दीपा भाटी ने क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है। दीपा भाटी ने अपनी बुद्धिमता और संघर्ष शीलता के बल पर यह सिद्ध कर दिया है कि अगर बेटियों को अवसर मिले तो वह शिखर को छू सकती हैं।

Greater Noida News :

वर्ष-2011 में सियाचिन ग्लेशियर में देश की सेवा करते हुए शहीद हुए सूबेदार मेजर वीर सिंह की पुत्रवधू श्रीमती दीपा भाटी ने पीसीएस परीक्षा में चयनित होकर अपने पिता स्व. बलजीत सिंह, माता श्रीमती कृष्णा देवी, भाई प्रिंस भाटी तथा पति नरेन्द्र भाटी सहित परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दो बेटियों व एक बेटे की मां दीपा भाटी ने पारिवारिक जिम्मेदारियों का निवर्हन करते हुए अथक परिश्रम किया और पीसीएस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। दीपा भाटी की यह सफलता देश की बेटियों के लिए एक प्रेरणा है। किसान मज़दूर आदर्श इण्टर कॉलेज ग्रेटर नोएडा, कैम्ब्रिज स्कूल तथा भरत राम ग्लोबल स्कूल में शिक्षण कार्य करके बच्चों का भविष्य सँवारने वाली श्रीमती दीपा भाटी ने माँ श्रीमती कृष्णा देवी और भाई  प्रिंस भाटी की प्रेरणा तथा पति नरेन्द्र सिंह के उत्साहवर्धन से वर्ष-2018 में प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तैयारी की। वह कई बार सफलता से वंचित भी रह गयीं लेकिन हिम्मत न हारते हुए आज उन्होंने शिखर को छू लिया है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : छपरौला-मारीपत आरओबी का निर्माण जल्द पूरा हो: नवाब सिंह

Photo 2 2 e1666334524671
Nawab Singh Nagar meeting with Ashwani Vaishnav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:23 PM
bookmark
Noida News : नोएडा। छपरौला, मारीपत आरओबी का निर्माण जल्द कराने को लेकर पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने रेल मंत्री से मुलाकात की है। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट की और उन्हें जनहित में छपरौला, सादुल्लापुर, मारीपत आरओबी के शीघ्र निर्माण को पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरओबी के निर्माण से ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जीटी रोड जाने वालों को सहूलियत होगी। रेल मंत्री ने श्री नागर को आश्वासन दिया कि आरओबी के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के मंत्री को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।

Noida News :

प्रमुख समाजसेवी कर्मवीर नागर ने भी पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर की इस पहल की सराहना की है। कर्मवीर नागर ने ही अधूरे बने आरओबी के मुददे को प्रमुखता के साथ उठाया था। कर्मवीर नागर ने कहा कि पूर्व मंत्री का धन्यवाद करूंगा की उन्होंने रेल मंत्री के सामने जनहित का यह मुददा उठाया। अक्सर देखा गया है कि जनप्रतिनिधि आमतौर पर जनहित के मुददों पर चुप्पी साधे रहते हैं। लेकिन श्री नागर की यह पहल सराहनीय है।