Monday, 16 December 2024

New Delhi : सैनिकों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री

New Delhi :  नई दिल्ली । दुनियाभर भर में आज प्रकाश पर्व दीपावली (Diwali) का उत्साह है। त्यौहार को उत्साह…

New Delhi : सैनिकों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री

New Delhi :  नई दिल्ली । दुनियाभर भर में आज प्रकाश पर्व दीपावली (Diwali) का उत्साह है। त्यौहार को उत्साह पूर्वक मनाने के लिए लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi) हर साल की तरह इस साल भी दिवाली का त्योहार देश के सौनियों के साथ सरहद पर मनाने पहुंच गए हैं। इस दौरान सेना के जवानों के साथ कुछ वक्त बिताएंगे और उन्हें मिठाई भी खिलाएंगे। इससे पहले पीएम मोदी करगिल से लेकर भारत-चीन की सीमा पर दीपावली मना चुके हैं।

दुनियाभर में धूमधाम से दीपावली (Diwali) मनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे हैं। इसकी तस्वीरें उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर भी शेयर की हैं। देश की सीमा रेखा या फिर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पीएम मोदी हर साल सैनिकों के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं। इस बार भी नरेंद्र मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे और उनके साथ मिठाई खाएंगे।

New Delhi :

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके देशवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा, ‘देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। ये खास त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए।Ó इससे पहले पीएम ने दिवाली को लेकर लोगों से स्वदेशी उत्पादन खरीदने की अपील की थी।

पीएम मोदी (MODI) ने ट्वीट करके लिखा था कि आइए इस दिवाली हम नमो ऐप पर वोकल फॉर लोकल के साथ भारत की उद्यमशीलता और रचनात्मक भावना का जश्न मनाएं। ऐसे उत्पाद खरीदें जो स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों और फिर नमो ऐप पर उत्पाद या निर्माता के साथ सेल्फी साझा करें। अपने मित्रों और परिवार को इस कड़ी में शामिल होने और सकारात्मकता की भावना फैलाने का आह्वान करें।

प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के बाद से हर साल नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने के लिए सैनिकों के बीच पहुंचते हैं। नरेंद्र मोदी ने 2014 में दीपावली के मौके पर सियाचिन ग्लेशियर में सैनिकों के साथ दिवाली मनाई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में पंजाब के अमृतसर में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। New Delhi :

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कुर्सी की लड़ाई: मेवाड़ कॉलेज में 10 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

Related Post