Greater Noida Crime News : ऐश्वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट, करोड़ों के नकली डॉलर के साथ तीन नाइजीरियन गिरफ्तार

Jjj
Greater Noida Crime News: Aishwarya Rai's fake passport, three Nigerians arrested with crores of fake dollars
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Dec 2022 07:32 PM
bookmark
Greater Noida Crime News :  थाना बीटा-2 पुलिस व साइबर सेल टीम ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट, नकली विदेशी करेंसी के साथ  3 नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नकली डॉलर, पाउंड, नकली करेंसी तैयार करने के औजार, पासपोर्ट, एबाट फार्मास्यूटिकल कंपनी के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Greater Noida Crime News :

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि थाना बीटा-2 प्रभारी अंजनी कुमार सिंह व साइबर सेल की टीम ने बीती रात्रि ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक अपकंट्री सोसाइटी से 3 नाईजीरियन नागरिकों इका उफेरेमवुक्वे, एडविन  कॉलिन्स, ओकोलोई डैमियन को गिरफ्तार किया है इनके पास से फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय व अन्य व्यक्तियों के फर्जी पासपोर्ट के कलर प्रतियां, ढाई लाख रुपए के 3 हजार असली अमेरिकी डॉलर, 26 बंडल में करीब 13 लाख डॉलर नकली, 10550 के नकली पाउंड, कलर प्रिंटर, स्कैनर, दो डोंगल, ओटीजी कनेक्टर, दो नकली पासपोर्ट, लैपटॉप, पेनड्राइव एबार्ट फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के फर्जी दस्तावेज डॉलर के साइज के कटे हुए प्लेन पेपर में बची हुई कतरन, से मोबाइल फोन 11 सिम कार्ड, व एक कार बरामद हुए हैं।  उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर साइबर अपराधी हैं यह अपने साथियों के साथ मिलकर मेट्रोमोनियल साइट व डेटिंग एप्स के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। इसके अलावा यह तीनों आरोपी नामचीन विदेशी फार्मास्यूटिकल कंपनी के प्रतिनिधि बनकर लोगों को जड़ी-बूटी सस्ते दामों में खरीद कर लाने तथा कम दामों में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : बाबा के बुल्डोजर ने हैबतपुर में गिराया अवैध अतिक्रमण

WhatsApp Image 2022 12 16 at 12.45.01 PM e1671175312319
Greater Noida News : Baba's bulldozer demolished illegal encroachment in Haibatpur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:49 AM
bookmark
Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। प्राधिकरण ने ग्राम हैबतपुर में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

Greater Noida News :

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कल पतवाड़ी गांव स्थित भूखंडों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था। प्राधिकरण ने करीब 12 हजार वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त किया था। यहां खसरा सं0 1150 पर किए गए अतिक्रमण को 4 जेसीबी के मदद से हटाया गया था। आज भी प्राधिकरण ने ग्राम हैबतपुर के खसरा सं0 143 पर लगभग 2500 वर्गमीटर तथा खसरा सं. 144 पर 6 हजार वर्गमीटर जमीन पर बनाए गए अतिक्रमण को बुल्डोजर से गिरा दिया। इस दौरान बडी संख्या मंे पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना आज होगा पूरा

WhatsApp Image 2022 12 16 at 12.35.57 PM 1
Greater Noida News : The dream of building a house near Noida airport will be fulfilled today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:42 AM
bookmark
Greater Noida News :  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना देख रहे लगभग 64,258 आवेदकों की किस्मत का फैसला आज ड्रॉ के द्वारा किया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की आवासीय भूखंड योजना में  477 रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम निकाली गई थी जिसके लिए ड्रॉ शुरू हो गया है। सेक्टर-क्क३ के सामुदायिक केंद्र में ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। ड्रॉ प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 2 सेवानिवृत्त आईएएस और एक जज मौके पर मौजूद है।

Greater Noida News :

यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले दिव्यांग आवेदकों का ड्रॉ निकाला जा रहा है। इसके बाद किसान और फिर सामान्य आवेदकों का नंबर आएगा। अगर क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो सबसे पहले 60 मीटर के भूखंडों के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके बाद 90 मीटर और फिर 120 मीटर के भूखंडों के लिए ड्रॉ होगा। इसी तरह क्रम से 162, 200, 300, 500, 1000 और 2000 वर्ग मीटर के भूखंडों का ड्रॉ निकाला जाएगा। खबर लिखे जाने तक ड्रॉ की प्रक्रिया जारी थी।