Greater Noida News : लीज प्लान जारी करने में देरी पर प्रभारियों को चेतावनी

WhatsApp Image 2023 02 14 at 3.27.41 PM
Greater Noida News: Warning to in-charges on delay in issuing lease plan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2023 09:18 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि किसानों के 6 फीसदी भूखंडों के लीज प्लान समय पर जारी न होने पर प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को जन सुनवाई की। सीईओ ने एक आवंटी के जल विभाग से जुड़े प्रकरण में कहा कि जो काम विभागीय स्तर पर हो सकता है, उसे समिति बनाकर उलझाने और समय गंवाने की कोशिश न करें। अगर किसी प्रकरण में ऐसा लगता है कि बिना जरूरत के सिर्फ प्रकरण को लटकाने के लिए समिति बनाई गई है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Greater Noida News :

  जन सुनवाई में लीज प्लान जारी करने में देरी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों से कहा है कि किसानों के 6% आबादी भूखंडों के लीज प्लान तय समयसीमा में जारी न हुए तो संबंधित वर्क सर्किल प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तत्काल की जाएगी। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति की तरफ से ग्रेटर नोएडा में सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए आवेदन पत्र सौंपा गया है, जिस पर सीईओ ने शीघ्र उचित निर्णय लिए जाने की बात कही। ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण को रोकने के लिए सभी वर्क सर्किल व भूलेख विभाग को पुलिस-प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीईओ ने सभी एसीईओ से जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों की साप्ताहिक अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जन सुनवाई के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा, एसीईओ अमनदीप डुली व एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव, ओएसडी रजनीकांत, ओएसडी संतोष कुमार, जीएम आरके देव समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

FINANCE NEWS: बाजार की अस्थिरता से निपटने के लिए उसके पास मजबूत ढांचा:सेबी

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : सिरसा टोल पर किसानों का धरना

New 1
Greater Noida News : Farmers protest at Sirsa toll
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2023 07:05 PM
bookmark
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा किसान एकता संघ ने आज ग्रामीणों से अवैध वसूली के विरोध में सिरसा टोल पर पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया। किसान एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने आरोप लगाया है कि सिरसा टोलकर्मी ग्रामीणों से जबरन वसूली करते हैं। इस बात की शिकायत कई बार टोल प्रबंधन से की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब तक ग्रामीणों से अवैध वसूली बंद करने की बात लिखित रूप से टोल प्रबंधन नहीं देता तब तक किसान एकता संघ का धरना जारी रहेगा।

Greater Noida News :

आज सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में एकता संघ के कार्यकर्ता सिरसा टोल पर पहुंच गए। किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। धरना दे रहे किसानों से पुलिस अधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों ने सडक़ पर बैठकर ही बातचीत की, लेकिन धरनारत किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए थे। समाचार लिखे जाने तक किसान एकता संघ का धरना जारी रहा।

National News : तीन तलाक पर कानून बनने के बाद अब बच्चों की खतना के खिलाफ बुलंद हुई आवाज

अगली खबर पढ़ें

Ram Sutar : 98 वर्ष की उम्र में गजब का जज्बा है राम वी. सुतार का

Screenshot 2023 02 14 120038
Ram Sutar: Ram V. Sutar has amazing spirit at the age of 98
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Feb 2023 05:34 PM
bookmark
अरुण सिन्हा Ram Sutar : पदमश्री तथा पदम भूषण जैसे देश के सर्वोच्च सम्मानित पुरस्कारों से नवाजे गये 98 वर्ष के देश के नामचीन मूर्ति शिल्पकार अभी भी अपनी कल्पनाओं को हकीकत के सांचे में ढालकर उनको मूर्त रूप दे रहे हैं। इस उम्र में लगन व कुछ न कुछ अद्वितीय करने का उनका यह जज्बा आज भी लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो रहा है। हाल ही में लखनऊ में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम वी. सुतार द्वारा बनाये गये भगवान राम-लक्ष्मण की मूर्ति का अनावरण किया था। गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे विश्व की सबसे ऊंची सरदार बल्लभ भाई पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार व मूर्तिकार राम.वी. सुतार की उपलब्धियों की फेहरिस्त अभी थमी नहीं है।

Ram Sutar :

बैंगलौर में 153 फीट ऊंची भगवान शिव की व हैदराबाद में 125 फीट ऊंची डा. अंबेडकर की प्रतिमा बनाने में जुटे

सेक्टर-19 में रहने वाले राम.वी. सुतार बंगलौर में 153 फीट ऊंची भगवान शंकर की मूर्ति भी बना रहे हैं। हैदराबाद में डा. बी.आर. अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा का भी वे निर्माण कर रहे हैं। इसका अनावरण 14 अप्रैल को होना निश्चित हुआ है। पूना में 110 फीट ऊंची वीर शिवाजी के पुत्र शम्भा जी की प्रतिमा भी वे तैयार कर रहे हैं। चार माह पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आग्रह पर उनके गुरु अवैधनाथ की 12-12 फीट ऊंची 2 प्रतिमाएं भी राम सुतार गोरखपुर में बना चुके हैं।

पूना में 110 फीट ऊंची शम्भा जी व बहराइच में महाराजा सुहेल देव की प्रतिमा भी निर्माणाधीन

Ram Sutar :

बंगलौर शहर के शिल्पकार रहे कैम्पगौंडा की 90 फीट ऊंची प्रतिमा भी उन्होंने बनाई है। बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की दो पैर पर खड़े घोड़े पर स्थापित 25 फीट ऊंची प्रतिमा भी राम.वी. सुतार बना चुके हैं। जिसका अनावरण शीघ्र किया जाना है। ये सभी मूर्ति उनके सेक्टर-63 स्थित फैक्ट्री में उनके पुत्र अनिल सुतार की देखरेख में कुशल कारीगरों द्वारा बनाई जा रही हैं। राम वी. सुतार के पुत्र अनिल सुतार ने बताया कि 98 वर्ष की आयु में भी राम.वी. सुतार की अजब की कल्पना शक्ति है। अपनी कल्पना के सांचे में ढालने में उनकी महारत ही उनकी लोकप्रियता का प्रमुख आधार है।

Greater Noida News : ग्रेनो प्राधिकरण के ओएसडी आरएस यादव निलंबित