Noida News : गेझा गांव में युवक ने की आत्महत्या

Kolkata
Noida News: Youth commits suicide in Gejha village
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:33 AM
bookmark
Noida News : थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा गंभीर स्थिति मे अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला की मौत हो गई।थाना प्रभारी परमहंस तिवारी ने बताया कि मूल रूप से बागपत का रहने वाले जोगेंद्र अपने परिवार सहित गेझा गांव में रहता था। उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। जोगेंद्र को फांसी के फंदे पर लटका देखकर परिजनों ने उसे नीचे उतारा और अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि जोगेंद्र मानसिक रूप से परेशान था और काफी शराब पीता था।

Noida News :

वहीं नंगला गांव में किराए पर रहने वाले सोनू ने अपनी (27 वर्षीय) पत्नी रामवती को गंभीर स्थिति में शारदा अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान रामवती की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि रामवती पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अगली खबर पढ़ें

Noida Metro : सेक्टर-52 तथा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के बीच स्काईवॉक योजना को लगे पंख, जनवरी में शुरू होगा निर्माण

Nmrc offers co branding rights at metro stations to augment revenue
Noida Metro: Skywalk scheme between Sector-52 and Sector-51 metro stations gets wings, construction will start in January
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:34 PM
bookmark
Noida Metro  : एक्वा मेट्रो तथा ब्लू लाइन मेट्रो के यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बहुप्रतीक्षित स्काईवॉक योजना को अब फिर पंख लगे हैं। नोएडा प्राधिकरण ने एक बार फिर स्काईवॉक के निर्माण के लिए निविदा जारी की है जिसमें 15 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कंपनी का चयन होने पर जनवरी में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Noida Metro  :

नोएडा प्राधिकरण के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके निर्माण की लागत 15.73 करोड़ रूपये तय की गई है। स्काईवॉक 420 मीटर लंबा तथा 6 मीटर चौड़ा होगा। बता दें कि पहले यह स्काईवॉक योजना की जिम्मेदारी आइकिया कंपनी की थी। इसी शर्त पर आइकिया कंपनी को दोनों स्टेशनों के बीच का भूखंड बेचा गया था। लेकिन आइकिया कंपनी के पास अभी 7 वर्ष का समय बचा है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी के मद्देनजर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) ने स्काईवॉक के लिए टेंडर निकाला था। लेकिन कंपनियों की रुचि ना लेने पर योजना ठंडे बस्ते में चली गई थी। इसके बाद यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर नोएडा प्राधिकरण ने स्काईवॉक बनाने की जिम्मेदारी ली है। बता दें कि नोएडा में डीएमआरसी के स्टेशन (सेक्टर-52) तथा एनएमआरसी के स्टेशन (सेक्टर-51) के बीच लोगों को मेट्रो ट्रेन बदलने के लिए पैदल जाना पड़ता है। यात्रियों की असुविधा को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने अब दोनों स्टेशनों के बीच स्काईवॉक बनाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : अब श्रद्घा के नहीं, जेहादियों के होंगे 36 टुकड़े : सुरेन्द्र जैन

IMG 20221211 WA0077 1
Noida News: Thousands of people gathered in the Shaurya Yatra of Bajrang Dal and VHP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:28 AM
bookmark
Noida News :  नोएडा महानगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में लगभग ढाई हजार गणवेशधारी बजरंगीयों ने पद संचलन कर समाज को जागृत करने का काम किया । इस अवसर पर बजरंगीयों का मार्गदर्शन करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेंद्र जैन का उद्बोधन हुआ। सुरेंद्र जैन ने हिंदू समाज का आवाहन किया कि जब तक हिंदू समाज जागृत नहीं होगा तो श्रद्धा के 36 टुकड़े होते ही रहेंगे। अत: हिंदू समाज जागृत हो हुंकार भर कर खड़ा हो जाए तो यह  देश को तोडऩे वाली ताकते भाग खड़ी होगी।

Noida News :

उमा नंदन कौशिक (विभाग मंत्री) ने भी लव जिहाद पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा की जो जिहादी भोली भाली बेटियों को अपना नाम और धर्म छुपा कर जो दूषित करने का प्रयत्न कर रहे हैं उनसे निपटने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पूर्ण सक्षम है। इस अवसर पर नोएडा महानगर के अध्यक्ष लालमणि पांडे, बजरंग दल संयोजक गंगा, सह संयोजक आकाश दुबे, चंदन पांडे प्रेम भारद्वाज, विश्व हिंदू परिषद के मंत्री विवेक मिश्रा, अनिल चतुर्वेदी प्रवीण कुमार, अजीत कुमार, भगवती प्रसाद, नवनीत, प्रतीक, अनुराधा सक्सेना आदि हजारों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।