NEW DELHI NEWS: नई दिल्ली। देश में 18 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाई अड्डे पर एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया। सीमाशुल्क के एक अधिकारी ने जानकारी दी।
NEW DELHI NEWS
उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को अदीस अबाबा से यहां पहुंचने पर आरोपी को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर रोका गया।
उन्होंने बताया कि 18 करोड़ रुपये मूल्य का करीब 1.2 किलोग्राम कोकीन जब्त किया गया जिसे उसने अपने बैग में छिपाकर रखा था। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।