New Delhi : नई दिल्ली । शोहरतगढ़ (गोरखपुर) विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा अपना दल (एस) के नेता विनय वर्मा ने आज दिल्ली में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान श्री वर्मा ने उनके समक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र व प्रदेश की विभिन्न समस्याएं उठाई। विधायक विनय वर्मा ने चेतना मंच को बताया कि पंकज चौधरी 6 बार लोकसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं तथा वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं। इतना बड़ा व्यक्तित्व होने के बावजूद वे प्रदेश के हर छोटे-बड़े व्यक्ति से अपार स्नेह रखते हैं। श्री वर्मा ने यह भी बताया कि मेरे प्रति श्री चौधरी का विशेष प्रेम रहता है। मैं जब भी जनता के लिए उनसे समय मांगता हूं वे सहर्ष मुझे समय दे देते हैं तथा जनता की समस्याओं का समाधान भी करते हैं। उन्होंने बताया कि अपना दल (एस), भारतीय जनता पार्टी तथा निषाद पार्टी गठबंधन के तमाम मुद्दे पर भी केन्द्रीय राज्य मंत्री के साथ व्यापक चर्चा हुई।
नोएडा की पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, बदमाशों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
Noida News : नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गुंडे माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए...