Super Exclusive : नोएडा में भू-माफिया कर रहे हैं खेल पर खेल, बुलडोजर बाबा यहां हैं फेल

Baba 4 final
Land mafia is playing game in Noida, Bulldozer Baba is here
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:32 AM
bookmark
- आर.पी. रघुवंशी नोएडा। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से मशहूर नोएडा शहर में भू—माफियाओं के बड़े-बड़े खेल लगातार जारी हैं। इस शहर के बीचोंबीच स्थित सोरखा गांव में चल रहे ‘अवैध खेल’ के मामले में ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से मशहूर UP के CM योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है।

Super Exclusive

आपको बता दें कि चेतना मंच ने 5 जनवरी व 12 जनवरी 2023 को नोएडा के बीचोंबीच स्थित ग्राम सोरखा जाहिदाबाद के खसरा सं0 18 की 43 बीघा जमीन पर हुए घोटाले का पर्दाफाश किया था। हमने बताया था कि कैसे एसडीएम दादरी के न्यायालय में चले मुकदमें में नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही एवं पैरोकारी के अभाव में बेशकीमती जमीन को आबादी की जमीन घोषित करा लिया गया। इलाहाबाद न्यायालय (हाईकोर्ट) तक से हारने के बाद अब नोएडा प्राधिकरण ने देश की सुप्रीम अदालत की शरण ली है। (यहां पढ़ें दोनों पहली खबर)

Exclusive News : नोएडा में जारी है भू-माफियाओं का खेल, बुल्डोजर बाबा हुए फेल

Super Exclusive : नोएडा क्षेत्र में भू-माफियाओं की “चांदी”, खूब बटोर रहे हैं माल

इसी प्रकरण में अब नया कारनामा उजागर हुआ है। इस कारनामें से साफ जाहिर है कि कैसे राजस्व अधिकारियों एवं नोएडा प्राधिकरण के अफसरों की मिलीभगत से भू-माफिया के हौंसले बुलंद हैं। जो जमीन एसडीएम दादरी की न्यायालय से वर्ष-2014 में अकृषिक (आबादी की जमीन) घोषित की जा चुकी एवं जिसका मुकदमा लड़ने नोएडा प्राधिकरण सुप्रीम कोर्ट की शरण में गया है, उसी जमीन खसरा सं0 18 में 5000 वर्गमीटर जमीन दीपचंद, हरदास तथा चमन द्वारा मैसर्स नियोन बिल्डकोन प्राइवेट लिमिटेड (80 विनय ब्लॉक द्वितीय तल लक्ष्मीनगर दिल्ली, निदेशक अभिनव गुप्ता निवासी रतन अपार्टमेंट कविनगर गाजियाबाद) के पक्ष में विक्रय कर दी गई। जमीन का बैनामा होने के बाद तहसीलदार (न्यायिक) दादरी के न्यायालय से खरीददार नियोन बिल्डकोन प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में इस जमीन का दाखिल खारिज भी हो गया। जबकि जमीन 2014 में ही आबादी घोषित हो चुकी थी और तहसील न्यायिक दादरी का दाखिल खारिज का अधिकार नहीं रह गया था। इतना ही नहीं, एक खेल यह भी हुआ है कि इस भूमि का बैनामा कृषिक दरों वाली भूमि के नाम पर कराकर स्टाम्प की बड़ी चोरी भी की गयी है।

Super Exclusive

मामला यहीं पर नहीं रुका, बल्कि नियोन बिल्डकोन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खसरा संख्या 18 में खरीदी हुई 5000 वर्गमीटर जमीन की पुन: बिक्री मैसर्स न्यूटैक इंफ्राबिल्ड प्रा.लि. (डायरेक्टर अधिराज चौधरी निवासी रामपुरी गाजियाबाद) के पक्ष में कर दी गई। तहसीलदार दादरी के न्यायालय द्वारा इस खरीद फरोख्त का भी दाखिल खारिज बिना किसी अधिकार के अप्रैल 2021 में कर दिया गया। आरोप है कि यह सारा खेल मोटा ‘लेन-देन’ करके किया गया। नोएडा प्राधिकरण, जो कि इस जमीन को आबादी की जमीन घोषित किए जाने की एसडीएम से लेकर उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) के आदेशों के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट की दौड़ लगा रहा है। उसी के नाक के नीचे उक्त भूमि पर अवैध कॉमर्शियल मार्केट बनाकर भू-माफिया लोगों को फर्जी तरीके से एक-एक दुकान करोड़ों रुपये मूल्य में बेचकर प्राधिकरण को अगूंठा दिखा रहे हैं। यहां तथ्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकरी इस सबसे अंजान होने का नाटक कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अधिकारी किसानों के खिलाफ तो सुप्रीम कोर्ट तक लड़ रहे हैं, लेकिन भू-माफियाओं के साथ मिलकर प्राधिकरण को अरबों रुपये का चूना लगा रहे हैं। सोरखा की 43 बीघा जमीन में से जिस 5 बीघा जमीन पर कॉमर्शियल कॉम्पलैक्स खड़ा किया गया है। उस निर्माण की जानकारी तब सामने आई, जब एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सेक्टर-76 में न्यूटेक इंफ्राबिल्ड प्रा.लि. द्वारा बनाई जा रही कॉमर्शियल मार्केट में ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान की बुकिंग करनी चाही। न्यूट्रेक इंफ्राबिल्ड कंपनी का प्रचार पम्पलेट देखकर उस व्यक्ति को शक हुआ। उसने नोएडा प्राधिकरण में उक्त बिल्डर के बारे में छानबीन की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पता चला कि सेक्टर-76 में न्यूटेक इंफ्राबिल्ड प्रा.लि. को नोएडा प्राधिकरण से कोई भी कॉमर्शियल भूखंड आवंटित नहीं हुआ है। यानि सारा खेल अवैध ढंग से खेला जा रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि छोटे-छोटे कस्बों व गांवों में रोज चलने वाला बाबा का बुलडोजर नोएडा में क्यों नहीं चल रहा है। ऐसा तो नहीं है कि नोएडा के ‘खेल’ में बाबा का भी कुछ ‘मेल-जोल’ हो गया है? देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

DELHI NEWS : यमुना में प्रदूषण को लेकर भाजपा का विधानसभा पर प्रदर्शन

Capture 14
DELHI NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:54 AM
bookmark
DELHI NEWS : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर बुधवार को दिल्ली विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। यमुना के ‘‘अत्यधिक प्रदूषित’’ जल से भरी बोतलें हाथ में लिए भाजपा के नेताओं ने कहा कि वे इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे।

DELHI NEWS

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि यमुना के गंदे पानी की आपूर्ति की वजह से लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, इससे कैंसर की बीमारी हो रही है। गुर्दे व यकृत को नुकसान पहुंच रहा है और साथ ही यह अन्य बीमारियां की वजह भी बन रहा है। (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी सरकार ने यमुना की सफाई के लिए (आम आदमी पार्टी) ‘आप’ सरकार को 2500 करोड़ रुपये दिए हैं। [caption id="attachment_59791" align="alignnone" width="300"]DELHI NEWS DELHI NEWS[/caption] उन्होंने कहा, हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहते हैं कि यह पैसा कहां गया क्योंकि उनकी सरकार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘आप’ के आठ साल के कार्यकाल में यमुना 200 प्रतिशत अधिक प्रदूषित हुई है। बिधूड़ी ने कहा कि विधानसभा में यह मुद्दा उठाया जाएगा और अगर इस पर चर्चा नहीं हुई तो हम इस मुद्दे पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया गया है। अगर सरकार चर्चा से भागती है तो हम धरना देंगे। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के आंकड़ों का हवाला देते हुए उपराज्यपाल के कार्यालय ने सोमवार को कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार के पिछले आठ वर्ष के कार्यकाल में यमुना नदी में प्रदूषण दोगुना हुआ है।

Delhi Cold : आठवें दिन भी जारी रहा शीत लहर का प्रकोप, न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Delhi Cold : आठवें दिन भी जारी रहा शीत लहर का प्रकोप, न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं

IMG 20230118 122642
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Jan 2023 06:05 PM
bookmark
राजधानी दिल्ली में अभी भी शीत लहर और ठंड ( Delhi Cold) का असर कम नहीं हो रहा है। लगातार आठवें दिन भी लोग ठिठुरते दिखे। IMD ने अपनी वेबसाइट पर बुधवार का न्यूनतम तापमान 2.6 °C दर्ज किया। मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा सोमवार को यह तापमान 1.4 डिग्री तो वहीं मंगलवार को 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। वर्ष 2020 में इसी तरह लगातार सात दिनों तक शीतलहर का प्रकोप देखा गया था किन्तु पिछले वर्ष यह स्थिति नहीं थी। इस वर्ष दिल्ली में लगातार 50 घण्टे तक घना कोहरा भी देखा गया जो काफ़ी सालों के बाद मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा दर्ज किया गया।

गुरुवार की रात हो सकती है हल्की बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार के दिन दिल्ली में बारिश देखी जा सकती है जो हो सकता है कि ठंड (Delhi Cold) को और भी ज्यादा बढ़ा दे। मौसम विभाग की ओर से ओले गिरने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान के बढ़ने का आसार है और गर्म हवाएं भी चल सकती हैं। 23 या 24 जनवरी को लगभग 50 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं चलने का अनुमान मौसम विभाग ने बताया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों की ओर से चलने वाली बर्फ़ीली हवाओं की गति कम हो जाएगी एवं धीरे धीरे यह रफ़्तार थम जायेगी।

पिछले वर्ष भी हुई थी बारिश

पिछले साल भी दिल्ली में जनवरी के महीने में बारिश देखी गयी थी और यह 1901 के बाद हुई सबसे अधिक (82.2 मिमी )बारिश थी जिससे राजधानी दिल्ली में ठंड( Delhi Cold) का प्रभाव भी बढ़ गया था। हालांकि अभी तक दिल्ली में बारिश नहीं देखी गयी है। 19 जनवरी के बाद से दिल्लीवासी मौसम में थोड़ा बदलाव देख सकते हैं और उन्हें ठंड से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी ठंड और कोहरे के बढ़ने का अनुमान लगाया है।

Shark Tank India 2: पीएम मोदी से सम्मानित हो चुकी पूनम ने बोला, अवार्ड नहीं पैसा चाहिए !