Greater Noida: नसबंदी (Vasectomy) के साथ ही तैयार हो रहा स्ट्रीट डॉग (Street Dog) का बायोडाटा (Biodata)

New 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Mar 2022 08:26 PM
bookmark
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में स्ट्रीट डॉग्स (Street Dog)  की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने और उनसे निवासियों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए प्राधिकरण का प्रोजेक्ट भैरव  (Project Bhairav) बहुत कारगार साबित हो रहा है। नसबंदी व वैक्सीनेशन  (sterilization and vaccination) के साथ ही इन कुत्तों का बायोडाटा भी तैयार हो रहा है। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम जब नसबंदी व वैक्सीनेशन (sterilization and vaccination) के बाद डॉग्स को वापस सेक्टर या सोसाइटी में छोडऩे जाती है, तब उसका प्रिस्क्रिपशन भी सौंप रही है, जिसमें इन डॉग्स को पूरा ब्योरा भी होता है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ( CEO Narendra Bhushan) के निर्देश पर स्ट्रीट डॉग्स (Street Dog) से होने वाली परेशानी से निवासियों को राहत दिलाने के लिए प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट भैरव के नाम से कुत्तों की नसंबदी व वैक्सीनेशन की शुरुआत की। बीते 24 फरवरी से इसकी शुरुआत की गई है। इसके जरिए अब तक पांच सेक्टरों व सोसाइटियों के 34 डॉग्स  की नसबंदी व वैक्सीनेशन की गयी है। इनमें ओमीक्रॉन दो, डेल्टा वन, अल्फा वन, बीटा टू व ग्रीन वुड सोसाइटी शामिल हैं। इन डॉग्स को पांच दिन कैनल्स में रखकर उनकी देखभाल करने के बाद उसी जगह वापस छोड़ दिया गया। जिस डॉग की नसबंदी व वैक्सीनेशन  (sterilization and vaccination)  हो जाती है उनको उसी सेक्टर या सोसाइटी में वापस छोडऩे के साथ ही वहां की एसोसिएशन को उसका प्रिस्क्रिपशन भी सौंप दिया जाता है, ताकि उसका ब्योरा आरडब्ल्यूए के पास उपलब्ध रहे। इस प्रोजेक्ट भैरव के जरिए हर डॉग का बायोडाटा भी तैयार हो रहा है। ह्यूमन वेलफेयर संस्था को इस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है। यही संस्था डॉग्स को पकड़कर लाती है। ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण के जनस्वाथ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव(Senior Manager Salil Yadav) ने बताया कि अब तक 34 सोसाइटियों व सेक्टरों के 135 डॉग्स की नसबंदी  के लिए पैसे जमा हो गए हैं। डॉग्स की नसबंदी के लिए इस नंबर पर करें कॉल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डॉग्स की नसबंदी कराने के लिए मोबाइल नंबर-7838565456 जारी किया है। साथ ही ग्रेटर नोएडा एबीसी हेल्पलाइन नंबर 8005867769 पर कॉल करके नसबंदी कराने की सूचना दी जा सकती है। इस खाते में जमा कराएं पैसे सेक्टरवासी या सोसाइटी के निवासी ह्यूमेन वेलफेयर सोसाइटी के बैंक खाते (संख्या -677601700827, आईएफएसी कोड-आईसीआईसी 0006776, आईसीआईसीआई बैंक) में प्रति कुत्ते के हिसाब से 250 रुपये जमा करा दें। संस्था की टीम मौके पर जाकर डॉग्स को पकड़कर लाएगी। उनकी नसबंदी के बाद वापस छोड़ आएगी।
अगली खबर पढ़ें

Noida : एमिटी Amity में फॉंरेसिक विज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम

New 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Mar 2022 08:08 PM
bookmark
नोएडा । एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेसिक सांइसेस  (Amity Institute of Forensic Sciences) द्वारा दिल्ली सरकार के फॉरेसिक सांइस लैबोरेटरी के सहयोग से 'फॉरेसिंक विज्ञान, शोध और शिक्षण में वर्तमान प्रवृत्तिÓ विषय पर सात दिवसीय शिक्षक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नई दिल्ली के इंटर यूनिवर्सिटी एस्सीलरेटर सेंटर के निदेशक डा अविनाश सी पांडेय (Dr. Avinash C Pandey) और शिक्षक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रोग्राम निदेशक और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेसिक सांइसेस के एस्सीटेंट प्रोफेसर डा अमरनाथ मिश्रा (Assistant Professor Dr. Amarnath Mishra) द्वारा किया गया। नई दिल्ली के इंटर यूनिवर्सिटी एस्सीलरेटर सेंटर के निदेशक डा अविनाश सी पांडेय (Dr. Avinash C Pandey) ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में बढते और बदलते अपराधों के स्वरूप के लिए फॉरेसिक विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे शोध से स्वंय को अपडेट रखना आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यक्रम अंत:विषयक अनुसंधान, शिक्षण के दृष्टिकोण को भी विकसित करती है जिससे शिक्षकों को फॉरेसिक विज्ञान क्षेत्र के लिए कुशल मानव संसाधन तैयार करने में सहायता प्राप्त होगी। प्रतिभागीयों को इस शिक्षक विकास कार्यक्रम से अवश्य लाभ होगा। शिक्षक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रोग्राम निदेशक और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ फॉरेसिक सांइसेस के एस्सीटेंट प्रोफेसर डा अमरनाथ मिश्रा ( Professor Dr. Amarnath Mishra) ने अतिथियों और प्रतिभागीयों का स्वागत करते हुए कहा कि एमिटी के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान  (Founder President of soil Dr. Ashok Kumar Chauhan) का विश्वास है कि किसी भी देश का विकास बना शोध और शिक्षा के संभव नही है और छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध एमिटी द्वारा शिक्षको और प्रतिभागीयों को अपडेट रखने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजन किया जाता है। इस सात दिवसीय कार्यक्रम में देश विदेश से विशेषज्ञ छात्रों को जानकारी प्रदान करेगे।
अगली खबर पढ़ें

Noida : बाइक बोट (Bike Boat) घोटाले में आरोपी सहित माफियाओं की संपत्ति कुर्क property attachment

Bike
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Mar 2022 08:00 PM
bookmark
नोएडा । कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (Commissionerate Gautam Budh Nagar) के अंतर्गत विशेष न्यायालय पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा गैंगस्टर/माफियाओं एवं आपराधियों तथा उनके सहयोगियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 की धारा 14(1) में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत अपराध से अर्जित चल एंव अचल सम्पत्तियों को कुर्क किये जाने हेतु आदेशित किया जा रहा है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (Commissionerate Gautam Budh Nagar) के अंतर्गत विशेष न्यायालय पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत बाइक बोट प्रकरण से सम्बंधित अभियुक्त रोहित चौहान (Rohit Chauhan) पुत्र इकबाल सिंह चौहान निवासी आकाश दीप एन्कलेव दिल्ली रोड थाना मंगलौर रुडकी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड द्वारा अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति जीप कम्पास अनुमानित कीमत 17 लाख रुपए को कुर्क किया गया। एवं रणदीप भाटी गैंग के सदस्य राजेश कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम रिठौरी, थाना दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति 1. टीवीएस जुपिटर स्कूटर 2. मारूति वैगन आर एलएक्सआई कुल अनुमानित कीमत 4 लाख 15 हजार रुपए 3. राकेश पाण्डेय पुत्र प्रेमचन्द निवासी रिठौरी, थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर द्वारा अवैध धन से अर्जित सम्पत्ति व्यवसायिक वाहन आयशर जिसकी कुल अनुमानित कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए को कुर्क किया गया।