Noida News : नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ (CEO) पर लगा भ्रष्टाचार का ठप्पा, होगी जांच

Photo frem copy
Noida News: Corruption stamp on former CEO of Noida Authority, will be investigated
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2023 07:35 PM
bookmark
Noida News :  नोएडा/लखनऊ। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रह चुके वरिष्ठ आईएएस (IAS) अमित मोहन प्रसाद पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। उनके साथ ही यूपी काडर के दूसरे अफसर प्रांजल यादव पर भी इसी प्रकार के आरोप लगे हैं। दोनों ही अफसरों पर स्वास्थ्य विभाग में तैनात रहने के दौरान टेंडरों में हेराफेरी करके अपने चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप है। अमित मोहन प्रसाद यूपी कैडर के 1989 बैच के आईएएस(IAS) अधिकारी हैं। वर्ष 2017 में वे नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रहे थे।

Noida News :

क्या है मामला ? आपको बता दें कि लोकायुक्त ने चहेती कंपनियों और फर्मों को काम देने के आरोपी दो आईएएस अफसर अमित मोहन प्रसाद और प्रांजल यादव समेत पांच अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। इनके खिलाफ खुली जांच में लोकायुक्त संगठन को पुख्ता साक्ष्य मिले हैं। लिहाजा, उप लोकायुक्त दिनेश कुमार सिंह को अंतिम जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। लोकायुक्त संगठन के सचिव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के महेश चंद्र श्रीवास्तव ने दो साल पहले स्वास्थ्य विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (अभी अपर मुख्य सचिव एमएसएमई), विशेष सचिव प्रांजल यादव (वर्तमान सचिव एमएसएमई), संयुक्त सचिव प्राणेश चंद्र शुक्ला, अपर निदेशक विद्युत महानिदेशालय डीके सिंह व चिकित्सा विभाग के अनुभाग अधिकारी चंदन कुमार रावत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था, प्रसाद समेत पांचों अफसरों ने सांठगांठ करके उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. में अग्निशमन कार्य की निविदा प्रकाशित की, जिससे उन्हें अनुचित लाभ हुआ। प्रारंभिक जांच में गड़बडिय़ों के तमाम साक्ष्य मिले हैं। लिहाजा, अब विस्तृत जांच होगी, जिसमें आरोपियों को तलब कर पूछताछ होगी। उनके बयान दर्ज के करने के साथ शपथपत्र भी लिए जाएंगे। अपने चहेतों के काम आरोप है कि निर्माण सहकारी संघ लि. को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण का काम दिया गया। इसमें अग्निशमन का काम शामिल है। वर्षों से मुख्य अभियंता, विद्युत का पद रिक्त होने के बाद भी विद्युत कार्यों की निविदाएं जारी हो रही हैं। आरोपी लोकसेवक अनुचित लाभ प्राप्त कर दक्ष न होने के बावजूद चहेती कंपनी को नियम विरुद्ध कार्य दे रहे है।

UP News : PAC के जवान को फांवड़े से काटकर किया मरणासन्न, वीडियो हुआ वायरल

अगली खबर पढ़ें

Noida News : नोएडा के किसानों को प्राधिकरण ने दिखाया ठेंगा

Screenshot 2023 05 19 135026
Noida News: 21 plots of IT-ITMS canceled
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:49 AM
bookmark
Noida News :  कई वर्षों से अधिग्रहण के बदले 5 फीसदी भूखंड के लिए प्राधिकरण से दो-दो हाथ करने वाले किसानों के हाथ अब खाली हो गए हैं। उनको अब 5 फीसदी भूखंड नहीं मिलेंगी। इसका प्रमुख कारण जमीन की उपलब्धता न होना बताया जा रहा है। इससे नोएडा के तकरीबन ढाई हजार किसानों में आक्रोश व्याप्त है।

Noida News :

नोएडा प्राधिकरण ने 29 मई 2006 के एक आदेश को निरस्त कर दिया है। नए आदेश के तहत जमीन देने के बदले पूरी मुआवजा राशि ले चुके किसानों को अब 5 प्रतिशत के प्लाट नहीं मिलेंगे। 2006 के आदेश के तहत किसान कुल मुआवजा राशि में से 10 प्रतिशत प्राधिकरण में वापस जमा कर 5 प्रतिशत प्लाट पाने के हकदार बन जाते थे। अब अगर किसान 10 प्रतिशत पैसा वापस करेगा तो भी उसे कोई फायदा नहीं होगा। इस फैसले के बाद से किसानों में आक्रोश है। किसान अभी तक भूखंड और मुआवजा पाने के लिए प्राधिकरण और न्यायालय के चक्कर काट रहे हैं।  एक अप्रैल 1997 के बाद जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था, उनके लिए पांच 5 प्रतिशत प्लाट देने की योजना लाई गई थी। इसमें भी यह शामिल है कि अगर प्राधिकरण की किसी आवासीय योजना में किसान को भूखंड आवंटित हो गया है तो वह 5 प्रतिशत भूखंड का हकदार नहीं होगा। दरअसल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान नोएडा प्राधिकरण ने 60 हजार करोड़ रुपए से अधिक का प्रस्ताव दिया था। अक्टूबर में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में करीब 40 हजार करोड़ का ग्राउंड तैयार करने की बात नोएडा प्राधिकरण कर रही है। लेकिन अब तक जमीनों का आवंटन नहीं किया जा सका है। प्राधिकरण ने 209वीं बोर्ड में 500 करोड़ रुपए का बजट सिर्फ अधिग्रहण के लिए रिजर्व किया है। लेकिन प्राधिकरण अधिकारी सेक्टर-161 से 166 तक बसाने के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहित नहीं कर पा रहे हैं। क्या था 29 मई 2006 का आदेश अप्रैल 2006 से पहले यह व्यवस्था थी कि किसान को अपर जिलाधिकारी कार्यालय से 10 प्रतिशत राशि काटकर 90 प्रतिशत मुआवजा राशि दे दी जाती थी। लेकिन, वर्ष 2005-06 के आसपास ही कई मामलों में अपर जिलाधिकारी कार्यालय से पूरी मुआवजा राशि का भुगतान किसान को कर दिया गया। ऐसे मामलों को देखते हुए 29 मई 2006 को हुई बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे किसान, जो भूखंड पात्रता की श्रेणी में आते हैं तथा पांच प्रतिशत का भूखंड चाहते हैं, वे लोग कुल प्राप्त मुआवजा राशि में से 10 प्रतिशत पैसा प्राधिकरण में जमा कर सकते हैं। ये आदेश तत्कालीन सीईओ ने दिया था। इस नए आदेश के से पहले जिन किसानों ने 5 प्रतिशत प्लाट के लिए कुल मुआवजे का 10 प्रतिशत जमा कर रखा गया है। उन किसानों को प्लाट दिया जाए या नहीं इस पर विचार किया जा रहा है। हालांकि हाल ही में 40 से 50 किसानों के प्लाट अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए है। अब आगे क्या किसानों को 5 प्रतिशत प्लाट मिलेगा इस पर संशय कायम है। प्राधिकरण के इस आदेश के बाद क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वे इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन व प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : सोसायटी के गार्ड पर दबंगों ने बरसाए लात-घूंसे , पुलिस ने एक युवक को पकड़ा

WhatsApp Image 2023 05 19 at 1.40.21 PM
Noida News: The bullies pelted the guard of the society with kicks and punches, the police caught a young man
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 May 2023 07:11 PM
bookmark
Noida News : थाना फेस-3 क्षेत्र के आशियाना होम सोसाइटी में कार सवार युवकों से गाड़ी को साइड करने के लिए कहना गार्ड को खासा भारी पड़ा। कार सवार युवकों ने गार्ड की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। पिटाई की है पूरी वारदात गार्ड रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Noida News :

आशियाना होम सोसाइटी के मुख्य द्वार पर बीती रात्रि गार्ड समीर अपने साथी के साथ ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान एक कार में युवती को छोडऩे आए दो युवकों से उसने कार को साइड करने के लिए कहा। समीर द्वारा गाड़ी साइड करने की बात कहने पर कार सवार दोनों युवक भडक़ उठे और उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ लोगों ने बीच बचाव करा दिया। इसके बाद समीर अपने गार्ड रूम में आ गया। कुछ देर बाद दोनों युवक जबरन उसके गार्ड रूम में घुस आए और उसके साथ लात-घंूसों से जमकर मारपीट की आरोपियों ने कई मिनट तक समीर के साथ मारपीट की और फरार हो गए। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आज सुबह मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने पर थाना फेस-3 पुलिस हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शरद चंद्र पुत्र हरिमोहन निवासी जगत विहार ईस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया जबकि इसके दूसरे साथी की पुलिस तलाश कर रही है।    

Noida Accident : ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी कार, युवक की मौत