Gurugram News : गुड़गांव के अस्पताल में इराकी महिला की दुर्लभ सर्जरी की गई

Iraqi woman undergoes
हॉस्पिटल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:32 AM
bookmark
Gurugram News : नयी दिल्ली, गुड़गांव एक अस्पताल में मेलेना से पीड़ित 66 वर्षीय इराकी महिला की "अपनी तरह की दुर्लभ सर्जरी" की गयी। डॉक्टरों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। ‘मेलेना’ बड़ी आंत से खून निकलने से संबंधित बीमारी होती है। डॉक्टरों के अनुसार, ‘‘जब महिला अस्पताल आई तो वह बेहद पीली और कमजोर दिख रही थी। जांच में पता चला कि उसकी "तिल्ली बढ़ी हुई है, हीमोग्लोबिन गिरा हुआ है और आयरन की बहुत कमी है।"

Gurugram News :

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  डॉक्टरों की एक टीम ने "पावर स्पाइरल एंटेरोस्कोपी सर्जरी" की। उन्होंने दावा किया कि यह हरियाणा में इस तरह की "पहली" सर्जरी थी। बयान में कहा गया है कि पेट का एमआरआई किया गया तो पता चला कि वह ‘लीवर सिरोसिस’ से पीड़ित थी। पेट की एक ‘एंडोस्कोपी’ भी की गई थी और इसमें ‘एंजियोडिस्प्लासिया’ के बारे में पता चला, जो आंत की दीवार में एक असामान्य वाहिका होती है। अस्पताल ने कहा कि ‘स्पाइरल एंटेरोस्कोपी’ इसलिए की गई क्योंकि यह छोटी आंत के घावों के मूल्यांकन और उन्हें दूर करने के लिए नवीनतम तकनीक है। अस्पताल के अनुसार,आंतरिक रक्तस्राव और कम हीमोग्लोबिन के कारण रोगी को एक वर्ष में 16 यूनिट रक्त चढ़ाया गया था।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi News : प्रीति चंद्रा की जमानत पर अपना रुख साफ करे ईडी : हाईकोर्ट

Ed final
ED should clear its stand on Preeti Chandra's bail: High Court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2022 10:51 PM
bookmark
New Delhi News : नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन के एक मामले में यूनिटेक के प्रवर्तक संजय चंद्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा की जमानत याचिका पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से अपना रुख बताने को कहा। न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने जांच एजेंसी को एक नोटिस जारी किया और उसे स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। अदालत ने ईडी को चंद्रा की अंतरिम जमानत की याचिका पर अपना रुख भी बताने को कहा।

MCD Election : एमसीडी चुनाव : कांग्रेस ने फेंका नया पासा

प्रीति चंद्रा की ओर से अदालत में पेश हुए उनके वकील आदित पुजारी ने कहा कि याचिकाकर्ता एक फैशन डिजाइनर और परोपकारी व्यक्ति हैं, जो चार अक्टूबर 2021 से हिरासत में हैं। अपराध से हुए मौद्रिक लाभ से उनका संबंध नहीं है। यूनिटेक समूह और इसके प्रवर्तकों के खिलाफ घर खरीदारों की शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज कई प्राथमिकियों से धन शोधन का यह मामला उपजा था। ईडी ने इस विषय में एक निचली अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था।

New Delhi News :

ईडी ने आरोप लगाया है कि आवासीय परियोजना के लिए घर खरीदारों से एकत्र किये गये धन को उस उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया गया और इस तरह उनके साथ धोखाधड़ी की गई तथा आरोपियों ने धनशोधन का अपराध किया है।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi News : प्रीति चंद्रा की जमानत पर अपना रुख साफ करे ईडी : हाईकोर्ट

Ed final
ED should clear its stand on Preeti Chandra's bail: High Court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2022 10:51 PM
bookmark
New Delhi News : नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन के एक मामले में यूनिटेक के प्रवर्तक संजय चंद्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा की जमानत याचिका पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से अपना रुख बताने को कहा। न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने जांच एजेंसी को एक नोटिस जारी किया और उसे स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। अदालत ने ईडी को चंद्रा की अंतरिम जमानत की याचिका पर अपना रुख भी बताने को कहा।

MCD Election : एमसीडी चुनाव : कांग्रेस ने फेंका नया पासा

प्रीति चंद्रा की ओर से अदालत में पेश हुए उनके वकील आदित पुजारी ने कहा कि याचिकाकर्ता एक फैशन डिजाइनर और परोपकारी व्यक्ति हैं, जो चार अक्टूबर 2021 से हिरासत में हैं। अपराध से हुए मौद्रिक लाभ से उनका संबंध नहीं है। यूनिटेक समूह और इसके प्रवर्तकों के खिलाफ घर खरीदारों की शिकायतों के आधार पर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज कई प्राथमिकियों से धन शोधन का यह मामला उपजा था। ईडी ने इस विषय में एक निचली अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था।

New Delhi News :

ईडी ने आरोप लगाया है कि आवासीय परियोजना के लिए घर खरीदारों से एकत्र किये गये धन को उस उद्देश्य के लिए उपयोग नहीं किया गया और इस तरह उनके साथ धोखाधड़ी की गई तथा आरोपियों ने धनशोधन का अपराध किया है।