Noida News : शिक्षा का जब होगा सम्मान, तभी तरक्की करेगा देश: डा. मारवाह

WhatsApp Ima
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:47 PM
bookmark
Noida: नोएडा । एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (Asian Academy of Film and Television) का दीक्षांत समारोह सेक्टर-16 स्थित मारवाह स्टूडियो में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 150 छात्रों को डिप्लोमा व डिग्री प्रदान की गई।n इस अवसर पर एएएफटी के अध्यक्ष डा. संदीप मारवाह ने कहा कि जब हम सब शिक्षा और शिक्षित लोगों को महत्व देना शुरू कर देंगे देश तेज गति से तरक्की करने लगेगा। सोच का स्तर बदल जाएगा। कामकाज के तौर-तरीकों में सुधार होगा। उत्पादकता बढ़ेगी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा जाएगा। वरिष्ठï पत्रकार सुनील पाराशर को पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा देकर सम्मानित किया। साथ ही विनय कुमार व हरिप्रिया को जो पिछले 12 वर्षो से मारवाह स्टूडियो में कार्यरत है उनको भी सम्मानित किया। इस अवसर पर पलाऊ गणराज्य के मानद महावाणिज्य दूत नीरज ए शर्मा ने आईसीएमईआई के इंडो पलाऊ फिल्म और सांस्कृतिक मंच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुनील पाराशर ने कहा कि महत्वाकांक्षी बनो, सपने देखना बहुत जरूरी है।  जितनी अधिक महत्वाकांक्षी, उतनी बड़ी उपलब्धियां आपके पास होगी। बड़े सपने आपको कड़ी मेहनत करने की ताकत देते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : नींद में चलने की आदत ने ली जान

Body scaled 1
Greater Noida News : Woman and youth died after consuming poison
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 06:32 AM
bookmark
नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर में  एक युवक के लिए नींद में चलने की आदत इतनी घातक बनी कि उसकी जान चली गयी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर में  रहने वाले अभिनंदन (20 वर्ष) पुत्र तनके  को नींद में चलने की आदत थी। पुलिस के मुताबिक अभिनंदन रात में छत पर सोया हुआ था। करीब चार बजे वह नींद में चलकर अपने मकान की छत से नीचे गिर गया। परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसको डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर थाना सेक्टर-39 पुलिस पहुंची और शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वह इस घटना की जांच कर रही है। शुरूआती पूछताछ में  युवक के नींद में  चलने की वजह से घटना होने की जानकारी मिली है। जांच के बाद ही सही वजह सामने आ पायेगी।
अगली खबर पढ़ें

Dadri News : विवाहिता का शव रोशनदान से लटका मिला

Execution by hanging 75ec7b52 47ee 11e8 8699 4e17514b3033
Noida News: Married woman committed suicide by hanging
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:10 AM
bookmark
Dadri : दादरी । थाना जारचा क्षेत्र के कस्बा जारचा में एक विवाहिता का शव दरवाजे के ऊपर  बने रोशनदान से संदिग्ध अवस्था में लटका मिला। महिला के पिता ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना जारचा के प्रभारी श्रीपाल सिंह ने बताया कि धौलाना (हापुड़) निवासी अरुणा (26 वर्ष) की शादी जारचा निवासी राहुल से करीब 2 वर्ष पहले हुई थी । अरूणा के पिता का आरोप है कि उसका दामाद तथा लड़की का ससुर, सास, ननंद, देवर उसके साथ किसी ना किसी बात को लेकर मारपीट  व झगड़ा करते थे और दहेज की मांग करते थे। दहेज की मांग पूरी न करने के चलते सभी ने मिलकर साजिश रचकर उनकी बेटी को गेट के ऊपर बने रोशनदान में रस्सी डालकर फंदे से लटकाकर मार डाला। मृतका के पिता ने उसके पति राहुल, ससुर, मूलचंद, सास, ननंद तथा देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।