पराली की आग ने मिलाया पंजाब की हवाओं में जहर, एक दिन में 3634 पराली के मामले

क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स की कैटेगरी -
1. 1-50 (अच्छा, हरा) मामूली असर 2. 51-100 (संतोषजनक, हल्का हरा) संवेदनशील लोगों को साँस लेने में तकलीफ 3. 101-200 (मध्यम पीला) फेफड़े, अस्थमा और दिल के मरीजों को साँस लेने में परेशानी 4. 201-300 (खराब, नारंगी) अधिकांश लोगों को साँस लेने में परेशानीपराली बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भारतीय किसान यूनियन ने बनाया बंधक -
पंजाब के बरनाला जिले में स्थित कलाला गांव में पराली (Paraali) बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भारतीय किसान यूनियन ने बंधक बना लिया। बात यहीं पर नहीं रुकी किसान फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और वहां पर जाकर एकत्रित हुई किसानों की भीड़ ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसान संगठन और ग्रामीणों ने कहा कि यदि किसानों को पराली जलाने से रोका जाएगा या पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाएगी तो राज्य भर के सड़कों पर पराली जला कर चक्का जाम कर दिया जाएगा।उत्तर प्रदेश:- दिवाली की आतिशबाजी ने बिगाड़ी यूपी के कई जिलों की हवा, ऑरेंज जोन में आए ये जिले
अगली खबर पढ़ें
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स की कैटेगरी -
1. 1-50 (अच्छा, हरा) मामूली असर 2. 51-100 (संतोषजनक, हल्का हरा) संवेदनशील लोगों को साँस लेने में तकलीफ 3. 101-200 (मध्यम पीला) फेफड़े, अस्थमा और दिल के मरीजों को साँस लेने में परेशानी 4. 201-300 (खराब, नारंगी) अधिकांश लोगों को साँस लेने में परेशानीपराली बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भारतीय किसान यूनियन ने बनाया बंधक -
पंजाब के बरनाला जिले में स्थित कलाला गांव में पराली (Paraali) बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भारतीय किसान यूनियन ने बंधक बना लिया। बात यहीं पर नहीं रुकी किसान फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और वहां पर जाकर एकत्रित हुई किसानों की भीड़ ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसान संगठन और ग्रामीणों ने कहा कि यदि किसानों को पराली जलाने से रोका जाएगा या पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाएगी तो राज्य भर के सड़कों पर पराली जला कर चक्का जाम कर दिया जाएगा।उत्तर प्रदेश:- दिवाली की आतिशबाजी ने बिगाड़ी यूपी के कई जिलों की हवा, ऑरेंज जोन में आए ये जिले
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






