इन रास्तों पर जाते ही थम जाएगी रफ्तार, एक बार पढ़ लें 25 दिन का ट्रैफिक डायवर्जन

Traffic Advisory
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:05 AM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, दिल्ली मेट्रो के निर्माण कार्य के कारण रिंग रोड पर विकासपुरी (भेरा) से रोहिणी कैरिजवे तक अगले 25 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्ट रहने वाला है। इस डायवर्जन के कारण ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

ये सड़कें हो सकती हैं प्रभावित

इस डायवर्जन के कारण नजफगढ़, रोहिणी, पंजाबी बाग, मंगोलपुरी फ्लाईओवर समेत कई प्रमुख सड़कें प्रभावित हो सकती हैं। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे रिंग रोड के इस हिस्से से यात्रा करने से बचें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके।

ट्रैफिक पुलिस का लोगों ने सुझाव

1. ज्वालाहेड़ी बाजार से नांगलोई जाने वाले यात्री भैरा (विकासपुरी) से बाएं मुड़कर चौधरी प्रेम सुख मार्ग से साईं राम मंदिर होते हुए एनएस रोड या ज्वालापुरी 60 फीट रोड से होकर रोहतक रोड तक जा सकते हैं। या फिर वे भेरा से बाएं मुड़कर आउटर रिंग रोड के रास्ते केशोपुर नाला से यूटर्न लेकर विकासपुरी फ्लाईओवर के जरिए अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं। 2. विकासपुरी से नांगलोई या न्यू रोहतक रोड जाने वाले यात्री भैरा एनक्लेव से बाईं ओर स्लिप रोड से कैप्टन कुमूद कुमार मार्ग पर जाकर साईं राम मंदिर से दाहिने मुड़ते हुए संत दुर्बलनाथ मार्ग से उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकते हैं और फिर वहां से न्यू रोहतक रोड की ओर बढ़ सकते हैं।

ट्रैफिक डायवर्जन का रखें ध्यान

अगर आप दिल्ली के आउटर रिंग रोड से यात्रा कर रहे हैं, तो ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार अपनी यात्रा का प्लान करें। जितना हो सके उस रूट से बचने की कोशिश करें जहां निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इससे जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा और यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। Greater Noida News

जानिए क्या है DTC और पुलिस का नया प्लान? जिससे जाम की समस्या होगी कम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

UP में आज से शुरू होगा गरज-चमक का दौर, 1 मार्च तक भारी बारिश की संभावना

UP Weather Update
UP Today's Weather
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 27 फरवरी को राज्य के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और मौसम में बदलाव जारी रहेगा। खासकर, 28 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

मौसम ने बदली करवट

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में 26 फरवरी को दिनभर धूप और छांव का दौर चलता रहा था, जिसमें अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, अब मौसम में बदलाव हो गया है और प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने विशेष रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है। जिनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन आदि प्रमुख जिले शामिल हैं। इन जिलों में गरज, चमक और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

28 फरवरी से 1 मार्च तक हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, 28 फरवरी से 1 मार्च तक इन इलाकों में मौसम का असर बना रहेगा और भारी बारिश हो सकती है, जिससे क्षेत्रीय स्तर पर जलभराव और अन्य मौसम संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 मार्च से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और बारिश का सिलसिला समाप्त हो जाएगा। इस समय के बाद तापमान में गिरावट और मौसम में सामान्य स्थिति वापस आ सकती है। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया बड़ा काम, दो लाख महिलाएं बनी लखपति

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

जानिए क्या है DTC और पुलिस का नया प्लान? जिससे जाम की समस्या होगी कम

DTC 1
DTC New Plan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Feb 2025 04:12 PM
bookmark
DTC New Plan : दिल्ली में हर दिन लगभग 400-450 बसें खराब होने की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने एक नया तरीका अपनाया है। दोनों ने मिलकर एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया है, जिससे अब खराब बसों की सूचना तुरंत संबंधित डिपो को दी जाती है और नजदीकी मैकेनिक द्वारा बसों की मरम्मत की जाती है। इससे जाम की समस्या में सुधार देखने को मिलेगा।

हर रोज 400-450 बसें होती हैं ब्रेकडाउन

स्पेशल कमिश्नर (ट्रैफिक) अजय चौधरी ने बताया कि, दिल्ली परिवहन में करीब 10,000 बसें हैं जिनमें से रोजाना 400 से 450 बसें खराब हो जाती हैं। इन बसों पर काफी दबाव होता है और उन्हें धक्का देकर हटाना संभव नहीं होता। इस वजह से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, क्योंकि खराब बसों को ठीक किए बिना रास्ते से नहीं हटाया जा सकता।

ब्रेकडाउन ग्रुप से हुआ समाधान

इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस और डीटीसी ने मिलकर एक ब्रेकडाउन ग्रुप का गठन किया है। इस ग्रुप में ट्रैफिक पुलिस और डीटीसी के स्टाफ को जोड़ा गया है, ताकि अगर किसी बस का ब्रेकडाउन हो तो उसकी सूचना तुरंत ग्रुप पर डाली जा सके। इसके बाद नजदीकी डिपो से मैकेनिक जल्दी बस को ठीक करने के लिए पहुंचता है, जिससे जाम की स्थिति पैदा होने से पहले ही समस्या का समाधान हो जाता है। पहले जो व्यवस्था थी उसके अनुसार, जिस डिपो की बस खराब होती थी उसी डिपो से मैकेनिक को भेजा जाता था। इस कारण जब एक डिपो की बस दूसरे इलाके में खराब हो जाती थी तो उसे ठीक करने में समय लग जाता था। इस परेशानी को हल करने के लिए अब नया नियम लागू किया गया है, जिसमें किसी भी बस के खराब होने पर नजदीकी डिपो का मैकेनिक उसे तुरंत ठीक करेगा।

व्हाट्सऐप ग्रुप के सूचना से होगा समाधान

स्पेशल कमिश्नर अजय चौधरी ने बताया कि, इस नए सिस्टम के तहत ट्रैफिक पुलिस और डीटीसी का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। जब भी कोई बस खराब होती है तो बस का ड्राइवर, कंडक्टर या स्थानीय ट्रैफिक पुलिस बस का फोटो लेकर उसका नंबर और लोकेशन ग्रुप पर भेज देता है। इसके बाद नजदीकी डिपो को तुरंत सूचना मिलती है और वहां का मैकेनिक बस को जल्दी ठीक करने के लिए पहुंचता है। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि अगर मैकेनिक को आने में देर न हो, तो ड्राइवर, कंडक्टर और ट्रैफिक पुलिस को समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाए, ताकि वे खुद भी मामूली खराबी को भी सही कर सकें और रास्ते से बस को हटा सकें। इस तरीके से दिल्ली की सड़कों पर खराब बसों के कारण होने वाले जाम की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार शीर्ष पदों पर दो महिलाएं आमने-सामने

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।