Noida News : उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की जिला इकाई का हुआ गठन

Pic 3 1
Noida News : District unit of Uttar Pradesh Sahitya Sabha formed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:24 AM
bookmark
Noida News : साहित्य के क्षेत्र में अग्रणी संस्था उत्तर प्रदेश साहित्य सभा द्वारा गौतमबुद्धनगर जिला इकाई का गठन बरौला सेक्टर- 49 नोएडा स्थित साहित्य सदन के काव्य भवन सभागार में किया गया।

Noida News :

प्रांतीय संस्थापक कवि एवं व्यंग्यकार सर्वेश अस्थाना तथा प्रांतीय अध्यक्ष गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश साहित्य सभा का गठन प्रदेश के साहित्यकारों के हित एवं उत्थान के लिए किया गया है। साहित्य सभा के जिला संयोजक कुमार आदित्य ने जानकारी देते हुए बताया कि दो वर्षीय स्थानीय इकाई के लिए किशोर श्रीवास्तव को अध्यक्ष एवं भारत सरकार से सम्मानित कवि व लेखक पंडित साहित्य कुमार चंचल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि सचिव का कार्यभार डॉक्टर इला जायसवाल व अलका मिश्रा को इकाई के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। राहुल शेष को सह सचिव तथा सतीश दीक्षित को संगठन मंत्री बनाया गया हैं। सपना सक्सेना एवं मीनाक्षी दिनेश कुमार कार्यकारिणी सदस्य की भूमिका निभाएंगी। जिला संरक्षक बृजपाल सिंह व जिला संयोजक कुमार आदित्य ने सभा के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए इकाई को एकजुट रहकर अपने-अपने दायित्व को निभाने का हर संभव प्रयास करने की बात कही है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : बिना फिटनेस के सड़कों पर काल बनकर दौड़ रही 165 स्कूल बसें

1
Noida News: 165 school buses running on the roads without fitness
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 04:25 AM
bookmark
Noida News : नोएडा। परिवहन विभाग की कड़ाई के बाद भी अभी भी 165 स्कूल बसें फिटनेस सर्टीफिकेट के बिना सड़कों पर काल बनकर दौड़ रही हैं। इससे अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि अभी भी विभाग से एनओसी जारी कराने के बाद भी कई स्कूल बसें जनपद में ही चल रही हैं। जिनके खिलाफ आक्रामक अभियान चलाया जा रहा है।

Noida News :

एआरटीओ (प्रशासन) सियाराम वर्मा ने बताया कि सहायक संभागीय परिवहन विभाग में कुल 1646 स्कूल बसें पंजीकृत हैं। इनमें से 165 बसों की फिटनेस सर्टिफिकेट की अवधि समाप्त हो चुकी है। 1 जनवरी से 12 दिसंबर तक विभाग द्वारा कार्यवाही करके 295 बसों के चालान किए गए। 81 बसें सीज की गयी। 113 के फिटनेस चालान काटे गये। 99 की पीयूसी जारी की गई। 379 बसों को काली सूची में डाल दिया गया। इस दौरान 1060 बसों को नोटिस भी जारी किया गये हैं। श्री वर्मा का कहना है कि ऐसे बस संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है तथा सड़कों पर प्रवर्तन विभाग की टीम चौकस है तथा ऐसी बसों पर पैनी नजर रखी जा रही है। संचालन पाये जाने पर बसों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : 'मेट्रो कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी'

Pic 4 1
Greater Noida News : 'Freshers Party in Metro College'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Dec 2022 10:28 PM
bookmark
  Greater Noida News :  मेट्रो कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च ने एम फार्म, बी फार्म और डी फार्म के नए बैच के लिए  फ्रेशर्स पार्टी (द यूफोरिया मीट) का आयोजन किया। फ्रेशर्स डे की थीम थी,जिसका उद्देश्य छात्रों के जीवन में जुनून और प्रोत्साहित करना भी था। इसमें मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन भी किया गया।

Greater Noida News :

कार्यक्रम में मेट्रो समूह मार्गदर्शक प्रबंधन मंडल डॉ. सोनिया लाल गुप्ता (एमडी, मेट्रो कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च और निदेशक, मेट्रो ग्र्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स), डॉ. कनक लता, निदेशक-शिक्षा के समर्थन और प्रोत्साहन से किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण कुमार गौड़, प्रिंसिपल, एमसीएचएसआर, प्रोफेसर. प्रवीण प्रकाश, प्रिंसिपल एमसीएन, प्रोफेसर स्नेहा मैथ्यू, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, गौरव सेठी, हेड एचआर-एडमिन एमसीएचएसआर, विभाग सदस्य और छात्र उपस्थित हुये । समारोह की शुरुआत फार्मेसी सेमिनार हॉल में दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुई। इस आयोजन में, नए छात्रों के साथ-साथ वरिष्ठ छात्रों द्वारा रैंप वॉक, नाटक, एकल, युगल, समूह नृत्य, गायन, मिमिक्री, कविता और प्रेरक भाषण जैसे विभिन्न नृत्य प्रदर्शनों द्वारा अपनी प्रतिभा को दिखाया गया। आयोजन के दौरान, शुभम चौबे और प्रियांशी चौहान को मिस्टर एंड मिस फ्रेशर (बी.फार्मा) , हिमांशु और मुस्कान को मिस्टर एंड मिस फ्रेशर (डी.फार्मा) घोषित किया गया। सभी विजेताओं को डॉ. प्रवीण कुमार गौर, प्रिंसिपल, एमसीएचएसआर द्वारा सम्मानित किया गया।