Monday, 31 March 2025

गाजीपुर के इस मार्केट में मिलता है बीवी-गर्लफ्रेंड को खुश करने का हर छोटा सामान, 3 बजे से शुरू हो जाती है शॉपिंग

Ghazipur Market Phool Mandi : दिल्ली एनसीआर में कई मार्केट्स हैं जहां सैकड़ों लोग दिन के समय खरीदारी के लिए…

गाजीपुर के इस मार्केट में मिलता है बीवी-गर्लफ्रेंड को खुश करने का हर छोटा सामान, 3 बजे से शुरू हो जाती है शॉपिंग

Ghazipur Market Phool Mandi : दिल्ली एनसीआर में कई मार्केट्स हैं जहां सैकड़ों लोग दिन के समय खरीदारी के लिए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी बाजार है जो रात 3 बजे शुरू होता है और रात 11 बजे तक चलता है? जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। हम बात कर रहे हैं गाजीपुर की फूल मंडी की जो रात को खुलती है और सस्ती दरों पर फूलों से लेकर डेकोरेटिव आइटम्स तक सब कुछ उपलब्ध कराती है। इस मंडी को लेकर सोशल मीडिया पर कई इन्फ्लुएंसर ने वीडियो भी  पोस्ट की है जिसमें बताया गया है कि आप यहां फूल और बुके कितने में खरीद सकते हैं।

फूलों की खुशबू से महकता हुआ गाजीपुर फूल मंडी

जैसे ही आप गाजीपुर फूल मंडी में कदम रखते हैं आपको हर तरफ से फूलों की खुशबू आएगी। यहां की ताजगी और महक आपको पूरे दिन की थकावट को दूर कर देगी। अगर आप यहां से फूल खरीदना चाहते हैं तो देसी रोज आपको केवल 70 रुपए प्रति दर्जन में मिल जाएंगे। मैरीगोल्ड भी सस्ती दरों पर उपलब्ध है जो आपको 50 रुपए प्रति किलो मिल जाएगा। हालांकि, आप थोड़ा बहुत बार्गेनिंग भी कर सकते हैं क्योंकि अलग-अलग दुकानदारों के दाम थोड़े अलग हो सकते हैं।

डेकोरेशन के लिए सस्ते आइटम्स

फूलों के साथ-साथ गाजीपुर के फूल मंडी में डेकोरेटिव आइटम्स भी काफी सस्ते मिलते हैं। अगर आपको अपने घर को सजाने के लिए तोरण या फूलों की डेकोरेशन चाहिए तो ये चीजें भी आपको 5 रुपए के आसपास मिल जाएंगी। वहीं, कारनेशन फूल भी बहुत सस्ते हैं। यहां आपको 200 रुपए में 20 कारनेशन मिल जाएंगे, जबकि मार्केट में इनकी कीमत 30-40 रुपए प्रति पीस होती है। लिली फूल जो सामान्यत: 600 रुपए प्रति दर्जन में बिकते हैं यहां सिर्फ 250 रुपए में मिल जाते हैं।

सीजनल फूल के लिए बेस्ट है फूल मंडी

फूलों के वास की बात करें तो यहां फ्लावर वास केवल 30 रुपए प्रति पीस के हिसाब से मिलते हैं, जो कि बहुत सस्ते होते हैं। अगर आपको सीजनल फूल खरीदने हैं तो ये आपको 50 से 100 रुपए प्रति बंच मिल जाएंगे। इसके अलावा, यहां आपको कलर्ड फूल भी 200 रुपए में मिल जाएंगे, जबकि इनकी कीमत अन्य जगहों पर कहीं अधिक होती है।

बाजार जाने का सही समय

गर्मी के मौसम में आप दिन के समय यहां नहीं जा पाएंगे लेकिन अगर आप सुबह जल्दी उठकर यहां शॉपिंग करने जाते हैं तो आपको अच्छे दाम पर अच्छे फूल मिल सकते हैं। सुबह 5 से 6 बजे के बीच गाजीपुर फूल मंडी जाने का सबसे अच्छा समय है। आप अपनी पत्नी को खुश करने के लिए यहां से अच्छे फूल खरीद सकते हैं और सुंदर बुके बना सकते हैं।

गाजीपुर फूल मंडी कैसे पहुंचे?

मेट्रो से: गाजीपुर फूल मंडी पहुंचने का नजदीकी मेट्रो स्टेशन कौशाम्बी या अक्षरधाम है। आप इन स्टेशनों से ऑटो या कैब लेकर गाजीपुर फूल मंडी तक पहुंच सकते हैं। कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन से गाजीपुर मंडी की दूरी लगभग 2-3 किलोमीटर है और अक्षरधाम से यह 4-5 किलोमीटर दूर है।

बस से: दिल्ली और एनसीआर से गाजीपुर मंडी के लिए कई डीटीसी बसें चलती हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने वाहन से: गाजीपुर फूल मंडी एनएच-24 (दिल्ली-मेरठ हाईवे) के पास स्थित है, जहां आप अपने वाहन से भी आसानी से पहुंच सकते हैं।

फूल मंडी जाना रहेगा बढ़िया ऑप्शन

गाजीपुर फूल मंडी न केवल दिल्ली के फूल बाजारों में से एक प्रमुख स्थल है, बल्कि यहां पर आपको फूलों और डेकोरेटिव आइटम्स सस्ते में मिलते हैं। अगर आप फूलों के शौकिन हैं और कम बजट में सुंदर फूल और सजावट चाहते हैं तो गाजीपुर फूल मंडी जरूर जाएं।

IGI एयरपोर्ट में शरीर पर राख लगाकर लोगों की आंख में झोंक रहे थे धूल, पुलिस ने 4 को दबोचा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post