Greater Noida News: गांवों व सेक्टरों में फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

New 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Apr 2022 05:39 PM
bookmark
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा   मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने का अभियान शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के कोई भी गांव व सेक्टर अछूते न रहें, इसके लिए तिथिवार शेड्यूल भी जारी किया गया है। इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने जनस्वास्थ्य विभाग से सभी सेक्टरों व गांवों में फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने  के निर्देश दिए हैं। उस पर अमल करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग ने हर गांव व सेक्टर के लिए तिथि तय करते हुए शेड्यूल जारी कर दिए हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव ने बताया कि 01 अप्रैल से फॉगिंग व एंटी लार्वा की दवा का छिड़काव शुरू कर दिया गया है। हर दिन सेक्टरों व उसके आसपास के गांवों को शामिल करते हुए शेड्यूल तय किया गया है। इसे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर भी अपलोड किया गया है।  उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से 14 टीमों को फॉगिंग के काम में लगाया है। पांच बड़ी मशीनें भी फॉगिंग में लगाई गई हैं। साथ ही एंटी लार्वा दवा के छिड़काव में भी इतनी ही टीमें काम कर रहीं हैं। वहीं, तय शेड्यूल पर फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव न होने पर आप ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कॉल सेंटर नंबर- 0120-2336046, 47, 48 व 49 पर कॉल करके सूचना दे सकते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News :सूरजपुर-कासना के री-डेवलपमेंट प्लान पर ऐक्शन शुरू

New 2 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Apr 2022 05:33 PM
bookmark
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सबसे पुराने गांवों सूरजपुर व कासना के री-डेवलपमेंट पर प्राधिकरण ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। दोनों गांवों की वास्तकिता जानने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण खुद मौके पर गए और वहां की स्थिति का जायजा लिया। सीईओ ने कासना स्थित प्रसिद्ध सती निहालदे मंदिर के आसपास के एरिया को भी विकसित करने का निर्णय लिया है। सूरजपुर व कासना, ग्रेटर नोएडा के दो सबसे पुराने गांव हैं। ग्रेटर नोएडा की शुरुआत ही इन दो गांवों से हुई है। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने दोनों गांवों को नए सिरे से विकसित करने का निर्णय लिया। रीडेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत दोनों गांवों की सड़कों, गलियों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। बाजार का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सूरजपुर स्थित घंटाघर चौक (सूरजपुर तिराहा) और उसके आसपास के एरिया को एंटरटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। कासना के निहालदे मंदिर के आसपास के एरिया को संवारा जाएगा। एसटीपी व मंदिर के बीच स्थित नाले को रीवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। सूरजपुर में स्थित सभी सरकारी महकमों को भी सजाया संवारा जाएगा। उनके आसपास हरियाली, पार्किंग, फुटपाथ आदि विकसित किए जाएंगे। सूरजपुर व कासना कस्बे के पुर्नउद्धार में 50-50 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हाल ही में संपन्न बोर्ड बैठक में दोनों गांवों के री-डेवलपमेंट प्लान को प्राधिकरण बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। प्रारंभिक धनराशि के रूप में बजट में 10-10 करोड़ रुपये का प्रावधान भी कर दिया  है। दोनों गांवों के री-डेवलपमेंट प्लान में तेजी लाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने सूरजपुर के आसपास और कासना का जायजा लिया। सती निहालदे मंदिर व उसके आसपास के एरिया को देखा। सीईओ ने कासना स्थित एसटीपी के पीछे निहालदे मंदिर के पास बह रहे हवालिया नाला के किनारे रीवर फ्रंट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। सीईओ सिरसा एंट्री प्वाइंट तक गए। वहां ट्रकर्स पार्क के कामों का भी जायजा लिया। सूरजपुर-कासना रोड के किनारे ग्रीनरी को और अधिक विकसित करने के निर्देश दिए। वहीं, निरीक्षण के बाद सीईओ ने प्रोजेक्ट विभाग व ई एंड वाई टीम के साथ बैठक की और कंसल्टेंट का चयन जल्द कर डीपीआर तैयार कराने को कहा है। नरेंद्र भूषण ने दोनों गांवों के लिए 100 दिन के भीतर कंसल्टेंट का चयन करने, तीन माह में डीपीआर बनवाने और टेंडर प्रक्रिया पूरी कर एक साल के भीतर मौके पर काम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। 2025 तक इन दोनों को गांवों को विकसित करने का लक्ष्य किया है। निरीक्षण के दौरान जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव, कपिल सिंह, मनोज धारीवाल, राजीव कुमार व सुभाष चंद्र, प्रबंधक जितेंद्र यादव व वैभव नागर आदि मौजूद रहे। इसलिए बहुत खास हैं कासना व सूरजपुर सूरजपुर व कासना का एतिहासिक महत्व भी है। बताया जाता है कि कासना को मध्यकाल में राजा राव कासल ने बसाया था। प्राचीन किले का अवशेष अब भी है। सती निहालदे का मंदिर भी कासना में है। कासना में नौलखा बाग भी बहुत प्रसिद्ध हुआ था, जिसमें नौ लाख पेड़ थे। इसके कुछ हिस्से में मंदिर और उसके आसपास हरियाली अब भी है।  इसी तरह सूरजपुर को मध्यकाल में राजा सूरजमल ने बसाया था।गौतमबुद्ध नगर का मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) , विकास भवन, पुलिस कमिश्नर ऑफिस, जिला अदालत, जीएसटी कार्यालय आदि सूरजपुर कस्बे की जमीन पर ही बने हुए हैं। प्राचीन बराही मेला भी सूरजपुर में ही लगता है। लगभग दो किलोमीटर एरिया में इसकी बसावट है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News: जनता शैड्स ने किया सामूहिक फलाहार का आयोजन

WhatsApp Image 2022 04 08 at 5.44.28 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:17 AM
bookmark
Noida: नोएडा ।  जनता शैड्स एंटरप्रिन्योर ने सेक्टर-9 में सामूहिक फलाहार कार्यक्रम किया। इस फलाहार कार्यक्रम में  शामिल होने वाले कई नामों मे अध्यक्ष कृषि अनुसंधान परिषद कैप्टन विकास गुप्ता ,अध्यक्ष गन्ना संस्थान नवाब सिंह नागर, एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, सुनील गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष एनसीआर, उद्यमियों, प्रशासनिक अधिकारियों  एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित लगभग 500 लोगों ने सामूहिक फलाहार में शिरकत की। इस अवसर परजनता एंटरप्रिन्योर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रवीश दीक्षित  ,सोसायटी के महासचिव सतनारायण गोयल ,अशोक कुमार गेरा, संजय शर्मा,  चारुल दीक्षित, जय प्रकाश गर्ग, भूपिंदर कुमार, अमित, कैलाश गोयल, मुन्ना लाल गर्ग, कवंल ग्रोवर, अमित कथूरिया, एस एम गुप्ता, संजय गुप्ता, पंकज गोयल, राहुल बंसल, शकील अहमद,सुनील गुप्ता,सुधीर पोरवाल, धर्मपाल गोयल, सुनील अग्रवाल, संजय शर्मा,शांतनु मित्तल, मुन्ना लाल गर्ग, मनीष गुप्ता, भारती नेगी, आर के उप्रेती, दीपचंद बेनिवाल, राजीव गोयल,चन्द्रप्रकाश गौड़  सहित अन्य उधमी मौजूद थे।