Friday, 25 October 2024

आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहे मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल अस्पताल में भर्ती हैं.

आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहे मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल

Delhi News : मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार वो फिलहाल आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बता दें कि श्रीनगर में जन्मे रोहित बल ने अपना करियर 1986 में शुरू किया और वह देश के सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों में से एक हैं.

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा ईलाज

62 वर्षीय रोहित बल कथित तौर पर शराब की लत से जूझ रहे थे और समय-समय पर रीहैब के लिए आते जाते रहते थे. पिछले साल नवंबर में बल की हालत काफी खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Rohit Bal In Hindi

गौरतलब है कि रोहित बल को खास अंदाज में फैशन शो कराने के लिए भी जाना जाता है।  मगर इस बार वो अपने किसी फैशन शो को लेकर नहीं बल्कि अपनी सेहत को लेकर खबरों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले रोहित के लिए ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ गुड्डा जी। दूसरे यूजर ने लिखा कि ठीक हो जाओ गुड्डा। तीसरे यूजर ने लिखा कि यह बेहद दुखद और हॉर्टब्रेकिंग है।

Delhi News In Hindi

उन्होंने श्रीनगर के जाने माने स्कूल बर्न हॅाल से अपनी पढ़ाई पूरी की। साल 1986 में रोहित ने अपने भाई राजीव बल के साथ ऑर्किड ओवरसी प्राइवेट लिमिटिड नाम की कंपनी खोली थी। इस कंपनी ने उन्हें बहुत फायदा मिला था। इतना ही नहीं इसके बाद उन्हें पंचकुला की जानी मानी हैंडलूम कंपनी ने अपने साथ काम करने का ऑफर भी दिया था। उसके बाद तो रोहित ने कभी दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा।

आदिवासी साहित्यकार जैंसिता केरकट्टा ने ‘साहित्य आज तक’ का पुरस्कार आखिर क्यों ठुकराया?

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post