Noida Metro : राजस्व के अन्य स्रोतों पर भी बेहतर परिणाम अर्जित किए एनएमआरसी ने

Noida Metro
Noida Metro: NMRC earned better results on other sources of revenue as well
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Dec 2022 07:09 PM
bookmark
Noida Metro :   नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) नये वर्ष में तीन नयी लिंक रूट पर काम शुरू करेगा। जिसमें सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक डीपीआर को केन्द्र सरकार से अनुमोदन का इंतजार है। सेक्टर-142 से बोटेनिकल गॉर्डन तथा ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक रूट विस्तार भी शामिल है।

Noida Metro :

एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी ने कहा है कि बोर्ड बैठक में उक्त दो प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान कर दी गयीहै। अब इसे शासन के पास भेजा जा रहा है। प्रबंध निदेशक के मुताबिक इस दौरान एनएमआरसी की राइडरशिप में काफी वृद्धि हुई है। राजस्व के लिए भी सवारियों के अलावा अन्य विकल्पों पर भी तेज गति से कार्य चल रहा है। वर्ष-2022 में पांच फिल्मों की शूटिंग भी मेट्रो स्टेशनों में हुई। जिससे 15 लाख का राजस्व मिला। जन्मदिन पार्टियों के जरिए 1.11 लाख रूपये का राजस्व मिला। नए वर्ष में एनएमआरसी अपना रेस्तरां व म्यूजियम स्थापित करेगा। सेक्टर-137 में मेट्रो कोच में  रेस्तरां खोला जाए। सेक्टर-51, नॉलेज पार्क-5 तथा परी चौक के क्योस्क से 25 लाख रूपये का राजस्व हासिल हुआ। यह क्योस्क योजना अन्य स्टेशनों पर भी चालू की जाएगी। सेक्टर-51 में पार्किंग से वार्षिक 10 लाख रूपये का राजस्व, स्टेशनों की को-ब्रांडिंग से भी 120 लाख रूपये का राजस्व हासिल हुआ। वहीं वाणिज्यिक स्पेस से 32 लाख रूपये मिले।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सीईओ ने की समीक्षा बैठक, दिए दिशा निर्देश

IMG 20221229 WA0083 1
Noida News: CEO holds review meeting regarding cleanliness survey, gives guidelines
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:33 AM
bookmark
Noida News : स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को किए जा रहे कार्यो को लेकर गुरुवार को सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार और ओएसडी व अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Noida News :

    इस दौरान सभी सर्किलों को निर्देशत किया गया कि समस्य विलोपित जीवीपी प्वाइंट का सौंदर्यीकरण कराया जाए। सभी मुख्य ड्रेनों में ट्रेश क्लीनर, बांस की स्क्रीन लगाई जाए। सभी तालाबों और ड्रेनों में गारबेज और कचरा नहीं डालने का सूचक बोर्ड लगाए जाए। सभी फुटपाथ, सेंट्रल वर्ज, क्रासिंग और अंडरपास की साफ-सफाई एवं धुलाई और अनुरक्षण कार्य नियमित रूप से कराया जाए। सड़को को गढ्‌ढा मुक्त बनाया जाए। नोएडा क्षेत्र में सार्वजनिक दीवार पर किसी प्रकार का बैनर नहीं लगा होना चाहिए। निर्माण कार्य की सामग्री को ढका जाए। ड्रेन के पास किसी प्रकार का अतिक्रमण न हो। मार्केट का बैकलेन की सफाई और सौंदर्यीकरण होना चाहिए। स्वच्छता कर्मी वर्दी , जैकेट और जूते आदि पहले हुए होना चाहिए। डोर टू डोर कंपनी सिर्फ सेग्रीगेट कूड़ा ही एकत्रित करेगी। सभी बाजारों में प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने संबंधित बोर्ड लगाए जाए। कामर्शियल बाजार में प्रत्येक 100 मीटर की दूरी पर डस्टबीन होना चाहिए। जल एवं बाह्य एजेंसी की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि एसटीपी और ईटीपी प्लांट सुचारू रूप से कार्यरत हो। खुले ड्रेनों में एसटीपी और ईटीपी वाटर और सीवर का पानी नहीं डाला जाए। एसटीपी के आउटलेट पर ओएलएमएस बेस्ड रियल टाइम क्वालिटी टेस्टिंग सेंसर लगाए जाए। सभी एसटीपी प्लांट पर कार्यरत श्रमिकों के पास पीपीई किट होनी चाहिए।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : ओएसडी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल

IMG 20221229 WA0079 1
Noida News: Delegation of traders met OSD
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:36 PM
bookmark
Noida News :  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल संजय जैन कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण मे डॉ अविनाश त्रिपाठी ओएसडी (इंडस्ट्रीज) से मिला। उनको उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष का एक सम्मान प्रतीक भेंट किया।

Noida News :

  डॉ अविनाश त्रिपाठी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि नोएडा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जो भी व्यापारी व औद्योगिक साथियों के लाभ  की स्कीमें एवं नीतियों से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल को अवगत कराते रहेंगे जिससे व्यापारियों एवं उद्यमियों को उचित रूप से जानकारी प्राप्त हो सकेगी। इस अवसर पर संजय जैन अध्यक्ष, अमित अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेश बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, फूल सिंह यादव उपाध्यक्ष, अजय लाल, पाल साहब, पंकज एबॉट समेत कई व्यवसायिक मौजूद रहे।