Noida News : नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) की घोषणा के बाद चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद नोएडा के दलित प्रेरणास्थल मेंं लगी बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati)की मूर्ति को काले पॉलीथिन से ढंकने पर कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।पूर्व में चुनाव चिन्ह को ढका गया था उस समय हाथियों की मूर्तियों को पीले रंग से और मायावती के बुत को सफेद रंग के कपडे से ढका गया था। हाल ही में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा की जिसके बाद से पूरे प्रदेश में आचार संहिता को लागू किया गया है।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव के आदेश पर एडीएम (ई) नितिन ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)को राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में लगी बसपा सुप्रीमो मायावती की दोनों मूर्ति को कवर करने को कहा। इसके लिए पूरी टीम राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर पहुंची, और मूर्तियों को काले रंग की पॉलीथिन से ढक दिया।दलित प्रेरणा स्थल के अंदर मौजूद हाथियों की मूर्तिओ को नहीं ढका गया है। इस स्मारक में अंबेडकर और कांशी राम के अलावा मायावती की मूर्ति और बसपा के प्रतीक चिन्ह हाथी की 20 मूर्तियां स्थापित की गई है।