Delhi News : संसद भवन के निकट आत्मदाह करने का प्रयास किया

20 4
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Apr 2023 11:31 PM
bookmark

Delhi News : नई दिल्ली। दिल्ली के एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को यहां संसद भवन के पास आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Delhi News

सूत्रों ने बताया कि रोहिणी इलाके में रहने वाला राज कुमार शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगा रहा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी बताया कि उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अस्पताल ले जाने से पहले, शर्मा को ‘देश को बचा लो’ का नारा लगाते सुना गया था।

अधिकारी ने कहा कि आत्मदाह का प्रयास करने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Agriculture : खराब मौसम से फसल को नुकसान, फिर भी गेहूं की बंपर पैदावार की उम्मीद

Sexual Harassment Case : छात्रों ने निकाली रैली, पीड़ितों को न्याय की मांग की

Chess : कोरोना का खौफ : चीन में एशियाई खेलों से बाहर रह सकती हैं हंपी

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Sexual Harassment Case : छात्रों ने निकाली रैली, पीड़ितों को न्याय की मांग की

19 5
Sexual Harassment Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:33 AM
bookmark

Sexual Harassment Case : नई दिल्ली। इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज (IPCW) में पिछले सप्ताह एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किये जाने के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के विद्यार्थियों ने ‘नॉर्थ कैंपस’ में बृहस्पतिवार को एक रैली निकाली और पीड़ितों के लिये न्याय की मांग की।

इस रैली का आयोजन वाम दल समर्थित छात्र संगठनों ने किया था, जिसमें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की प्राचार्य पूनम कुमरिया के इस्तीफे की मांग की।

Sexual Harassment Case

विद्यार्थियों ने कहा कि यह रैली कॉलेज और डीयू प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में निकाली गई, जिन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने के बजाय छात्राओं के आंदोलन को दबाने के लिए सांठगांठ की है।

दिल्ली आइसा के अध्यक्ष अभिज्ञान ने बताया कि आइसा ने 300 विद्यार्थियों के साथ नॉर्थ कैंपस में रैली निकाली और आईपीसीडब्ल्यू के लिये न्याय की मांग की।प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा और उनसे आईपीसीडब्ल्यू की प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग की।

केवाईएस ने एक बयान में कहा कि इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि प्रदर्शनकारी छात्राओं की मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने के बजाय, डीयू और आईपीसीडब्ल्यू प्रशासन अब तक मामले में उदासीन रवैया अपनाये हुए हैं।

बयान में कहा गया है कि आईपीसीडब्ल्यू प्रशासन ने एक अनुशासनात्मक समिति का गठन किया है और छात्राओं को अपनी शिकायतों के साथ आगे आने के लिए कहा है। यह आरोप लगाया गया है कि समिति छात्राओं और शिक्षकों को डरा रही है और उन छात्राओं को प्रताड़ित कर रही है जो आईपीसीडब्ल्यू प्रशासन के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। डीयू प्रशासन ने आईपीसीडब्ल्यू सांस्कृतिक महोत्सव में कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।

Agriculture : खराब मौसम से फसल को नुकसान, फिर भी गेहूं की बंपर पैदावार की उम्मीद

दिल्ली एनसीआरकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Viral Delhi Metro Girl : इंस्टाग्राम पर रातों-रात बढ़ गए रिद़म् चानना के फॉलोअर्स, इंटरव्यू के लिए मांगे एक लाख

Viral Delhi Metro Girl : इंस्टाग्राम पर रातों-रात बढ़ गए रिद़म् चानना के फॉलोअर्स, इंटरव्यू के लिए मांगे एक लाख
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Apr 2023 10:04 PM
bookmark
Viral Delhi Metro Girl : वायरल दिल्ली मेट्रो गर्ल रिद़म् चानना जो अपनी वेशभूषा के लिए लगातार चर्चा मे बनी हुई हैं उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मैं  ऐसे कपड़े पब्लिसिटी या फिर वायरल होने के लिए नहीं पहनती बल्कि मुझे फ्रीडम है मैं जो पहनना चाहूँ वो पहन सकती हूँ ।  एक मीडिया चैनल का कहना है की जब उन्होंने रिद़म् को इंटरव्यू के लिए एप्रोच किया तो उन्होंने उनके एक्टिंग गुरु से बात करने के लिए बोला और 1 लाख रूपए की मांग कर डाली ।

इंटरव्यू के लिए मांगे एक लाख ! 

दिल्ली मेट्रो वीडियो वायरल होने पर रिद़म् चानना ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में कोई भी फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं कर सकता है, डीएमआरसी अपने नियम भूल गई है । अब सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद  रिद़म् चानना तेजी से मशहूर हो गई है ,शायद वो ये भी जानती है की फ़ेम के साथ पैसा भी आता है तभी तो उन्होने एक मीडिया चैनल को  इंटरव्यू देने के लिए एक 1 लाख रूपए की मांग कर डाली, अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या रिद़म् चानना ने पैसे कमाने के लिए ही ऐसी वेशभूषा चुनी जिससे की वे वायरल होने के बाद पैसे की मांग कर सकें ।

Viral Delhi Metro Girl : उर्फी जावेद से प्रेरित तो नहीं रिदम ?

कही उर्फी जावेद को फेमस होता देख अब रिद़म् भी तो बॉलीवुड के ख्वाब नहीं देख रहीं या फिर उनकी ये बोल्डनेस देखते हुए  बॉलीवुड की नज़र रिद़म् पर तो नहीं या फिर किसी वेब सीरीज़ में नज़र आने वाली हैं रिद़म् ? बात जो भी हो मशहूर होते ही INSTAGRAM पर रिद़म् चानना के फॉलोअर्स रातों-रात बढ़ गए। मीडिया उनसे इंटरव्यू लेने के लिए बेताब नजर आ रहा है और कोई बड़ी बात नहीं कि जल्द ही रिद़म्  को टीवी या फिल्म इंडस्ट्री से कोई ऑफर भी मिल जाए।

रिदम के कपड़ो ने उठाया आज़ादी का मसला 

रिदम के इस मसले को कपड़े पहनने की आज़ादी से जोड़ने के बाद अब सोसाइटी दो  भागों में बट गई है, एक वर्ग का कहना है की यह सब अश्लीलता फैलाना है तो वही दूसरी ओर कुछ लोग कह रहे हैं की कपड़े पहनना अपना निजी चयन है । फिलहाल इससे ये चर्चा तेज हो गई है कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह के कपड़े पहनना क्या सही है ? या सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा करना कहाँ तक ठीक है ।

Murder Mystery : प्यार को गले लगाने कनाडा से आई मोनिका को मिली मौत, जानिये पूरी कहानी