Thursday, 27 March 2025

दिल्ली में जल्द सड़कों पर उतरेंगी नई नाम वाली इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें

Mohalla Buses: दिल्ली में कई महीनों से डिपो में खड़ी छोटी इलेक्ट्रिक बसों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने…

दिल्ली में जल्द सड़कों पर उतरेंगी नई नाम वाली इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें

Mohalla Buses: दिल्ली में कई महीनों से डिपो में खड़ी छोटी इलेक्ट्रिक बसों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। दिल्ली सरकार इन बसों को सड़कों पर उतारने के लिए तैयार है, जो पहले मोहल्ला बस योजना(Mohalla Buses) के तहत खरीदी गई थीं। इन 9 मीटर लंबाई वाली इलेक्ट्रिक बसों को अब एक नए नाम से चलाया जाएगा, और सरकार का लक्ष्य है कि इन्हें जल्द ही सड़कों पर उतारा जाए।

नई योजना और बदलाव

दिल्ली सरकार मोहल्ला बस योजना(Mohalla Buses) का नाम बदलने जा रही है, और बसों का संचालन एक नए नाम से किया जाएगा। परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, कई नामों पर विचार हो रहा है, जैसे ‘नमो बस सेवा’, ‘अंत्योदय बस सर्विस’, और ‘सक्षम बस सेवा’। अंतिम फैसला मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के बीच लिया जाएगा। नए नाम का ऐलान जल्द ही किया जाएगा, और इसके साथ ही यह भी घोषणा हो सकती है कि ये बसें कब से चलने लगेंगी। सरकार का प्रयास है कि इन बसों को इस महीने के अंत तक या अगले महीने तक सड़कों पर उतार दिया जाए।

कंपनियों से जरूरी कागजी कार्यवाही

इन बसों(Mohalla Buses) के संचालन के लिए तीन कंपनियों जेबीएम, पीएमआई और स्विच मोबिलिटी को आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी करनी होगी। इन कंपनियों को यह अंडरटेकिंग देनी होगी कि वे 6 महीने के अंदर आई कैट और एआरएआई जैसी एक्सपर्ट एजेंसियों के माध्यम से अपनी बसों की जांच करवा कर सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर लेंगी। इसके बाद, परिवहन विभाग सभी औपचारिकताएं पूरी करके बसों को सड़कों पर उतारने की अनुमति देगा। यह कदम उन रुकावटों को दूर करने के लिए उठाया गया है जो बसों के परिचालन में आ रही थीं।

बसों (Mohalla Buses) का रंग और ब्रैंडिंग में बदलाव

हालांकि मोहल्ला बस योजना(Mohalla Buses) का नाम बदला जा रहा है, लेकिन बसों का रंग नहीं बदला जाएगा। बसों की ब्रैंडिंग नए नाम के हिसाब से की जाएगी और रूटों के नाम और डिस्प्ले में भी बदलाव किए जाएंगे। फिलहाल, 9 मीटर आकार वाली 300 इलेक्ट्रिक बसें कुशक नाला डिपो पर खड़ी हैं, जिनमें से 150 बसें तैयार हैं और उन्हें सड़कों पर उतारा जा सकता है। बाकी बसों का रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताएं चल रही हैं। इन बसों को अगस्त 2024 से आना शुरू किया गया था, और अब इन्हें जल्द ही परिचालन में लाया जाएगा।Mohalla Buses:

इजराइल ने गाजा में उतारे टैंक, फिर से जमीनी संघर्ष तेज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post